राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव का तंज, कहा-विकास के नाम पर अपना और दल का हो रहा विकास

मिर्जापुर- जिले में विकास के नाम पर विकास तो हो रहा है लेकिन अपना और दल का। कभी विश्व की मंडी रहा जिला आज उपेक्षा के चलते बेकारी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। ये विचार राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने नीवी गहरवार गांव में कैनाल हनुमान मंदिर पर आयोजित जनसभा में व्यक्त किया ।

मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में नेतृत्व का अभाव दिखाकर बाहर से नेताओं को थोपा जा रहा है। जो जिले के इतिहास भूगोल तक नहीं जानते। जिसे जनपद की सोंधी माटी से लगाव नहीं है। वह क्या करेंगे। जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।

जिले का एक ब्लॉक छानबे अपनी मेहनत और खेती की बदौलत दलहन पैदा करता था। बाजार में छनवर का चना मशहूर था। जो आज बाजार से सिमटता गया। गंगा किनारे होने के बावजूद सिंचाई के अभाव में खेती बर्बाद होती गई। उपेक्षा के चलते विकास की पटरी से उतर चुके छानबे की दुर्दशा पर लोगों ने चिंता जताया।

श्रीवास्तव ने कहा कि जिले को सराय बना दिया गया था। जिले का प्रतिनिधि गैर जनपद के लोगों को बनाया जा रहा है। जो जनपद और जनता की उपेक्षा कर रहे है। छोटी छोटी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।जिसे लेकर जनता में आक्रोशित व्याप्त हैं।

जनसभा में संतोषधर दुबे, पूर्व प्रधान शशिकांत पांडेय, विजय कुमार मिश्रा, अनिल सिंह, राजू सोनी, अमर बहादुर यादव, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, इंद्रेश पांडेय, कलावती दूबे, रविशंकर साहू, डा. विशाल खत्री, विवेक सिंह , संदीप पटेल, पुनीत पटेल, बबलू यादव, अनिल गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अंबुज, मनोज दमकल, धवल पांडेय, लकी यादव, पंकज दुबे, वीरेंद्र सिंह एवं दिव्यांशु समेत तमाम लोग उपस्थित थे। जनसभा की अध्यक्षता स्वामी श्री अवधेश दास त्यागी एवं विजय मिश्र ने किया।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, साढ़े आठ हजार रुपए खाते से गायब

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाने के अंतर्गत बबुरा रघुनाथ सिंह के मौजा चंद्रगढ़ मुडेल निवासी दीनानाथ शर्मा के मोबाइल पर 2.30 पर मोबाइल में वीडियो कॉल आया। एक लड़की बात करने लगी और करीब 2 सेकेंड बात करने के बाद फोन काट दिया। उसके बाद 5 मीनट ही बीते होंगे की फिर एक मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसका नंबर 9126 159004 है। ये भी वीडियो कॉल था। फोन पर एक व्यक्ति पुलिस के वर्दी में था और अपने आप को सीबीआई ऑफिसर बताते हुए कहा की तुम्हारे खिलाफ किसी लड़की ने ऑनलाइन एफआईआर की है।

पुलिस बना व्यक्ति धमकी देने लगा की पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दूंगा। 8500 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा। जिसके बाद बिना किसी आरोप के जेल जाने के डर की वजह से खाता संख्या 7520 400 729 में 8500 रूपये ट्रांसफर कर दिए।

उसके बाद उसी नंबर पर फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। जिसके बाद ऑनलाइन ठगी का शिकार हु शख्स ने ड्रमंडगंज थाने में इसकी शिकायत की। जिसके बाद थाना इंचार्ज ने साइबर सेल जाने का सलाह दी।

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे श्रमिक की मौत ,परिजनों मे कोहराम*


मिर्जापुर। मड़िहान

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कलवारी माफी के पुरवा गुरुदेवनगर स्थित मठ के खेत में काम कर रहे 35 वर्षीय श्रमिक राकेश पुत्र सुखई की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

दोपहर के समय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश में तेज गरज चमक के साथ हुए वज्रपात में युवक की मौत जबकि अन्य श्रमिक मामूली रूप से झुलस गए। काम की देखरेख कर रहे मठ के प्रेमा बाबा भी अकाशीय बिजली की चपेट में आ गए ।

ग्रामीणों ने बताया कि मठ के जमीन पर धान की रोपाई के लिए श्रमिक खेत की मेड़ बंदी कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजन श्रमिकों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान ले गए जहां श्रमिक राकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल भरतराम मौर्य ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है जिसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रेषित की गयी है देवीय आपदा में मृत युवक के परिजनों को मुआवजा मिल सके ।इस संबंध में थाना प्रभारी मड़िहान शैलेश कुमार राय ने बताया कि अकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिससे आर्थिक सहायता दिलवाया जा सके।

