राजधानी लखनऊ में राह चलती महिलाओं से लूट व स्नैचिंग करने वाले तीन गिरफ्तार


लखनऊ- राजधानी लखनऊ में राहगीरों, बुजुर्गो व महिलाओं से लूट व स्नैचिंग करने वाले तीन लुटेरे को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार है। इन के पास से पुलिस ने लूटी पांच चेन, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह सफलता थाना गोमतीनगर, थाना गोमतीनगर विस्तार व क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त टीम के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया है। इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि यह लुटेरे मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते थे, साथ ही हमेशा मास्क लगाकर चलते थे।

शांतिनगर सरोजनीनगर में रहकर घटना को देते थे अंजाम

पुलिस उप आयुक्त पूर्वी, हृदेश कुमार व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्व, सय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर, स्वाति चौधरी ने संयुक्त रूप से घटना का खुलासा किया। बताया कि लखनऊ में लूट व चेन स्नैचिंग करने वाला लुटेरा राहुल रावत उर्फ टाइगर पुत्र गजोधर निवासी बस्तौली आम्रपाली निकट वरदानी इण्टर कालेज बी ब्लाक इन्दिरानगर थाना गाजीपुर हालपता शान्ति नगर थाना सरोजनीनगर उम्र 29 वर्ष, ध्रुबा बैरागी उर्फ डाक्टर पुत्र महाराज बैरागी निवासी ग्राम छतिया थाना बमनगोला जनपद मालदा पश्चिम बंगाल हालपता शान्ति नगर थाना सरोजनी नगर उम्र 27 वर्ष, अंश कश्यप पुत्र वीरेन्द्र कश्यप निवासी शान्ति नगर निकट सेंट थामस स्कूल थाना सरोजनीनगर वर्ष मूलपता- ग्राम पक्खरपुर थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

पहले करते थे रेकी फिर करते से चेन स्नैचिंग

अभियुक्त राहुल रावत द्वारा साथी बदल-बदल कर गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, पीजीआई, आशियाना क्षेत्र के आस पास के कालोनियो में हेलमेट व मास्क लगाकर, आभूषण पहन कर जाने वाले महिलाओं की रेकी करता था तथा जब महिलाएं सुनसान स्थानों की तरफ जाती है तब अपने साथियों को बुलाकर चेन स्नैचिंग कर लेते थे। अपराध के लिए घटनास्थल पर गाड़ियों की नम्बर प्लेट खोलकर निकाल देते है तथा बिना नम्बर प्लेट के मोटर साइकिल का प्रयोग करते हुए स्नैचिंग की घटना के बाद नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। जिस कारण पकड़ में नहीं आते है और अपनी पहचान छिपाये रखते है।

इनके द्वारा इन क्षेत्रों की गई थी वारदात

इनके द्वारा थाना गोमतीनगर क्षेत्र में 10 मई को अभियुक्तों द्वारा विराटमार्केट गोमतीनगर लखनऊ से शीलम सिंह पत्नी समर सिंह निवासी विराटमार्केट गोमतीनगर के गले का चेन पीछे से खींच कर भाग गये थे । एक जुलाई को शालिनी सिंह निवासिनी विरामखण्ड 5 गोमतीनगर शाम पांच बजे मोहल्ले में सुन्दर पाठ के लिए निकली थी कि अभियुक्तों द्वारा पीछे से आकर पीड़िता के गले से चेन स्नैचिंग की गयी । अप्रैल के महीने रात के समय में ग्वारी पुल पर एक व्यक्ति से 15,000 रूपये व यह मोबाइल स्नैचिंग की गयी। एक महीने पहले भरवारा क्रासिंग से आगे खरगापुर में एक महिला से चेन स्नैचिंग की गयी। इन सभी मामलों मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई थी। टीम लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और लोकेशन के आधार पर इनकी तलाश कर रही थी।

