*आजमगढ़ : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों में मचा कोहराम*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने नीम के पेड़ में अपनी गमछा का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम पूराराम जी थाना अहरौला निवासी संतोष (32) पुत्र राम भजन अपनी ससुराल गांव टैनी थाना पवई में पिछले 6 माह से पत्नी और बच्चो के साथ रहता था। आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।
शुक्रवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । उसके बाद दोनों अपनी-अपनी जगह बच्चों के साथ सोने चले गए। रात में किसी समय युवक ने फांसी लगा लिया । जब पत्नी ने देखा तो संतोष अपने बिस्तर पर नहीं था। काफी खोजबीन करने के बाद घर के पीछे नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे संतोष को लटकता देखा।
पत्नी के चीखने पर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आनन-फानन में परिवार वालों ने माहुल स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घर वालों ने पवई पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सन्तोष के पास 4 पुत्री एवं एक पुत्र हैं । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गए । थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।








Jul 08 2023, 17:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.1k