*आज से होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन, बभनान में ट्रेन रुकने के संकेत, मनकापुर में नहीं रुकेगी ट्रेन *
मनकापुर (गोंडा) । रविवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से चलकर मनकापुर जंक्शन होती हुई अयोध्या- लखनऊ के रास्ते नियमित रूप से प्रयागराज तक चलेगी ।वंदे भारत ट्रेन का मनकापुर में ठहराव ना होने से यहां के सैकड़ों यात्री निराश हो गए हैं वही गौरा क्षेत्र के विधायक प्रभात वर्मा की माने तो बभनान रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया गया है जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है । मनकापुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव न होने से यात्री निराश हो गए हैं।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री के सपनों की रफ्तार भरने वाली ट्रेन वंदे भारत का गोरखपुर से प्रयागराज के बीच में शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है लेकिन इस ट्रेन का नियमित संचालन आज रविवार से शुरू हो जाएगा। इस महत्वाकांक्षी ट्रेन का ठहराव मनकापुर जंक्शन पर नहीं किया गया जिससे यहां के यात्री निराश हो गए हालांकि शुक्रवार को ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने स्वागत जरूर किया जिसमें भाजपाइयों की संख्या सर्वाधिक थी वही गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा की ट्वीट की माने तो बभनान में ट्रेन का ठहराव किया जाएगा इसको लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।
आपको बताते चलें कि गोरखपुर से चलकर मनकापुर होकर अयोध्या के रास्ते लखनऊ की तरफ जाने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार से नियमित रूप से चलेगी लेकिन इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर में नहीं किया गया है गोरखपुर से चलकर या ट्रेन बस्ती अयोध्या लखनऊ के रास्ते प्रयागराज तक चलेगी लेकिन यह ट्रेन गोंडा जंक्शन के रास्ते लखनऊ नहीं जाने से गोंडा जंक्शन से यात्रा करने वाले देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों के गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर जिलों के हजारों यात्रियों को निराशा हाथ लगी है ।
बताया जाता है कि पहले मनकापुर इलाके के लोगों को यह भरोसा था क यह ट्रेन मनकापुर जंक्शन पर 2 मिनट के लिए अवश्य ठहराव किया जाएगा लेकिन रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में मनकापुर जंक्शन को स्थान नहीं दिया गया । जिससे अब यह साफ हो गया है कि गोंडा जिले की धरती पर यह ट्रेन नहीं ठहरे गी लेकिन गौरा विधानसभा क्षेत्र के इलाकाई विधायक प्रभात कुमार वर्मा की माने तो बभनान रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव किया जाएगा जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया है ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या मनकापुर वासियों की बंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने की चाहत नहीं पूरी होगी क्या ? क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडे की माने तो सांसद श्री सिंह ने वंदे भारत ट्रेन के मनकापुर जंक्शन पर ठहराव को लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की है और वे जल्दी प्रयास करके इस ट्रेन को मनकापुर में ठहराव को लेकर प्रयास करेंगे।
लगभग यही बात पूर्वोत्तर रेलवे यात्री परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा कि जल्द ही मनकापुर जंक्शन पर बंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को लेकर सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर यात्रियों को किसी भी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर रेलवे बोर्ड से वार्ता किया जाएगा और उनका यह प्रयास होगा कि मनकापुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन आवागमन के समय रुके।








Jul 08 2023, 17:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.8k