राह चलती महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना

अभियुक्तों द्वारा बाइक द्वारा बिना नम्बर प्लेट लगाये क्षेत्र में घूम-घूम कर थाना क्षेत्र गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, पीजीआई, आशियाना क्षेत्रों में राह चलते महिलाओं से मोबाइल व चैन स्नैचिंग किया गया है। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर मोबाइल व चेन स्नैचिंग के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त राहुल रावत उर्फ टाइगर के पास से दो अदद पीली धातु की चेन व एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो, ध्रुबा बैरागी उर्फ डाक्टर के पास दो चेन पीली धातु, अंश कश्यप के पास से एक चेन पीली धातु व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद हुआ। अभियुक्त राहुल रावत का पूर्व में भी लूट/ स्नैचिंग से सम्बन्धित आपराधिक इतिहास भी है।

कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र सौंपा


लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 9 वर्षां में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के प्रति नई जागरूकता उत्पन्न हुई है। खेलकूद की गतिविधियों के प्रति युवाओं में नया जज्बा देखने को मिल रहा है। खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेण्ट एवं सांसद खेल प्रतियोगिताओं ने देश में खेलों के क्षेत्र में नई क्रान्ति की है। इनसे देश में स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ हुई है और सभी होनहार युवा खिलाड़ियों को नया मंच भी मिला है। इसी से प्रेरित होकर आज उत्तर प्रदेश सरकार 227 प्रतिभाशाली तथा कुशल खिलाड़ियों को प्रदेश पुलिस बल तथा प्रशासन का हिस्सा बना रही है।

सीएम योगी ने 41 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 41 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कुश्ती खिलाड़ी सुश्री दिव्या काकरान को भी नायब तहसीलदार के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

सीएम ने नवचयनित आरक्षियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने सभी नवचयनित आरक्षियां को बधाई देते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी के लिए अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही, खेल की तैयारी करना तथा स्वयं को फिट रखना बहुत कठिन होता है। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य है। एक खिलाड़ी स्वयं अपने लिए नहीं खेलता, बल्कि खेल में अच्छे प्रदर्शन से खिलाड़ी के गांव, मोहल्ले, जनपद, प्रदेश तथा देश का नाम भी रोशन होता है।

यूपी पुलिस बल में खिलाड़ियों की सबसे बड़ी नियुक्ति

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति का अवसर देने के लिए मांग की जाती थी। राज्य सरकार ने कार्मिक विभाग के शासनादेश में संशोधन के माध्यम से कुशल खिलाड़ियों की विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया को आसान बनाया है। यह उत्तर प्रदेश पुलिस बल में खिलाड़ियों की सबसे बड़ी नियुक्ति है, जिसमें एक साथ 227 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। कुल 479 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, इनमें से 227 का वेरिफिकेशन हो चुका है, जिन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। इनमें 137 पुरुष तथा 90 महिलाएं हैं।

प्रदेश में एक स्वस्थ माहौल बना है: सीएम

पूर्व में ललित उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक तथा विजय यादव को नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। आज सुश्री दिव्या काकरान को नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक स्वस्थ माहौल बना है। यह समाज को भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है। समाज के अच्छे भविष्य के लिए अपने अतीत की धरोहर पर गौरव की अनुभूति करने, अपने वर्तमान के प्रति सजग रहकर उसे प्रोत्साहित करने तथा लोगों को उचित मंच प्रदान करने की आवश्यकता होती है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आज यहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

चयनित खिलाड़ियों में से 304 पुरुष तथा 175 महिलाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 479 चयनित खिलाड़ियों में से 304 पुरुष तथा 175 महिलाएं हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत स्थानों से कहीं अधिक उन्होंने सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों में 51 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 41 ने रजत पदक तथा 61 ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों में 01 स्वर्ण पदक, 03 रजत पदक तथा 07 कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हैं। चयनित अभ्यर्थियों में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी भी हैं। इनमें उत्तर प्रदेश से 371, हरियाणा से 39, पंजाब से 11, मध्य प्रदेश से 12, उत्तराखण्ड से 13, दिल्ली से 13, राजस्थान से 07, गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा तथा बिहार से 02-02, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा केरल से 01-01 खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है।