*देवरानी के साथ छेड़खानी व मारपीट करने वाले जेठ के खिलाफ महिला ने दी तहरीर*


मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई तहरीर में बताया कि सुबह घर के अंदर अकेली देवरानी को देखकर जेठ दरवाजा बंद कर छेडख़ानी करने व दुष्कर्म करने का प्रयास किया कि देवरानी के शोर मचाने पर घर के पीछे कूड़ा करकट फेंकने के लिए मैं दौड़ कर और जेठ के हरकत को देखकर देवरानी को छूड़ाने का प्रयास किया तो जेठ गुस्सा में आकर मुझे व देवरानी को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे ।

जिससे मेरे सिर व पेट में चोट लगने से सिर फट गया और पेट में चोट लगने से पेट में आठ माह का बच्चा चल फिर नही रहा है।मुझे डर है कि मेरे पेट में पल रहा बच्चा भी तो नही गड़बड़ा गया है।तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

*मिर्जापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*


मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक की शुक्रवार की भोर में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मड़िहान पुलिस पंचायत नामा की कार्यवाई करने में जुट गई है।

बेदौली गांव निवासी रामलाल का पुत्र सुदर्शन 30 वर्ष गुरुवार को अपने घर पर था कि इसी बीच वह दोपहर में गांव में गया था जहां से दावत पूरी करने के बाद घर लौटा था और रात में अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद स्वजनों के द्वारा निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया जहां चिकित्सक डॉ राधेश्याम वर्मा के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि मृतक व उसकी पत्नी ने गुरुवार को खाना भी नहीं खाया था घर में पत्नी निर्मला के अलावा दो बेटा व एक बेटी है।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

*98 करोड़ के अनुमानित बजट से होगा नगर का सर्वांगीण विकास*


मिर्जापुर ।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी गुरुवार की सुबह लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पहुँचे।जहां नपाध्यक्ष ने समस्त सभासदों एवं पालिका के अधिकारियों के साथ बजट की पहली बैठक की।

इस बैठक में अधिशासी अधिकारी ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश करते हुए अनुमानित 98,71,10000 करोड़ का बजट पेश किया।जिसे पालिका के समस्त सभासदों से सर्वसम्मति से पास किया।इस बजट में पालिका के आय को बढ़ाते हुये सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य दिया गया है।गृहकर,जलकल,अनुज्ञा विभाग,जलमूल्य,15वे वित्त का लक्ष्य निर्धारित किया गया।इसी तरह सभी विभागों के वार्षिक आय की समीक्षा की गयी।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट से सड़क निर्माण,नाली निर्माण,पार्को,चौराहों,नगर पालिका के अधिष्ठान सहित जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दे पर व्यय किया जायेगा।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि पालिका की कमान संभालने के बाद आज बजट की पहली बैठक की गई है।बैठक में पेश किए बजट को सभी सभासदों ने एकमत होकर इस पर मुहर लगाई है।इस 2023-24 के अनुमानित बजट से मीरजापुर नगर के विकास को कराया जायेगा।नगर में जहा भी सड़के और गलियां क्षतिग्रस्त है उनका निर्माण कराया जायेगा।नगर के चौराहों का सुंदरीकरण के साथ रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।जनता से सरोकार रखने वाली समस्याओं एवं उनसे जुड़े तमामं विकास कार्यो को भी इस बजट के माध्यम से कराया जायेगा।

ट्रिपल इंजन की सरकार में मीरजापुर विकास की ओर अग्रसर होगा।इस मौके पर सभी वार्डो के सभासद,ईओ सहित पालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों मचा कोहराम*


ड्रमंड गंज हलिया, मिर्जापुर।

स्थानीय थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासी 34 वर्षीय लालजी कोल बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे के करीब महुआ के पेड़ नीचे बैठा हुआ था कि उसी दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बसुहरा गांव निवासी लालजी कोल नहाने के बाद घर से करीब सौ मीटर दूर महुआ के पेड़ के नीचे बीड़ी पीने के लिए बैठ गया तभी आसमान में घने बादल छा गए और बिना बूंदाबांदी के गरज चमक शुरू हो गई । अचानक महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी । जिसकी चपेट आने से युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली की आवाज सुनकर मृतक का भाई विजई कोल महुआ के पेड़ के नीचे भाई को देखने के लिए गया तो भाई मृत पड़ा हुआ था ।

