Katihar

Jul 10 2023, 10:26

कटिहार में बड़ा हादसा : सावन के पहले सोमवारी को गंगा जल लाने के दौरान डुबे 6 लोग

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। आज सावन के पहले सोमवारी को गंगा स्नान कर गंगाजल लाने के दौरान 6 लोग काढ़ागोला गंगा घाट पर डूब गए। 

हालांकि स्थानीय लोगो के मदद से दो लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया पर चार लोग डूब गए। बाद मे चारो डूबे लोग को स्थानीय लोगो के मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है और एक का अस्पताल में इलाज जारी है। 

बरारी थाना क्षेत्र के इस घटना में गंगाजल लेने आए सभी लोग स्थानीय कोढ़ा और खेरिया के बताए जा रहे हैं। गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की पुष्टि की है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 09 2023, 18:33

जदयू युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे

कटिहार : जिले में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने जदयू युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए।

इस दौरान उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार के नीतियों पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहां कि जदयू युवा साथी 2024 में चुनाव से पहले लोगों के घर-घर तक जाकर नीतीश कुमार के विकास नीति से लोगों को अवगत करवाएंगे।

युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवा महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार के नीतियों को जनता की अदालत में बेनकाब करेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 08 2023, 17:29

कटिहार: व्यापारियों द्वारा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को सालमारी बाजार की कठिनाइयों से कराया गया अवगत

कटिहार: व्यापारियों द्वारा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को सालमारी बाजार बुलाकर सालों से बाजार वासियों को और रही कठिनाइयों से अवगत कराया जिसको लेकर बाजार वासियों को एक प्रमुख मांग पत्र बाजार के बीचो बीच सालों साल जलजमाव की समस्याओं से निदान हेतु सड़क एवं नाला निर्माण करने का मांग पत्र विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को दिया।

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर इस सड़क को बनाने को लेकर जल्द सभी प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया है।

विधान पार्षद ने बताया कि विभागीय द्वारा सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर जल्द इस सड़क और नाला का निर्माण कराने का आश्वासन लोगों को दिया है।

इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने विधान पार्षद को मांग पत्र देते हुए बताया कि आए दिन इस सड़क पर जाम तथा जलजमाव की समस्याओं से काफी ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को भी बाजार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Katihar

Jul 08 2023, 14:38

कटिहार: मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग

कटिहार: कुरसेला थानाक्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर बस स्टैंड के समीप मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग। दरअसल मैजिक पिकअप वैन पर सवार होकर तकरीबन एक दर्जन महिला पुरुष काँवरिया कटिहार से देवघर जा रहे थे इसी क्रम में कुरसेला चौक के समीप पिकअप वैन के इंजन से धुआं निकलने लगा । 

पिकअप वैन चालक ने आनन फानन में वैन को रोककर सभी काँवरिया को उतारा गया । वहीं गाड़ी से तेज धुआं निकलता देख बस स्टैंड में मौजूद लोग आग बुझाने दौर परे । वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी । 

कुरसेला पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में मौजूद मिनी दमकल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वैन के इंजन में लगे आग को बुझाया गया । 

गौरतलब है कि कुरसेला पुलिस के फौरन घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने के कारण इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुआ।

Katihar

Jul 06 2023, 21:23

नहर में नहाने के दौरान 3 बच्चो की डूबकर हुई मौत

कटिहार में 3 बच्चे की डूबकर मौत, बरारी थाना क्षेत्र के दो और फलका थाना क्षेत्र से एक बच्चे की मौत। बरारी विधायक विजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो बच्चे की मौत की किया पुष्टि, घटना के बारे में बताया जा रहा है

 कि फलका थाना क्षेत्र से एक बच्चा नहर में नहाने के दौरान डूब गया जिससे उसकी मौत हो गया, वही बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही टोला में बरण्डी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हुआ है

 फिलहाल तीन बच्चे की मौत से पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है।