ओपन जिम के स्थापना कार्यक्रम को बढ़ाया जा रहा आगे-सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेल अवस्थापना सुविधाओं के लिए अच्छे प्रयास प्रारम्भ किये गये हैं। हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान, विकास खण्ड स्तर पर मिनी स्टेडियम तथा समस्त जनपदों में स्टेडियम के निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में ओपन जिम की स्थापना के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दल का गठन कर उन्हें अब तक 65 हजार स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न खेलों से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इन्हें डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय उपलब्ध कराया जा रहा है।

ओलम्पिक गेम के लिए पुरस्कार की गई है व्यवस्था-सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने टोक्यो ओलम्पिक के पदक विजेताओं तथा प्रदेश के प्रतिभागी खिलाड़ियों को राजधानी लखनऊ में तथा टोक्यो पैरालम्पिक के प्रतिभागी और पदक विजेता खिलाड़ियों को मेरठ में नकद धनराशि से सम्मानित किया। प्रदेश सरकार द्वारा ओलम्पिक गेम्स (एकल वर्ग) में स्वर्ण पदक पर 06 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 04 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर 02 करोड़ रुपये के पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है। ओलम्पिक गेम्स (टीम गेम्स) में स्वर्ण पदक पर 03 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 02 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर 01 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

खिलाड़ियों को पुरस्कार से किया जा रहा सम्मानित

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक पर 03 करोड़ रुपये, रजत पदक पर डेढ़ करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जाते हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स अथवा विश्वकप से जुड़ी प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक पर डेढ़ करोड़ रुपये, रजत पदक पर 75 लाख रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर 50 लाख रुपये का पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। इसी प्रकार सेफ गेम्स के एकल वर्ग तथा टीम गेम्स वर्ग में पदक जीतने पर प्रदेश सरकार की ओर पुरस्कार राशि उपलब्ध करायी जाती है। ओलम्पिक गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रतिभाग किये जाने पर प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 लाख रुपये और कॉमनवेल्थ गेम्स तथा एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 05-05 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

अनुशासन के बिना व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर सकता-सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुशासन के बिना व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। वही खिलाड़ी सबसे अच्छा होता है, जो अनुशासित होता है। टीम गेम्स में आपसी समन्वय तथा संवाद से हम विपक्षी पर जीत हासिल कर सकते हैं। आप सभी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। आप अपने खेलकूद को जारी रखते हुए पुलिस बल में इन गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। जहां भी आपको जिम्मेदारी दी जाए, वहां खेल के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाएं, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस खेल स्पर्धाओं में देश में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके। यह हमारे नये खिलाड़ियां को प्रोत्साहित करेगा और आने वाले समय में उन्हें भी पुलिस बल का हिस्सा बनने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी खिलाड़ी अपने खेल से न सिर्फ अपना, बल्कि प्रदेश, देश तथा पुलिस बल का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।

लोगों में खेलों के प्रति बढ़ी जागरूकता- ब्रजेश पाठक

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में खेलों को व्यवस्थित रूप से स्थापित करते हुए खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य किये जा रहे हैं। लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

आने वाले समय में उत्तर प्रदेश खेलों का हब बनेगा- गिरीश चन्द्र यादव

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने तथा उनका मार्ग प्रशस्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं। नीति निर्माण के माध्यम से खेलों के प्रोत्साहन एवं खिलाड़ियों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश खेलों का हब बनेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा, स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

*इंटर लाकिंग में घटिया सामग्री ईट के प्रयोग का ग्रामीणों ने लगाया आरोप*


 संतोष मिश्रा

 बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर नगर पंचायत में जूनियर हाईस्कूल के बगल से लगभग एक किलोमीटर का खडंजा मार्ग पर इंटर लाकिंग नगर पंचायत बूढ़नपुर से लगाई जा रही है। नगर पंचायत वासियो का आरोप है कि इंटर लाकिंग में घटिया सामग्री ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंटर लॉकिंग जहा बन रही है। नीचे गिट्टी तक नहीं डाली जा रही है। जिससे यह इंटर लॉकिंग लंबे समय तक चलती रहे।