भाई को मृत देख कर विजई कोल दहाड़े मारकर शव को लिपट कर रोने लगा। युवक की मौत की खबर सुनते ही महुआ के पेड़ के नीचे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान राम आसरे ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घटना की सूचना हलिया पुलिस को दी । सूचना पर पहुंचे एसआई बाली मौर्य ने घटना की जांच पड़ताल कर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत युवक के बड़े भाई विजई कोल तथा ग्रामीणों ने बताया कि लालजी बीड़ी पीते हुए महुआ पेड़ के नीचे हवा लेने के लिए बैठा था कि आसमान में अचानक बादल घिर आए और गरज चमक होने लगी उसी दौरान महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से लालजी की मौत हो गई।

मृतक अविवाहित और दो भाइयों में छोटा था मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता था। दस वर्ष पूर्व माता- पिता की मौत हो गयी है।इस संबंध में एसआई बाली मौर्य ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत होने के बाद घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*कार्य में लापरवाही पर चार सचिवों के खिलाफ कार्रवाई*


मिर्जापुर। बीडीओ लालगंज नें सरकारी कार्य में लापरवाही के आरोप में गुरुवार को चार ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई किया है।सभी पंचायत सचिवो से स्पष्टीकरण की मांग के साथ एक दिन का वेतन अदेय करने के लिए सीडीओ को संस्तुति किया।

लालगंज के खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव नें सरकारी कार्यो की समीक्षा में पंचायत सचिव सुनील चतुर्वेद, जगदीश सिंह, कैलाश विंद , शिवाकांत सेठ के खिलाफ सरकारी कार्य में उदासीनता बर्तने के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग के साथ, एक दिन का वेतन अदेय करने की सीडीओ को संस्तुति की है।

*प्रताड़ना के सदमे से अधेड़ की हुई मौत परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप*


मिर्जापुर। जिले के लालगंज कोतवाली के रामपुर ठाकुर दयाल गांव निवासी राजकुमार सरोज 60 वर्ष पुत्र हलबल सरोज की मौत परिजनों में गहरा आक्रोश है परिजनों ने पुलिसिया उत्पीड़न के चलते मौत को कारण बताया है।

वही क्षेत्राधिकारी लालगंज का कहना है कि पुलिस ने उत्पीड़न नहीं किया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मुद्दे पर कुछ कहा जा सकता है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार जून 2023 को सुबह तकरीबन 9 बजे राजकुमार सरोज के (जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र एवं बयान के आधार पर) दरवाजे के सामने झलरा देवी पत्नी स्वर्गीय सखरज, शकुंतला देवी पत्नी थुकावन उर्फ गौतम सरोज तथा खेत्तल पुत्र स्वर्गीय सखरज फावड़ा, डंडा तथा खुरपी लेकर उनके दरवाजे के सामने खोदना शुरू कर दिए थे।

मना करने पर लड़ाई झगड़ा, मारपीट के साथ ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिए थे। बीच बचाव के लिए पहुंची राजकुमार की बहू बबीता एवं उनकी पत्नी रामादेवी को भी विपक्षी मिलकर मारने पीटने लगे थे। बीच बचाव करने एवं समझाने बुझाने के बावजूद भी पीछे हटने के बजाए ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिए थे जिसकी सूचना 112 नंबर पर देकर पुलिस को बुलाया गया सूचना पर मौके पर पहुंची प्यार भी पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी प्रकार समझा बुझा दिया था मौखिक तौर पर पुलिस समझौता करा कर चली गई थी। इसके बाद भी विपक्षी मारपीट पर आमादा थे जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित परिवार दुबार एवं लहंगपुर चौकी पर जा कर शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाया आरोप है कि शिकायत पर कार्रवाई के बजाय राजकुमार और उनके बेटों को पुलिस चौकी पर बैठा लिया गया।

आरोप है कि चौकी इंचार्ज लहंगपुर द्वारा ₹10 हजार की व्यवस्था करके तुरंत देने की डिमांड रखी गई कहा गया कि "10 हजार दे दोगे तो तुम्हारा मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा और तुम लोगों का चालान भी नहीं किया जाएगा।"इस बीच 2 दिनों तक चौकी में बैठाए भी रखा गया किसी अपराध के, उनका चालान कर दिया गया। उप जिलाधिकारी मड़िहान के कोर्ट से मुचलका पर छोड़े जाने के बाद मार की हालत बिगड़ने लगी थी।

मंगलवार 4 जुलाई 2023 को पुनः उपजिलाधिकारी मड़िहान के कोर्ट में जमानत कराते समय राजकुमार की हालत बिगड़ गई थी आरोप है कि इस दौरान लगातार लालगंज थाना से बराबर मोबाइल नंबर 9454404013 पर मोबाइल नंबर 0435399137 पर थाना पर आने के लिए धमकी भरा कॉल आने लगा था। जिससे राजकुमार और उनके बेटे और भी घबरा गए थे। आरोप है कि हालत बिगड़ने के बाद रामकुमार को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उनकी स्थिति बिगड़ती देख उन्हें मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

