India

Jul 09 2023, 13:02

भतीजे अजित पवार को शरद की दो टूक, कहा-वे कौन होते हैं मुझे रिटायर होने की सलाह देने वाले

#sharad_pawar_taunt_on_ajit

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो फाड़ हो चुके हैं। एक गुट अजित पवार का बना है तो दूसरा गुट शरद पवार का। दोनों गुटों में वार-प्रतिवार जारी है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने अपने भतीजे के उस सुझाव को खारिज कर दिया है जिसमें अजीत पावर ने उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी थी।साथ ही शरद पवार ने कहा है कि वे कौन होते हैं मुझे रिटायर होने की सलाह देने वाले?

शरद पवार महाराष्ट्र के नासिक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। अजित पवार के साथ पार्टी पर कब्जे को लेकर जारी संघर्ष के बीच समर्थन जुटाने की कोशिश में शनिवार को अपना राज्यव्यापी दौरा शुरू किया। अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी में बंटवारा होने, खुद को एनसीपी अध्यक्ष घोषित करने और महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के एक हफ्ते बाद हो रहा है। शरद पवार ने अपने दौरे की शुरुआत नासिक जिले के येओला से की. जो बागी एनसीपी नेता छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है और उन्होंने उन्हें विधायक बनाने के लिए लोगों से माफी मांगी।

अपने भतीजे अजित पवार के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के सुझाव पर पलटवार करते हुए बड़े पवार ने कहा कि वह किसी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने के खिलाफ हैं। पवार ने कहा कि वे कौन होते हैं मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले? मैं अभी भी काम कर सकता हूं।

शरद पवार ने कहा कि वह काम करते रहेंगे, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें काम करते हुए देखना चाहते हैं। अजित की इस टिप्पणी पर कि 83 साल की आयु में उनके चाचा को अब सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए, शरद पवार ने कहा, "क्या आप जानते हैं कि मोरारजी देसाई किस उम्र में प्रधानमंत्री बने थे? मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, केवल लोगों की सेवा करना चाहता हूं। वह अभी बूढ़े नहीं हुए हैं।" उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, "न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं।"

India

Jul 09 2023, 11:42

कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को भारतवंशियों का करारा जवाब, तिरंगा लहरा कर लगाए भारत माता की जय के नारे

#khalistani_protest_indian_community_with_national_flags

कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को बारतवंशियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन के दौरान आसपास मौजूद भारतीय समर्थकों ने तिरंगा लहरा और भारत माता की जय के नारे लगाकर कट्टरपंथियों की बोलती बंद कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक तरफ खालिस्तानी समर्थक अपने झंडे लिए नजर आ रहे तो दूसरी तरफ भारतीय समर्थक हाथ में तिरंगे लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।

दरअसल, पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। निज्जर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। ऐसे में खालिस्तानी समर्थकों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका है। जिसके विरोध में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार यानी आठ जुलाई को अलग-अलग जगह विरोध-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में, खालिस्तानियों ने कनाडा के टोरंटो में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि, यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने इनको मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय वाणिज्य दूतावास के आस-पास मौजूद भारतीय समर्थकों ने खालिस्तानियों के जवाब में तिरंगा लहराया और बारत माता की जय के नारे लगाए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ खालिस्तानी समर्थक भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने नारेबाजी कर रहे। वहीं दूसरी ओर, इनका मुकाबले करने के लिए अच्छी खासी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ एकजुट हुए।

पिछले कुछ समय से कनाडा में खालिस्‍तान की गतिविधियों में इजाफा देखा गया है। हाल ही में यहां पर ओटावा में भारतीय दूतावास के बाहर कुछ पोस्‍टर्स लगे थे। इन पोस्‍टर्स में भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह के पोस्‍टर टोरंटो और वैंकुवर में भी लगे थे।

India

Jul 09 2023, 11:03

अचानक आई बाढ़ में बहे नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, पुंछ के दुर्गम इलाके में गश्त के दौरान हादसा

#jammukashmirnaibsubedarkuldeepsinghandothersoldiersweptinpooncharea

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनाती नदी में भारतीय सेना के दो जवाब बह गए। इनमें से एक सैनिक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दूसरे जवान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय भारतीय सेना के नायब सूबेदार कुलदीप सिंह अचानक आई बाढ़ में बह गए। जम्मू में रक्षा विभाग के पीआरओ के मुताबिक पुंछ में पोशाना नदी में सेना के 2 जवान बह गए हैं।पोशाना नदी में बहे 2 भारतीय सेना के जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 