इसी नगर पंचायत के निवासी धर्म मणि पांडे ने बताया कि इतने घटिया किस्म के ईट का निर्माण कराया जा रहा है। जो बनने के एक ही साल में खराब हो जाएगा। खड़जे के ऊपर से ही दीवाल जोड़ी जा रही है। जो घटिया किस्म के मैटेरियल से कराया जा रहा है। जो एक वर्ष तक नहीं चल पाएगा। पूर्व ग्राम प्रधान कोयलसा प्रतिनिधि रमेश कुमार सोनकर ने बताया कि मेरे द्वारा खड़ंजा निर्माण मेरी प्रधानी कार्यकाल वर्ष 2017 में कराया गया था। उसी खड़ंजे मार्ग पर निर्माण कार्य करके ठिकेदार द्वारा लीपापोती की जा रही है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी से शिकायत नगर पंचायत वासियो द्वारा की गई थी इस संबंध में उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर जूनियर इंजीनियर से रिपोर्ट मांगी थी।इस संबंध में जूनियर इंजीनियर के जावेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा इंटरलॉकिंग की जांच की गई जिसमें घटिया निर्माण की बात सत्य पाई गई मेरे द्वारा रिपोर्ट संबंधित विभाग को दे दी गई है ।इस संबंध में नगर पंचायत वासियों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरह आकृष्ट कराया है अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

*आजमगढ़ : पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की मनायी गयी 45 वीं पुण्यतिथि, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे मौजूद*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार में अजय अखिलेश यादव के आवास पर शनिवार को शाम को 4 बजे आजमगढ़ के पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की 45 पुण्यतिथि मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा मौजूद रहे । 

 पूर्व सांसद स्व राम हरख सिंह यादव के 45वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । प्रदेश के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद स्व राम हरख सिंह यादव ने अधिवक्ता रहते हुए राजनीति की शुरुआत किया था । आजमगढ़ के लोकसभा सदस्य रहे । वह जीवन पर्यन्त वह लोगों की में सेवा लगे रहे । समाजवादी सोच के साथ साथ वह विकास वादी सोच के धनी के धनी थे । 

 अजय अखिलेश यादव ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार पूर्व सांसद राम हरख की पहचान रही । इसी पहचान के बल पर 1962 से लेकर 1965 तक आजमगढ़ के सांसद रहे । उनका जन्म आजादी के लड़ाई काल मे 1895 में हुआ था ,उनका स्वर्गवास 1978 में हुआ था । ऐसे महापुरुष को लोग भूलते जा रहे हैं । सादा जीवन उच्च विचार को अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है । अध्यक्षता रामभरत यादव एवं संचालन रबिंद यादव ने किया । इस अवसर राम प्रीति यादव ,प्रतीक यादव ,प्रांजल यादव , फूलचंद यादव , अनिल ,भूषण यादव आदि रहे ।

*आजमगढ़ : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों में मचा कोहराम*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने नीम के पेड़ में अपनी गमछा का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ग्राम पूराराम जी थाना अहरौला निवासी संतोष (32) पुत्र राम भजन अपनी ससुराल गांव टैनी थाना पवई में पिछले 6 माह से पत्नी और बच्चो के साथ रहता था। आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।

शुक्रवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । उसके बाद दोनों अपनी-अपनी जगह बच्चों के साथ सोने चले गए। रात में किसी समय युवक ने फांसी लगा लिया । जब पत्नी ने देखा तो संतोष अपने बिस्तर पर नहीं था। काफी खोजबीन करने के बाद घर के पीछे नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे संतोष को लटकता देखा।

पत्नी के चीखने पर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आनन-फानन में परिवार वालों ने माहुल स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

 घर वालों ने पवई पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सन्तोष के पास 4 पुत्री एवं एक पुत्र हैं । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गए । थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

*आजमगढ़: थाना दिवस का हुआ आयोजन ,7 मामलों में 4 का हुआ निस्तारण*

  सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ ।फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को नायब तहसीलदार आदर्श सिंह और कोतवाल अनिल सिंह की देख रेख में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 7 मामले आए ,जिनमें से 4 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य मामले को तहसीलदार आदर्श सिंह एवं कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि सभी एसएसओ एवं राजस्व कर्मियों को शीघ्र समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिया है।

 इस मौके पर अजय पाण्डेय ,विपिन सिंह ,अरबिंद यादव ,प्रदीप , लेखपाल समरजीत यादव, रामजीत, बासदेव यादव , नगेन्द्र तिवारी , सुल्तान अहमद , बृजलाल कुशवाहा आदि लोग थे।