राजकुमार की मौत से गांव सहित परिवार में हड़कंप मच गया है। परिजन जहां पूरी तरह से पुलिस को आरोपित कर रहे हैं, तो वही गांव के लोग भी दबी जुबान कहते हैं कि "यदि पुलिस ने जरा भी सूझबूझ से फैसला लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की होती तो राजकुमार आज जिंदा होता और इतना बड़ा बखेड़ा भी ना खड़ा होता। लेकिन नहीं पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष को ही थाने में बिठा कर आर्थिक, मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने का जो कार्य किया है वह कहीं ना कहीं से राजकुमार के मौत का कारण बना है।

मृतक राजकुमार के बेटे राजदेव का आरोप है कि "पुलिस कस्टडी में बिठाए जाने के साथ ही बार-बार रुपयों की डिमांड और जीवन तबाह कर देने की धमकियों से बाबूजी गहरे सदमे में चले गए थे जो उनके मौत का कारण बन गया है। इसके लिए पूरी तरह से लहंगपुर चौकी प्रभारी एवं लालगंज थाना प्रभारी जिम्मेदार हैं। उन्होंने जिस मोबाइल नंबर से लगातार जिस मोबाइल नंबर पर रुपयों की डिमांड की बात कही जा रही थी फोन आ रहे थे उसकी भी जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कॉल रिकॉर्ड से खुद सत्यता सामने आ जाएगी।

*होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या कर फेकी गई लाश बरामद, मची सनसनी*


अहरौरा, मिर्जापुर। क्षेत्र के एकली गांव निवासी होमगार्ड अमरेश चंद्र का 20 वर्षीय पुत्र विकास का हत्या कर फेंका गया शव बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास बरामद हुआ है।

 युवक की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थे। मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ अनिल कुमार पांडे,फॉरेंसिक, डाग स्क्वायड, एसओजी, स्वाट टीम, अदलहाट व मड़िहान व अहरौरा थाने की फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता अमरेश चंद्र की तहरीर पर पुलिस तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर जांच में जुटी हुई है।

 मृतक के पिता अमरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बीस वर्षीय पुत्र विकास मंगलवार की रात आठ के लगभग घर से सोनपुर गांव में स्थित आटा चक्की के पास गया हुआ था। इसके बाद वह रात में घर नही पहुंचा। बुधवार की सुबह नौ बजे ग्रामीणों द्वारा पता चला कि हनुमान मंदिर के पास सोनेलाल के मकान के बाहर उसके बेटे का शव जमीन पर पड़ा है। 

सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गया और बेटे का शव देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विजय, दिनेश व निरहू नाम पता अज्ञात ने मिलकर उसके बेटे की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दिया। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने पुलिस उच्चाधिकारियों से जल्द खुलासे की मांग किया है।

प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

घर दरवाजा खुला छोड़ भागे आरोपी

बीस वर्षीय युवक का शव जिस घर के बाहर बरामद किया गया उस घर का दरवाज़ा भी बंद नहीं कर पाए और आरोपी हत्या के बाद वहा से भाग निकले। घटनास्थल पर बिखरे हुए बर्तन, रोटी, मुर्गा के पंख, सील पर पड़े हुए मसाला, ख़ाली पड़ी देशी शराब की शीशी देख अनुमान लगाया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौके पर मुर्गा शराब की पार्टी रही थी और उसके बाद किसी बात का अनबन होने पर युवक की हत्या कर दी गई। 

आशनाई के शक को पुलिस मान रही है आधार

 युवक की हत्या की जांच टीम की सुई बार बार आशनाई प्रकरण को लेकर रुक जा रही है। पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल को खंगाल रही है। जिसकी मदद से पुलिस जल्द ही खुलासे के करीब पहुंच जाएगी। दूसरी ओर डाग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से घूमते हुए घर के दोनो कमरों में व विपरित दिशा की ओर निर्जन स्थान पर जाकर रुक रहा था।

 जिससे प्रतीत हो रहा था कि मृतक युवक पहले वहा पर गया था और उसके बाद कई लोगो ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

सनसनी खेज वारदात की खुलासे में सभी विंग्स जुटे

 बीस वर्षीय युवक विकास चंद्र की घर से एक किलोमीटर दूर स्थित हनुमान मंदिर के पास लाठी डंडों से हमला कर हत्यारो द्वारा सनसनी फैला दी गई। सनसनीखेज वारदात घटित होने पर एसपी संतोष मिश्रा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस, स्वाट, एसओजी, फारेंसिक सहित अन्य टीमों को खुलासे के लिए लगा दिया जिससे एक भी पहलू छूट नहीं पाए, और हत्या का खुलासा सटीक तरीके से जल्द से जल्द किया जा सके।