lucknow

Jul 07 2023, 17:14

*जनपद में स्थापित उद्योगों से निर्मित उत्पादों को स्थानीय बाजारों / ऑनलाइन प्लेटफार्म (फ्लिपकार्ड, अमेजान आदि) के माध्यम से देश-विदेश में बिक्री


लखनऊ। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जनपद के समग्र सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय विकास आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए आईआईएम इन्दौर के साथ दो एमओयू हस्ताक्षरित किए गए।

एक एमओयू जिला प्रशासन और आईआईएम इन्दौर के बीच और एक एमओयू नगर निगम और आईआईएम इन्दौर के बीच हस्ताक्षरित किए गए।

जिला प्रशासन एवं आईआईएम इन्दौर द्वारा जनपद के विशिष्ट उत्पाद ओडीओपी (चिकनकारी) के उत्पादों से जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण एवं निर्मित माल की ब्राडिंग, मार्केटिंग तथा देश-विदेश में उत्पादों को पहचान दिलाने पर सहमति प्रदान करते हुए जनपद की स्वच्छता, सुन्दरता एवं पर्यावरणीय पहलुओं पर कार्य करने हेतु पहल की गयी।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आईआईएम इन्दौर के प्रोफेसर हिमांशु राय का स्वागत करते हुए हर्ष के साथ इस एमओयू को ऐतिहासिक पहल बताया। जिलाधिकारी द्वारा इस पहल के माध्यम से जनपद में संचालित विकास योजनाओं के माध्यम से गाँव-गाँव तक लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने तथा लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर ऋण योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना आदि के अन्तर्गत ऋण सुविधाएँ मुहैया कराकर जपनद में अधिकाधिक स्वरोजगार / रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से उद्योग लगाने पर बल दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में स्थापित उद्योगों से निर्मित उत्पादों को स्थानीय बाजारों / ऑनलाइन प्लेटफार्म (फ्लिपकार्ड, अमेजान आदि) के माध्यम से देश-विदेश में बिक्री कराने हेतु प्रयास किया जायेगा ।उक्त के क्रम में आईआईएम, इन्दौर के प्रोफेसर हिमांशु राय द्वारा बताया गया कि स्वच्छता के लिए अयोध्या एवं कानपुर जनपदों में चलाये गये मुहिम की तरह जनपद लखनऊ में भी प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने जिलाधिकारी की जनपद में इस पहल को मील का पत्थर बताते हुए कहाँ कि जनपद के उद्यमियों द्वार निर्मित उत्पाद को ई-मार्केटिंग एवं अन्य माध्यमों से देश-विदेश में विक्रय कराने हेतु प्रयास किया जायेगा जिससे जनपद अधिकाधिक स्वरोजगार / रोजगार सृजन के साथ-साथ सकल घरेलू उत्पाद में भी अग्रणी हो सके।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन

एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ इण्डिया एवं जनपद के अन्य विभागीय उच्चाधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jul 07 2023, 17:12

*पतंगबाजी को बढ़ाने के लिए राजधानी में होंगी कई पतंग प्रतियोगिता एवं महोत्सव*


लखनऊ। राजधानी के पतंग विक्रेताओं के पंजीकृत संगठन "लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" की एक बड़ी बैठक "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश कार्यालय अयोध्या रोड पर बृहस्पतिवार देर शाम को हुई।

बैठक में "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे पतंग विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल हमीद एवं सचिव नीरज रस्तोगी ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता को पतंग ट्रेड में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

"लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" के पदाधिकारियों ने बताया राजधानी में कोई भी पतंग व्यापारी चाइनीस मांझा नहीं बेचता है चाइनीज मांझा उपभोक्ताओं द्वारा अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से मंगाए जाते हैं लेकिन जब भी चाइनीस माझे से कोई दुर्घटना होती है तो जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी पतंग विक्रेताओं का उत्पीड़न शुरू कर देते हैं। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा यदि फ्लाईओवर पर दोनों तरफ केबल तार लगाए जाएं तो पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

पतंग विक्रेताओं ने बैठक में दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर रात में भी दुकानें खोलने की अनुमति दिलाने की मांग प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखी

पतंग व्यापारियों ने कहा जिस तरह से होली, ईद, रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर अन्य उत्पादों की दुकानें रात भर खुली रहती हैं उसी प्रकार से पतंग व्यापारियों को भी रात में दुकानें खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता की सभी समस्याओं का समाधान करने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

तथा उन्होंने कहा पतंगबाजी पुरानी स्पोर्ट्स एक्टिविटी है कंप्यूटर गेम खेलने से आंखें खराब होती हैं लेकिन पतंग उड़ाने से आंखों की एक्सरसाइज होती है।

इस अवसर पर "लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" के अध्यक्ष अब्दुल हमीद एवं सचिव नीरज रस्तोगी ने "लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" को "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" से संबद्ध करने की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सदस्यता ली।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने स्वीकृति प्रदान करते हुए लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सदस्यता प्रदान करते हुए संगठन से सम्बद्ध किया तथा पतंग व्यापार को बढ़ाने के लिए राजधानी में पतंग प्रतियोगिताएं एवं पतंग महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करने के सुझाव दिए

इस अवसर पर "लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ,सचिव नीरज रस्तोगी ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष नीरज यादव ,सत्येंद्र श्रीवास्तव ,मंत्री विवेक अग्रवाल, प्रचार मंत्री जुनैद अंसारी, उपसचिव हेमंत, विधि सलाहकार गौरव कुमार ,संगठन मंत्री संजय हरिओम एवं सदाकत मुख्य रूप से मौजूद रहे।

संबद्धता कार्यक्रम में "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,नगर अध्यक्ष हरजिण्दर सिंह, नगर महामंत्री संजय त्रिवेदी, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, अमीनाबाद प्रभारी हिमांशु गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष गिरीश गुरनानी ,विवेक श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला ,वासिफउल्ला खां, विनय सोनकर मौजूद रहे।

lucknow

Jul 07 2023, 15:30

*गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने की उनकी अगवानी*


लखनऊ । प्रधानमंत्री गोरखपुर में दोपहर करीब 2:10 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना हो गया। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर गाेरखपुर वासियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। चूंकि जब प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही गोरखपुर में प्रवेश किया वहां पर उनका फूलों की बारिश करके भव्य स्वागत किया गया।

मोदी का काफिला फर्राटे से नहीं बल्कि धीरे-धीरे शहर के बीचों-बीच से गुजरा है। अब पीएम मोदी का काफिला गीता प्रेस पहुंच गया है। गोरखपुर शहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दोपहर 2:42 बजे मोहद्दीपुर से गुजरा। उन्होंने गाड़ी धीमी करवा कर सभी का अभिवादन किया। लोगों ने उनके स्वागत में फूलों की बारिश की।पीएम मोदी के स्वागत में जगह-जगह नृत्य करते कलाकार।

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक वंदे भारत को खड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर पूरे ट्रेन को एसपीजी के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। सी-वन के जिस कोच में मोदी प्रधानमंत्री जाएंगे और बच्चों से वार्ता करेंगे उस कोच को अभी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

lucknow

Jul 07 2023, 11:33

*आज पूर्वांचल की 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करने के बाद पीएम मोदी मिशन 2024 का करेंगे शंखनाद*


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के साथ पूर्वांचल की 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2024 का आगाज करेंगे। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करके उनका जोश बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री शहर का निरीक्षण करने भी निकल सकते हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए बनारस सजकर तैयार है। प्रधानमंत्री शुक्रवार की देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे, फिर सीधे हरहुआ चौराहने के पास वाजिदपुर जाकर जनसभा करेंगे। इसके बाद मंडुवाडीह में भाजपाइयों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से मिशन-2024 का आगाज करेंगे। काशी, पूर्वांचल व यूपी के साथ ही देश की जनता को साधेंगे। काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है, इसलिए दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। लोकसभा की 80 सीटें हैं। काशी का संदेश हर क्षेत्र में जाता है। प्रधानमंत्री जो कुछ कहते हैं, उसका फायदा मिलता है। इसे ध्यान में रखकर ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज काशी से करने का फैसला किया है।

lucknow

Jul 07 2023, 11:32

*प्रधानमंत्री मोदी आज गीता प्रेस की उपल्ब्धियों पर विचार रखने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे*