*बरसात में अंडरपास में पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों को उठानी पड़ रही काफी परेशानी*

नवाबगंज /गोंडा।टिकरी जंगल के पास रेल लाइन के नीचे बनाए गए अंडरपास ने राहगीरों की समस्या हल करने के बजाय उसे और बढ़ा दिया है। बरसात में अंडरपास में पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चंद कदम की दूरी तय करने के लिए कई किमी घूमकर जाना पड़ रहा है। रेलवे की तकनीकी अदूरदर्शिता का खामियाजा यहां के कई गांव के लोग भुगत रहे हैं।

 मनकापुर से नवाबगंज रेलवे लाइन पर करीब 7अंडरपास बने दो जगहों पर अंडरपास में पैदल यात्रा के लिए स्ट्रीट वाक बना है पर ज्यादातर स्थानों पर नहीं बना है।

रेल लाइन को पार करने के दौरान होने वाले खतरे से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने टिकरी जंगल के पास से गुजरने वाली रेल लाइन पर समपार फाटक को बंद कर अंडरपास का निर्माण कराया है।

 अंडरपास बन जाने से लोगों को सहूलियत मिलने की उम्मीद जगी थी। इसको लेकर लोग उत्साहित भी थे लेकिन बरसात आते ही इस अंडरपास में पानी भर गया और लोगों का आवागमन ठप हो गया है। जलभराव के कारण यह अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया है। 

अब लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई किमी दूर तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस चक्कर से बचने के लिए कई लोग अपनी साइकिल व बाइक रेल लाइन के ऊपर से निकालने लगे हैं। इससे जो खतरा कम होना था वह अब और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने अंडरपास तो बना दिया लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया।

 यह लापरवाही अब इस रास्ते से गुजरने वाले 10 हजार ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना गयी है। स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान कई बार इसकी शिकायत रेलवे के आला अफसरों से कर चुके है पर कुछ अंडरपास में व्यवस्था हुआ पर अभी भी ज्यादातर जगहों पर जलजमाव समस्या बनती जा रही है। फिलहाल अंडरपास बनने से लोगों की समस्या बढ़ती नजर आ रही है।

*आज से होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन, बभनान में ट्रेन रुकने के संकेत, मनकापुर में नहीं रुकेगी ट्रेन *

मनकापुर (गोंडा) । रविवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से चलकर मनकापुर जंक्शन होती हुई अयोध्या- लखनऊ के रास्ते नियमित रूप से प्रयागराज तक चलेगी ।वंदे भारत ट्रेन का मनकापुर में ठहराव ना होने से यहां के सैकड़ों यात्री निराश हो गए हैं वही गौरा क्षेत्र के विधायक प्रभात वर्मा की माने तो बभनान रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया गया है जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है । मनकापुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव न होने से यात्री निराश हो गए हैं।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री के सपनों की रफ्तार भरने वाली ट्रेन वंदे भारत का गोरखपुर से प्रयागराज के बीच में शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है लेकिन इस ट्रेन का नियमित संचालन आज रविवार से शुरू हो जाएगा। इस महत्वाकांक्षी ट्रेन का ठहराव मनकापुर जंक्शन पर नहीं किया गया जिससे यहां के यात्री निराश हो गए हालांकि शुक्रवार को ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने स्वागत जरूर किया जिसमें भाजपाइयों की संख्या सर्वाधिक थी वही गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा की ट्वीट की माने तो बभनान में ट्रेन का ठहराव किया जाएगा इसको लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।

 आपको बताते चलें कि गोरखपुर से चलकर मनकापुर होकर अयोध्या के रास्ते लखनऊ की तरफ जाने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार से नियमित रूप से चलेगी लेकिन इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर में नहीं किया गया है गोरखपुर से चलकर या ट्रेन बस्ती अयोध्या लखनऊ के रास्ते प्रयागराज तक चलेगी लेकिन यह ट्रेन गोंडा जंक्शन के रास्ते लखनऊ नहीं जाने से गोंडा जंक्शन से यात्रा करने वाले देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों के गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर जिलों के हजारों यात्रियों को निराशा हाथ लगी है ।