Katihar

Jul 05 2023, 18:58

राजद ने मनाया 27 वा स्थापना दिवस, केक काटकर मनाया जश्न

कटिहार – राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना के आज 27 साल पूरे हो गये। इस मौके पर कटिहार शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम जिला के तमाम नेताओं ने भाग लेते हैं इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया। 

कटिहार राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है और पार्टी के संस्थापक लालू यादव ने जिस तरह राजनीति में सामाजिक न्याय को तब्बोज दिया है,आम लोग उसकी मुरीद है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 04 2023, 17:21

कटिहार: एक शख्स को सांप काटने पर पीड़ित के साथ सांप को भी पहुंचाया गया सदर अस्पताल


कटिहार: एक शख्स को सांप काटने के बाद पीड़ित के परिजन पीड़ित के साथ साथ घड़ा में लाल कपड़ा से बांध कर साप को भी लेकर कटिहार सदर अस्पताल पहुँच गया।

मनसाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर बंदर टोला के इस मामले में बताया जा रहा है की मोहम्द सोहराब के भागना मोहम्द मोती को जलावन उतारने के समय साप डस लिया, इस बीच लोगों ने जहरीला सांप को पकड़ लिया और हरिया में लाल कपड़ा से बांध कर सांप को भी अस्पताल ले आया।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर को इलाज में कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए उन लोगों ने यह तरीका अपनाया है फिलहाल इलाज के बाद मोहम्मद मोती खतरे से बाहर है उधर सदर अस्पताल में इस तरह से घड़ा में सांप को बांधकर ले आने की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है।

Katihar

Jul 01 2023, 17:00

कटिहार: बाढ़ एवं सुखाड़ से बचाव को लेकर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई समीक्षात्मक बैठक

कटिहार: बाढ़ एवं सुखाड़ से बचाव को लेकर आज विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक की गई। 

इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए तथा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बाढ़ से बचाव को लेकर के कई निर्देश भी दिए। समीक्षात्मक बैठक के बाद जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि जिले में 270 किलोमीटर तटबन्ध है। 

और सभी तटबंध की सुदृढ़ीकरण के लिए कई पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी किया गया है। जो तटबन्ध के सुदृढ़ीकरण पर नजर भी बनाएं हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिये लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Katihar

Jul 01 2023, 13:16

जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश पर कई विभाग के अधिकारी द्वारा विद्यालयों का किया निरीक्षण

 

बिहार सरकार के आदेश के बाद जिला स्तर पर विद्यालय में शिक्षा विभाग के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश पर कई विभाग के अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं, 

इस निरीक्षण में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के समय पर स्कूल आने और जाने के साथ-साथ विद्यालय में साफ सफाई, मध्यान भोजन और पेय जल जैसे विषय पर खास ध्यान रखा जा रहा है, बड़ी बात यह है 

पहली बार विभाग के अधिकारी कक्षा तक पहुंच कर बच्चों से पठन-पाठन की स्थिति पर जानकारी लेते हैं दिख रहे हैं, साथ ही क्लास रूम में पहुंच कर उपस्थित शिक्षक से विभाग द्वारा जारी किये गये कागज में हस्ताक्षर ले रहे हैं।

 विद्यालय के शिक्षक भी सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे है, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा कॉलोनी में कटिहार बीओ द्वारा निरीक्षण पर एक खास रिपोर्ट।

Katihar

Jun 30 2023, 11:14

कटिहार में वाहन चालक से लूट, विरोध करने पर मारी गोली

कटिहार : जिले में वाहन चालक को गोली मारकर रुपया और मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। 

बरारी थाना क्षेत्र के डूमर मरघीया बांध के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरारी थाना क्षेत्र के ही उचला रविदास टोला के रहने वाले कपिल देव चौधरी पिकअप वाहन लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मोबाइल और नगद रुपया लूट लिया।  

फिलहाल घायल कपिल देव का प्रारंभिक इलाज समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई हैं।

कटिहार से श्याम