दोनों जवानों का अभी तक पता नहीं

सेना के अधिकारियों के मुताबिक दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में वे बह गए। तेज धारा में बह गए जवानों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की साझा कोशिशें जारी हैं। हालांकि, दोनों जवानों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया था कि सेना, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की तलाश में जुटे हैं लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चला है।

जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बारिश

बता दें कि जम्मू कश्मीर में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां अलग-अलग जगहों पर आज भी बारिश हो सकती है। 10 से लेकर 14 जुलाई तक यहां बारिश की संभावना जताई गई है। हालात ये हैं कि बारिश की वजह से यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। नेशनल हाईवे को मौसम का मिजाज देखते हुए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से झेलम और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है और कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है और जिन जगहों पर पानी बढ़ रहा है, ऐसी जगहों से दूर रहने के लिए कहा है। 

अमरनाथ यात्रा रोकी गई

खराब मौसम का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। इसे अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक इसे चालू रखा जाना था।

India

Jul 09 2023, 10:19

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने तोड़ा 20 सालों का रिकॉर्ड, शनिवार को दिनभर हुई बरसात के बाद पानी-पानी हुई राजधानी, छत गिरने से एक महिला की मौत

#heavyrainfallalertfor23_state

दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई। इस बारिश ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। महज नौ घंटे की बारिश से दिल्ली का पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली में भारी बारिश जारी रहेगी और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

भारी बारिश का अनुमान

बारिश की वजह दिल्ली का पारा एकदम कम हो गया। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूमतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है।

छत गिरने से एक महिला की दबकर मौत

इससे पहले दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कल दिन भर बारिश हुई। इसके कारण कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिला। दिल्ली का कई इलाका जलमग्न हो गया है। कई पेड़ उखड़ गए। यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, शनिवार शाम भारी बारिश के बीच मध्य दिल्ली के करोल बाग के पास तिब्बिया कॉलेज सोसायटी में छत गिरने से 58 वर्षीय एक महिला की दबकर मौत हो गई।

दिल्ली में अलग-अलग 15 जगहों से मिली मकान गिरने की सूचना

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दिल्ली फायर सर्विसेज ने कहा कि उसके नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग लोगों से 15 कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें राजधानी भर में कई इमारतों के ढहने की सूचना दी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि ‘शनिवार को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच 15 घर ढहने की कॉलें आईं, जिनमें घर के हिस्से, छत या दीवार के क्षतिग्रस्त होने जैसी घटनाओं की सूचना दी गई। उनमें से कोई भी गंभीर नहीं था, केवल एक को छोड़कर जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई। एक और घटना हुई जिसमें तीस हजारी के पास 30 लोगों को बचाया गया।

कहां-कहां बारिश की संभावना?

देशभर में इस समय मानसून की बारिश हो रही है। पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है। हालांकि 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम होने के आसार है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण-मालाबार तट, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में छिटपुट बारिश का अनुमान है।

India

Jul 08 2023, 20:23

मध्यप्रदेश के सीधी में पेशाब कांड के आदिवासी समुदाय से आने वाले पीड़ित ने राज्य सरकार से कहा, हमारे गांव के पंडित हैं आरोपी, छोड़ दिया जाय

मध्यप्रदेश के सीधी में पेशाब कांड पर विवाद अब तक जारी है। इस बीच पीड़ित ने कहा, ‘हां, मैं सहमत हूं। वह हमारे गांव का पंडित है, हम सरकार से उसे रिहा करने की मांग करते हैं।’ भोपाल : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी ने राज्य सरकार से इस कृत्य में शामिल आरोपी प्रवेश शुक्ला को रिहा करने का आग्रह किया है। पीड़ित ने कहा है कि आरोपी को अपनी गलती का एहसास हो गया है। 

आदिवासी समुदाय से आने वाले पीड़ित दशमत रावत पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया गया था। 

 वह हमारे गांव का पंडित है, हम रिहाई की मांग करते हैं आरोपी के अपमानजनक कृत्य के बावजूद यह मांग करने के बारे में पूछने पर पीड़ित ने कहा, ‘हां, मैं सहमत हूं। वह हमारे गांव का पंडित है, हम सरकार से उसे रिहा करने की मांग करते हैं।’ रावत ने यह भी कहा कि गांव में एक सड़क के निर्माण के अलावा वह सरकार से और कुछ नहीं मांगते हैं। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां पेशाब कांड ने एक सियासी विवाद पैदा कर दिया है। विवाद होने के बाद इस पर राजनैतिक घमासान भी मचा हुआ है।

India

Jul 08 2023, 19:41

चीन मुझसे संपर्क करना चाह रहा, मैं भी तिब्बतियों की समस्याओं पर बातचीत करने के लिए तैयार”, दलाई लामा का बड़ा बयान