गोरखपुर। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पहली बार शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर विचार रखेंगे। वह करीब पौने दो घंटे गोरक्षनगरी में रहेंगे। करीब 50 मिनट गीता प्रेस के आयोजन में रहने के बाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वह 693 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री गोरखपुर में दोपहर करीब 2:15 बजे एयरपोर्ट पर आएंगे

पीएम मोदी के स्वागत में शहर पूरी तरह से सजकर तैयार है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री गोरखपुर में दोपहर करीब 2:15 बजे एयरपोर्ट पर आएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी आगवानी के लिए मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना होगा। गीता प्रेस में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। यहां आयोजित शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पीएम बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अपराह्न 3:40 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

पीएम मोदी गीता प्रेस में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ लीला चित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे। साथ ही उनके हाथों श्री शिव महापुराण के आर्ट पेपर पर प्रकाशित रंगीन चित्रमय विशिष्ट अंक का विमोचन भी होगा। प्रधानमंत्री उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को गीता का महत्व बताएंगे। गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां वह गोरखपुर से श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या होकर लखनऊ तक पहली बार जाने वाली तीव्र गति व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अपराह्न 3:40 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

693 करोड़ रुपये लागत वाले रेलवे स्टेशन रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे

इसके बाद हाईटेक, आधुनिकता और विरासत का संगम बनने जा रहे 693 करोड़ रुपये लागत वाले रेलवे स्टेशन रिमॉडलिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस का अक्स लिए स्टेशन अंदर से एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाओं से युक्त होगा। गोरक्षवासियों के लिए इस सौगात की शुरुआत करके प्रधानमंत्री करीब 3:55 बजे वाराणसी के लिए एयरपोर्ट निकल जाएंगे

lucknow

Jul 07 2023, 10:03

*स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार बोले- कांवड़ यात्रा पर पुलिस व पीएसी का रहेगा पहरा*


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक ने कांवड़ यात्रा और श्रावण मास को देखते हुए प्रदेश भर में शिव भक्तों के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये है। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि भगवान शिव की आराधना का पवित्र श्रावण माह चार जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त तक मनाया जायेगा। इस वर्ष श्रावण माह में आठ सोमवार, श्रावण शिवरात्रि 16 जुलाई, नागपंचमी 21 अगस्त तथा रक्षाबन्धन 30 अगस्त मुख्य पर्व व तिथियां है । यूपी पुलिस द्वारा समस्त कमिश्नरेट व जनपद में श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई दिन पूर्व से तैयारी प्रारम्भ करते हुए उत्कृष्ठ अर्न्तप्रान्तीय तथा अर्न्तजनपदीय समन्वय को विभिन्न स्तरों पर गोष्ठियां,भ्रमण तथा सम्बन्धित धर्मगुरुओं व अन्य विभागों के साथ समन्वय व संवाद स्थापित करते हुए सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किया गया है।

243 कंपनी पीएसी तैनात,1056 संवेदनशील स्थान चिन्हित : प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा तथा श्रावण माह के विभिन्न आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुख्यालय स्तर से 243 कम्पनी पीएसी बल 3 कम्पनी एसडीआरएफ, 7 कम्पनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्थापित किया गया है। जनपद वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर तथा शामली में विशाल कांवड़ यात्रा, वृहद आयोजनों तथा श्रद्धालुओं की अपार संख्या के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक 13, पुलिस उपाधीक्षक 33, निरीक्षक 75, उप निरीक्षक 244, महिल आरक्षी-1250 की तैनाती की गई है। बृहद आयोजनों तथा श्रद्धालुओं की अपार संख्या के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक13, पुलिस उपाधीक्षक 33, निरीक्षक 75, उप निरीक्षक 244, महिला आरक्षी 1250, निरीक्षक व उप निरीक्षक यातायात 22, महिला आरक्षी यातायात 150 तथा एटीएस की कमाण्डों टीमों को भी समस्त आवश्यक उपकरणों संसाधनों सहित व्यवस्थापित किया गया है।

