*होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या कर फेकी गई लाश बरामद, मची सनसनी*
अहरौरा, मिर्जापुर। क्षेत्र के एकली गांव निवासी होमगार्ड अमरेश चंद्र का 20 वर्षीय पुत्र विकास का हत्या कर फेंका गया शव बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास बरामद हुआ है।
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थे। मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ अनिल कुमार पांडे,फॉरेंसिक, डाग स्क्वायड, एसओजी, स्वाट टीम, अदलहाट व मड़िहान व अहरौरा थाने की फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता अमरेश चंद्र की तहरीर पर पुलिस तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर जांच में जुटी हुई है।
मृतक के पिता अमरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बीस वर्षीय पुत्र विकास मंगलवार की रात आठ के लगभग घर से सोनपुर गांव में स्थित आटा चक्की के पास गया हुआ था। इसके बाद वह रात में घर नही पहुंचा। बुधवार की सुबह नौ बजे ग्रामीणों द्वारा पता चला कि हनुमान मंदिर के पास सोनेलाल के मकान के बाहर उसके बेटे का शव जमीन पर पड़ा है।
सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गया और बेटे का शव देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विजय, दिनेश व निरहू नाम पता अज्ञात ने मिलकर उसके बेटे की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दिया। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने पुलिस उच्चाधिकारियों से जल्द खुलासे की मांग किया है।
प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
घर दरवाजा खुला छोड़ भागे आरोपी
बीस वर्षीय युवक का शव जिस घर के बाहर बरामद किया गया उस घर का दरवाज़ा भी बंद नहीं कर पाए और आरोपी हत्या के बाद वहा से भाग निकले। घटनास्थल पर बिखरे हुए बर्तन, रोटी, मुर्गा के पंख, सील पर पड़े हुए मसाला, ख़ाली पड़ी देशी शराब की शीशी देख अनुमान लगाया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौके पर मुर्गा शराब की पार्टी रही थी और उसके बाद किसी बात का अनबन होने पर युवक की हत्या कर दी गई।
आशनाई के शक को पुलिस मान रही है आधार
युवक की हत्या की जांच टीम की सुई बार बार आशनाई प्रकरण को लेकर रुक जा रही है। पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल को खंगाल रही है। जिसकी मदद से पुलिस जल्द ही खुलासे के करीब पहुंच जाएगी। दूसरी ओर डाग स्क्वायड की टीम घटनास्थल से घूमते हुए घर के दोनो कमरों में व विपरित दिशा की ओर निर्जन स्थान पर जाकर रुक रहा था।
जिससे प्रतीत हो रहा था कि मृतक युवक पहले वहा पर गया था और उसके बाद कई लोगो ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सनसनी खेज वारदात की खुलासे में सभी विंग्स जुटे
बीस वर्षीय युवक विकास चंद्र की घर से एक किलोमीटर दूर स्थित हनुमान मंदिर के पास लाठी डंडों से हमला कर हत्यारो द्वारा सनसनी फैला दी गई। सनसनीखेज वारदात घटित होने पर एसपी संतोष मिश्रा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस, स्वाट, एसओजी, फारेंसिक सहित अन्य टीमों को खुलासे के लिए लगा दिया जिससे एक भी पहलू छूट नहीं पाए, और हत्या का खुलासा सटीक तरीके से जल्द से जल्द किया जा सके।
Jul 07 2023, 12:57