जमशेदपुर: झारखंड में जल्द आएगा इथेनॉल प्रोडक्शन पॉलिसी
जमशेदपुर: सीआईआई पूर्वी जोन की एक कार्यशाला गुरुवार को आदित्यपुर के एक निजी होटल में संपन्न हुई. जिसमें बतौर मुख्यातिथि झारखंड के उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. कार्यशाला में झारखंड सहित पूर्वी जोन को बदलते औद्योगिक क्रांति के रूप में डेवलप करने पर चर्चा की गई.
सेमिनार को संबोधित करते हुए उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार राज्य में ग्रीन एनर्जी सहित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट विकसित करने को लेकर उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
साथ ही राज्य में औद्योगिक माहौल तैयार किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा. आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया को और भी विकसित किया जाएगा. अगले 3 से 4 महीने में सड़क, पार्किंग, सीवरेज- ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने के लिए एजेंसी के साथ करार करने की योजना है. वही सीआईआई पूर्वी जोन के डिप्टी चेयरमैन एसके बेहरा ने झारखंड सहित पूर्वी राज्यों के उद्यमियों से मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों में बढ़-चढ़कर आगे आने की बात कही. उन्होंने कहा देश में बेहतर औद्योगिक माहौल विकसित किया जा रहा है. ऐसे में अभी से ही तैयारी करनी होगी.
उन्होंने झारखंड की उद्योग नीति को सही बताया मगर मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के अभाव में अपेक्षा के अनुरूप उद्योग विकसित नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इसपर ध्यान देगी और जल्द ही झारखंड को औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा. मौके पर सीआईआई पूर्वी जोन के तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Jul 08 2023, 11:46