*आजमगढ़ : पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की मनायी गयी 45 वीं पुण्यतिथि, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे मौजूद*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार में अजय अखिलेश यादव के आवास पर शनिवार को शाम को 4 बजे आजमगढ़ के पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की 45 पुण्यतिथि मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा मौजूद रहे ।
पूर्व सांसद स्व राम हरख सिंह यादव के 45वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । प्रदेश के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद स्व राम हरख सिंह यादव ने अधिवक्ता रहते हुए राजनीति की शुरुआत किया था । आजमगढ़ के लोकसभा सदस्य रहे । वह जीवन पर्यन्त वह लोगों की में सेवा लगे रहे । समाजवादी सोच के साथ साथ वह विकास वादी सोच के धनी के धनी थे ।
अजय अखिलेश यादव ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार पूर्व सांसद राम हरख की पहचान रही । इसी पहचान के बल पर 1962 से लेकर 1965 तक आजमगढ़ के सांसद रहे । उनका जन्म आजादी के लड़ाई काल मे 1895 में हुआ था ,उनका स्वर्गवास 1978 में हुआ था । ऐसे महापुरुष को लोग भूलते जा रहे हैं । सादा जीवन उच्च विचार को अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है । अध्यक्षता रामभरत यादव एवं संचालन रबिंद यादव ने किया । इस अवसर राम प्रीति यादव ,प्रतीक यादव ,प्रांजल यादव , फूलचंद यादव , अनिल ,भूषण यादव आदि रहे ।
Jul 08 2023, 17:38