#chinawantcontactmeandiamreadytotalktibetanproblemsdalai_lama

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि वह तिब्बतियों की समस्याओं पर चीन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। दिल्ली और लद्दाख की अपनी यात्रा से पहले धर्मशाला में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी आधिकारिक तौर पर या अनौपचारिक रूप से उनसे संपर्क करना चाहते हैं।दिल्ली-लद्दाख जाने से पहले दलाईलामा ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत की। 

हम पूर्ण आजादी नहीं चाहते हैं- दलाई लामा

दलाई लामा ने शनिवार को कहा कि तिब्बत समस्या के हल के लिए जो मुझसे मिलना चाहते हैं वो आ सकते हैं। हम पूर्ण आजादी नहीं चाहते हैं। कई साल पहले हमने फैसला किया था कि हम चीन का हिस्सा बने रहेंगे। अब चीन को भी एहसास हो गया है कि तिब्बती लोगों की भावना बहुत मजबूत है। चीन अब बदल रहा है।

मैं चीन से नाराज नहीं हूं- दलाई लामा

दलाई लामा ने कहा, मैं किसी से नाराज नहीं हूं, यहां तक कि उन चीनी नेताओं से भी नहीं, जिन्होंने तिब्बत के प्रति कठोर रवैया अपनाया है। दरअसल, चीन ऐतिहासिक रूप से एक बौद्ध देश रहा है। जब मैंने चीन का दौरा किया तो मैंने वहां कई मंदिरों और मठ देखे थे। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि तिब्बती संस्कृति और धर्म में ऐसा ज्ञान है जो बड़े पैमाने पर दुनिया को फायदा पहुंचा सकता है। हालांकि, मैं अन्य सभी धार्मिक परंपराओं का भी सम्मान करता हूं, क्योंकि वे अपने फॉलोअर्स को प्रेम और करुणा के साथ रहने के लिए बढ़ावा देते हैं।

इससे पहले 6 जुलाई को दलाई लामा ने धर्मशाला में अपना 88वां जन्मदिन मनाया और अपने निवास के करीब मुख्य तिब्बती मंदिर का दौरा किया।

India

Jul 08 2023, 19:22

#democracy_killed_in_wb बंगाल में कहीं कोई बैलेट बॉक्स लेकर भागा, तो कहीं मतपेटी में लगा दी गई आग
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया।लोग कहीं बैलेट बॉक्स लेकर भागते नजर आए, तो कहीं जलती हुई मतदान पेटियां देखी गई। वायरल हो रहे एक वीडियो में कूच बिहार में एक व्यक्ति बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा है। एक अन्य वीडियो में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में कूच बिहार जिले के दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। वहीं, कूचबिहार के दिनहाटा के इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय में मतपेटी में पानी फेंके जाने के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया। ये घटना पुलिस के जवानों की तैनाती के बीच हुई। कूचबिहार के सिताई विधानसभा के ब्लॉक नंबर 1 के 6/130 बाराविट सरकारी प्राइमरी स्कूल में भी बूथ में आग लगा दी गई और मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की गई। मतपत्र फाड़कर आग लगा दी गई।

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया।लोग कहीं बैलेट बॉक्स लेकर भागते नजर आए, तो कहीं जलती हुई मतदान पेटियां देखी गई। वायरल हो रहे एक वीडियो में कूच बिहार में एक व्यक्ति बै

India

Jul 08 2023, 19:15

#democracy_killed_in_wb *बीजेपी के सुकांत मजुमदार ने कहा-टीएमसी कर रही गुंडागर्दी, खुलेआम मतपत्रों की लूट

India

Jul 08 2023, 19:15

#democracy_killed_in_wb *बीजेपी के सुकांत मजुमदार ने कहा-टीएमसी कर रही गुंडागर्दी, खुलेआम मतपत्रों की लूट

India

Jul 08 2023, 19:14

#democracy_killed_in_wb *बीजेपी के सुकांत मजुमदार ने कहा-टीएमसी कर रही गुंडागर्दी, खुलेआम मतपत्रों की लूट
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा और मौतों की खबरें आने के बाद भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बीच मजूमदार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई मतदान केंद्रों से मतपत्र लूट लिए हैं। भाजपा के राज्य प्रमुख ने कहा, ''टीएमसी की गुंडागर्दी ने सारी हदें पार कर दी हैं और अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में खुलेआम मतपत्र लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है।'' मजूमदार ने पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव निकाय पर अदालत के आदेश को "धोखा" देने का आरोप लगाया, जिसमें सभी जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया था।