हॉटस्पॉट व आयोजन स्थलों पर 1448 क्यूआरटी टीमों की गई है तैनाती

उन्होंने बताया कि प्रदेश में श्रावण माह व कांवड़ यात्रा से सम्बन्धित कुल 1165 कांवड़ मार्गों (13921 किमी), 4159 शिवालय मन्दिर, 362 जल लेने के स्थान (नदी घाट) तथा 362 श्रावण मेला स्थान चिन्हित करते हुए वृहद पुलिस प्रबन्ध किया गया है। इस के लिए समस्त जनपदों में त्यौहार रजिस्टर तथा रजिस्टर नंबर 8 का अध्ययन कर समस्त परम्परागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करते हुए कार्य-योजना बनाकर पुलिस व्यवस्थापन किया गया है।श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में 1056 संवेदनशील स्थान व हॉट-स्पाट्स चिन्हित करते हुए जोन व सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत पुलिस व्यवस्थापन किया गया है । समस्त महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट व आयोजन स्थलों पर 1448 क्यूआरटी टीमों का व्यवस्थापन किया गया है।

एटीएस की कमाण्डों टीमों को उपकरणों के साथ किया गया है लैश

श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के क्रम में समस्त जनपदों में कांवड़ियों संघ के पदाधिकारियों के साथ 1805, कांवड़ शिविर व भण्डारा आयोजकों के साथ 1137 गोष्ठियां आयोजित की गयी। समस्त जनपदों में पीस कमेटी, धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबन्धकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्र तथा सिविल डिफेन्स के साथ भी संवाद स्थापित करते हुए गोष्ठियां आहूत की गई। गोष्ठियों में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समुचित ब्रीफ किया गया है। समस्त जनपद व कमिश्नरेट में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत वाहनों के डायवर्जन हेतु कार्ययोजना निर्मित कर कार्यवाही की जा रही है। नदियों व घाटों जहां से कांवड़ियां व श्रद्धालु जल लेते है व स्नान करते है पर समुचित बैरिकेटिंग, प्रकाश, गोताखोर, गहरे पानी की सुरक्षा पट्टिका तथा पीएसी की फ्लड टुकड़ी व जल पुलिस का प्रबन्धन किया गया है।

शिवालय, नदी घाट, कांवड़ शिविर में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग, महत्वपूर्ण शिवालय मन्दिर, नदी घाट तथा कांवड़ शिविर पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आयोजकों, प्रतिष्ठान स्वामियों एवं स्थानीय निवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन व क्रियाशील कराने के लिए मुख्यालय स्तर से निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इस अवसर पर सादे वस्त्रों में भी महिला व पुलिस कर्मियों की टीमें बाडी वार्न कैमरे, वाइना कूलर, ड्रैगन लाइट, एचएचएमडी, वायरलेस स्टेटिक व हैण्ड हेल्ड सेट तथा लाउड हेलर के साथ लगाया गया है।

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर : प्रशांत कुमार

श्रावण माह के समस्त आयोजन स्थलों, जल लेने के समस्त प्रमुख स्थानों (नदी घाट) तथा जल चढ़ाने के महत्वपूर्ण शिवालय व मन्दिरों के आस-पास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। यूपी112 के 4,800 दोपहिया व चारपहिया पीआरवी वाहनों का पुनर्व्यवस्थापन करते हुए सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है। सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क करते हुए अफवाहों पर नियंत्रण के लिए विशेष रूप से कार्यवाही की गई। इसलिए अफवाह फैलाने वाले सतर्क हो जाए और इस तरह का गलत कृत्य न करें।

असामजिक तत्वों को चिन्हित कर रखी जा रही सतर्क चौकसी

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक व अराजक तत्वों को चिन्हित कर सतर्क चौकसी रखी जा रही है।ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशान न हो। श्रावण माह तथा कांवड़ यात्रा के समस्त महत्वपूर्ण पर्वो व सोमवार को यात्रा मानीटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम पर शिफ्टवार राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रदेश के समस्त जनपदों में कांवड़ यात्रा से सम्बन्धित प्रत्येक सूचना व घटना का निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है। ताकि कहीं किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाए। इसीलिए कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। चूंकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा को लेकर काफी गंभीर है।

lucknow

Jul 07 2023, 08:24

*घर के अंदर तख्त के ऊपर मिला महिला का शव, बेटे की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा*


लखनऊ । गाजीपुर में लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या के चौबीस घंटे नहीं बीते कि गोसाईगंज थानाक्षेत्र में एक और वारदात हो गई। थानाक्षेत्र के शिवलर गांव में एक महिला का शव उसी के घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में तख्त के ऊपर कमरे में मिला। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी गोसाईंगंज अमित कुमावत व इंस्पेक्टर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौकेपर पहुंची टीम ने साक्ष्य जुटा कर जांच के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बेटे ने मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ महिला की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद से प्रेमी घर से फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा

मृतक महिला के पुत्र रुद्राक्ष ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की रात अहमदाबाद से घर आ रहा था। तभी गांव से सूचना मिली कि उसकी मां की आचानक मौत हो चुकी है। पीड़ित के अनुसार जब वह घर पहुंचा तो देखा कि कमरे के अंदर तख्त पर मां संतोषी रावत (40) मृत पड़ी थी। बेटे ने पुलिस उसके मां की हत्या उन्हें के प्रेमी नीरज रावत ने की है। वह काफी समय से साथ रहता था। पीड़ित बेटे का आरोप उसकी मां ने नीरज की हरकतों से तंग आकर उसे छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजा था। जिसके कारण उसके हत्या की होगी।

करीब चार वर्ष पूर्व पति की हो चुकी थी मौत

इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतका महिला के शरीर पर कहीं किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाये गए है। ऐसे में महिला की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि बेटे से तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संतोषी रावत के पति चुन्नी लाल की करीब चार वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। महिला के पुत्र के अनुसार तभी से उसकी मां अपने प्रेमी नीरज के साथ रह रही थी। गाजीपुर में बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या की घटना को चौबीस घंटे ही नहीं हुआ कि गोसाईगंज में यह दूसरी वारदात हो गई। इस प्रकार से देखा जाए तो राजधानी के अंदर एक के बाद एक हत्या हो रही है। लगातार राजधानी के अंदर होने वाली घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।

lucknow

Jul 07 2023, 08:22

*गाजीपुर में लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा, उनके ही ड्राइबर ने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम*


लखनऊ। अपराध शाखा, क्राइम टीम व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर लूट करने तथा अपराध का विरोध करने पर महिला की हत्या करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण। पूछताछ में अभियुक्त जितेंद्र ने बताया कि उसे एक माह पहले मृतक नफीस फातिमा के पति ने नौकरी से निकाल दिया था। तभी से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसीलिए वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया। उसे पहले से पता था कि दोपहर के समय नफीस फातिमा के पति नमाज के लिए जाते है। इसलिए वह समय चुना। लूट के दौरान नफीस फातिमा ने विरोध किया तो उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से जेवर समेट कर फरार हो गये।

सीसीटीवी की फुटेज से ड्राइबर की हुई पहचान

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि ने प्रेसवार्ता में बताया कि पांच जुलाई को एफएम अपार्टमेन्ट थाना गाजीपुर के फ्लैट नंबर- 404 में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर की नगदी व जेवरात लूट लेना व घर में मौजूद वादी की पत्नी नफीस फातिमा उम्र करीब 60 वर्ष द्वारा लूट का विरोध करने पर हत्या कर देने के सम्बन्ध में वादी वसीम खान पुत्र स्व. मो. सईद पता उपरोक्त द्वारा तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर थाना गाजीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर संदिग्ध जितेन्द्र सिंह पुत्र उदयराज सिंह निवासी लोहटी सरैया अयोध्या व दो व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज देखने पर वादी द्वारा एक अभियुक्त को जितेन्द्र सिंह के रूप में पहचान की गयी तथा बताया गया कि मेरे यहां कुछ समय पहले ड्राइवर का काम करने वाला जितेन्द्र सिंह है।

पुलिस ने दो हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, तीसरा फरार

उक्त सूचना के आधार पर घटना के अनावरण में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय द्वारा तीन टीमें-क्राइम ब्रान्च, क्राइम टीम उत्तरी व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से प्राप्त टेक्निकल साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों के माध्यम से पतारसी सुरागरसी के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना में शामिल अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र उदयराज निवासी लोहटी सरैया थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या अपने साथी जो घटना में शामिल था के साथ फैजाबाद रोड पर शुलभ शौचालय के पास खड़ा है जो घर जाने के लिए वाहन के इन्तजार में है।

लूटा गया माल पुलिस ने किया बरामद

मुखबिर की सूचना पर समय करीब 13.50 बजे अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र उदयराज निवासी लोहटी सरैया थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष व संतोष कुमार पुत्र जगन्नाथ लोधी निवासी लोहटी सरैया थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में लूटे गये जेवर व नगदी बरामद किये गये। घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त इरशाद पुत्र अब्बास अली निवासी बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष की तलाश में टीम रवाना की गयी, जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