 बताया जाता है कि पहले मनकापुर इलाके के लोगों को यह भरोसा था क यह ट्रेन मनकापुर जंक्शन पर 2 मिनट के लिए अवश्य ठहराव किया जाएगा लेकिन रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में मनकापुर जंक्शन को स्थान नहीं दिया गया । जिससे अब यह साफ हो गया है कि गोंडा जिले की धरती पर यह ट्रेन नहीं ठहरे गी लेकिन गौरा विधानसभा क्षेत्र के इलाकाई विधायक प्रभात कुमार वर्मा की माने तो बभनान रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव किया जाएगा जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया है ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या मनकापुर वासियों की बंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने की चाहत नहीं पूरी होगी क्या ? क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडे की माने तो सांसद श्री सिंह ने वंदे भारत ट्रेन के मनकापुर जंक्शन पर ठहराव को लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की है और वे जल्दी प्रयास करके इस ट्रेन को मनकापुर में ठहराव को लेकर प्रयास करेंगे।

 लगभग यही बात पूर्वोत्तर रेलवे यात्री परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा कि जल्द ही मनकापुर जंक्शन पर बंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को लेकर सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर यात्रियों को किसी भी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर रेलवे बोर्ड से वार्ता किया जाएगा और उनका यह प्रयास होगा कि मनकापुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन आवागमन के समय रुके।

*रायबरेली में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, गांव में हर तरफ मचा कोहराम*

लखनऊ। रायबरेली जिले एक बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यह पूरा मामला दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव का है। जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया।बच्चे ब्लाक के मंगतन खेड़ा मजरे बांसी रिहायक गांव के पास तालाब में नहा रहे थे। सभी मृतक बच्चों की उम्र सात से 12 साल तक बताई जा रही है। घटना शनिवार दोपहर की है। मामले की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया और परिवार में रोना पिटना मच गया। यह बच्चे दो परिवारों के है।  

 

पानी में डूबे मृतक बच्चे 

पानी में डूबने से रितु उम्र करीब आठ वर्ष पुत्री जीतू , सोनम उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सोनू , अमित उम्र करीब आठ वर्ष पुत्र सोनू , वैशाली उम्र 12 वर्ष पुत्री विक्रम , रुपाली 9 वर्ष पुत्री विक्रम की मौत हो गई है । इस प्रकार से पानी में डूबने के बाद सोनिका उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्री दीपू ,संधिका उम्र लगभग आठ वर्ष पुत्री मान सिंह , विशेष उम्र लगभग चार वर्ष पुत्र दिनेश को लोगों ने बचा लिया। 

नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए बच्चे

गदा गंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त एक बच्चा आशीष मौके पर था। बताया कि सभी लोग बारिश में पहले बाहर घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक एक-एक करके तालाब में नहाने के लिए उतर गए। थोड़ी देर किनारे में नहाते रहे। इसके बाद दो बच्चे आगे बढ़ गए। वहां पर तालाब ज्यादा गहरा था। वो डूबने लगे तो उनके पीछे 3 बच्चे भी चले गए। एक-एक करके पांचों बच्चे डूब गए। मैंने जब यह देखा तो मैं दौड़कर गया और आस-पास के लोगों को बुलाया। जब तक बच्चों को निकाला गया। तब तक सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी वाहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने किया रवाना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बढ़ती जनसंख्या पर प्रभावशाली अंकुश लगाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी वाहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने किया रवाना।

सारथी वाहनों को रवाना करते हुए अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि सारथी वाहन आगामी 10 तारीख तक ग्रामीण अंचलों में परिवार नियोजन के बारे में योग्य दंपतियों को जागरूक करेंगे वहीं परिवार नियोजन पर अंकुश लगाने के लिए गर्भनिरोधक सामग्रियों का वितरण भी करेंगे ।

उन्होंने बताया कि आगामी 11 जुलाई से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए योग्य दंपतियों को जागरूक किया जाएगा व उन्हें गर्भनिरोधक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर तलत जहां, डॉक्टर नीतेश, जयदीप मौर्य एवं भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।