डीएसपी ने लंबित मामले का किया रिव्यू ,अधिकारियों से हर वक्त रहें चौकस रह फरार आरोपितों के धर पकड़ तेज करने का दिया निर्देश
नालंदा : सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने रविवार को कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि क्राइम मीटिंग के बाद एसपी के निर्देश को निचले स्तर के अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाता है । इस कारण अनुसंधान के लिए कई कांड अधिकारियों के पास लंबित रह जाता है । इनकी समीक्षा कर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
समय पर कांडों का निष्पादन नहीं करने वाले अधिकारी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। बढ़ रहे बाइक चोरी व गृहभेदन के दौरान सूचना मिलने पर अधिकारियों को तत्पर रहकर कार्रवाई करनी चाहिए।
कहा कि कार्रवाई से पुलिस के प्रति आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा। शराब और अवैध बालू कारोबार पर भी नकेल कसें और सूचना तंत्र को निचले स्तर से मजबूत करें। हो सके तो गांव के लोगों के साथ बैठक कर शराब से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करें ।
बैठक में बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौजूद थे ।
नालंदा से राज
Jul 09 2023, 15:38