इस तरह घटना को दिया अंजाम

आकाश कुलहरि ने बताया कि सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर ड्राइवर जितेंद्र सिंह की पहचान हुई। जितेंद्र ने जो टी शर्ट पहन रखा था उसे मृतका के पति ने पहचान लिया। जिसके आधार पर जितेंद्र का लोकेशन ट्रैस करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जितेंद्र और उसके दूसरे साथ संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें तीसरा आरोपी इरशाद फरार चल रहा है। इनके द्वारा करीब तीन लाख के जेवर लूटे गए थे। जिसमें से पुलिस ने ढाई लाख के जेवर बरामद कर लिया है। इसके अलावा इनके पास से 27 सौ रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया हैै।

एक माह पहले बुजुर्ग महिला के पति ने ड्राइबर को नौकरी से दिया था निकाल

एक महीने पहले जितेंद्र का नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से परेशान था। इसके बाद जितेंद्र, सतोष और इरसाद ने आपस में मिलकर बुजुर्ग महिला को लूटने का प्लान बनाया। घर में लूट के इरादे से गये थे लेकिन महिला ने पहचानने के बाद विरोध किया तो भेद खुलने के भय से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पकड़े गये दोनों आरोपी बाबा बाजार जनपद अयोध्या के रहने वाले है। तीसरा आरोपी बाराबंकी का रहने वाला है। यह भी ड्राइबर है। इसकी वजह से जितेंद्र की इरशाद से पहचान हुई थी। बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद से जितेंद्र नाराज भी था।

lucknow

Jul 06 2023, 22:14

*गवाहों के न पहुंचने से लगातार टल रही है एम्बुलेंस प्रकरण में सुनवाई, मुख्तार अंसारी बेफिक्र*

बाराबंकी। बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण और गैंगस्टर एक्ट के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 11 व 12 जुलाई दी है। बता दें कि दोनों मामलों में बीती 22 जून को हुई पेशी में आरोप तय हो गए थे।

आरोप तय होने के साथ 6 जुलाई को गैंगस्टर मामले में गवाहों की पेशी हुई। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जुलाई तय कर दी है। जबकि 11 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की अगली सुनवाई होनी है।

मामले को देख रहे मुख्तार के बाराबंकी मे अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी वह 12 अन्य अभियुक्तों पर जिले के दो अलग-अलग अदालतों ने आरोप निर्धारित कर दिए हैं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन कुमार यादव ने मुख्तार अंसारी डॉ अलका राय सहित 13 आरोपियों के विरुद्ध एंबुलेंस प्रकरण में धोखाधड़ी कूट रचना व क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत आरोप तय किए है।

वहीं एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 311 के तहत आरोप निर्धारित किए हैं बीते 30 जून को गैंगस्टर और 4 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की सुनवाई हुई थी जिसमें गवाहों के न पहुंचने पर कोर्ट ने आज 6 जुलाई को गैंगस्टर के मामले में सुनवाई की तारीख 11 जुलाई सुनिश्चित की है।

lucknow

Jul 06 2023, 22:11

*सावन माह में भी खुलेआम बिक रही है सड़क पर मीट व मछली*

रायबरेली। योगी सरकार के आदेश के बाद भी रायबरेली के मछली मंडी स्थित निकट डबल फाटक खुलेआम लगी मीट की दुकानें । जबकि सावन के माह में खुलेआम मीट व मछली नहीं बेची जा सकती है। सीएम के आदेश का अनुपालन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। 

 

रायबरेली की मछली मंडी में जो कि स्टेशन रोड पर है सावन को देखते हुए जिस प्रकार योगी सरकार दावा कर रही कि खुले में मीट नहीं बिकेगा। रायबरेली में मीट की दुकानें सरेआम खुली दिखाई दे रही हैं । इस पर प्रशासन क्या आश्वासन है यह कहीं नजर नहीं आ रहा है कावड़ यात्री भी इस रोड पर चल रहे हैं क्योंकि नजदीक में ही स्टेशन है उनको इन्हीं सब को देख करके सामना करना पड़ता है आखिरकार कब आदेश जारी होगा ।