कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को भारतवंशियों का करारा जवाब, तिरंगा लहरा कर लगाए भारत माता की जय के नारे
#khalistani_protest_indian_community_with_national_flags
कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को बारतवंशियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन के दौरान आसपास मौजूद भारतीय समर्थकों ने तिरंगा लहरा और भारत माता की जय के नारे लगाकर कट्टरपंथियों की बोलती बंद कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक तरफ खालिस्तानी समर्थक अपने झंडे लिए नजर आ रहे तो दूसरी तरफ भारतीय समर्थक हाथ में तिरंगे लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। निज्जर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। ऐसे में खालिस्तानी समर्थकों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका है। जिसके विरोध में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार यानी आठ जुलाई को अलग-अलग जगह विरोध-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में, खालिस्तानियों ने कनाडा के टोरंटो में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि, यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने इनको मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय वाणिज्य दूतावास के आस-पास मौजूद भारतीय समर्थकों ने खालिस्तानियों के जवाब में तिरंगा लहराया और बारत माता की जय के नारे लगाए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ खालिस्तानी समर्थक भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने नारेबाजी कर रहे। वहीं दूसरी ओर, इनका मुकाबले करने के लिए अच्छी खासी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ एकजुट हुए।
पिछले कुछ समय से कनाडा में खालिस्तान की गतिविधियों में इजाफा देखा गया है। हाल ही में यहां पर ओटावा में भारतीय दूतावास के बाहर कुछ पोस्टर्स लगे थे। इन पोस्टर्स में भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह के पोस्टर टोरंटो और वैंकुवर में भी लगे थे।
Jul 09 2023, 13:02