lucknow

Jul 06 2023, 20:03

*एके शर्मा ने की अपील समय से अपने घरों से कूड़ा बाहर निकालें, सफाई कर्मियों के कार्यों में करें सहयोग*

लखनऊ। हमसब ने यह ठाना है, लखनऊ स्वच्छ बनाना है। यूपी भी इंदौर बनेगा। ये नारा उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए दिया। 

उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन एवं दिनचर्या का अंग बनाने, अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग देने मन वचन व कर्म से स्वच्छता का माहौल बनाने की शपथ दिलाई।

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना किया। स्वच्छता रैली 1090 चौराहा से प्रारंभ होकर राजभवन चौराहे से झंडीवाला पार्क नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभारी मंत्री स्वयं रैली के साथ 1090 चौराहा से रैली समाप्ति स्थल तक पैदल चलकर पहुंचे।

श्री खन्ना ने कहा कि गांधीजी के बाद अभियान के रूप में स्वच्छता को किसी ने आत्मसात किया तो वह हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । प्रधानमंत्री ने अगस्त 2015 में लाल किले से स्वच्छता के लिए अभियान के रूप में आह्वान किया। आज प्रधानमंत्री के उस संदेश का देश का हर नागरिक अभिनंदन करता है और उससे जीवन में जो परिवर्तन आया है उसके महत्व को भी समझता है। मुख्यमंत्री 2017 में जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने मई 2017 को बालू अड्डे से स्वयं झाड़ू लेकर स्वच्छता की शुरुआत करते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता के इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व और आवश्यकता को सभी लोग समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से केवल सभी लोगों को कर्तव्य बोध कराना चाहते हैं कि यदि हम स्वयं इससे नहीं जुड़ेंगे तो इस अभियान में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपने को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कराना है। उन्होंने कहा कि अगले महीने भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वे होना है, जिसके लिए हम सभी लखनऊवासियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और अपने जनपद को देश में उत्कृष्ट सूची में शामिल कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

वित्त मंत्री ने यह अह्वान किया कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम कूड़े को इधर-उधर न फेंके उसे कूड़ेदान में ही डालें।

हम केवल नगर निगम के कर्मचारियों या सफाई कर्मियों की बदौलत अपने क्षेत्र को साफ नहीं रख सकते जब तक कि हम स्वयं अपने ऊपर अनुशासन एवं इसकी जिम्मेदारी ना उठाएं। उन्होंने कहा कि जितनी भी बीमारियां फैलती हैं वह जलभराव एवं गंदगी के कारण फैलती हैं। जहां भी गंदगी होती है वहां पर कीड़े मकोड़े और बैक्टीरिया पैदा होते हैं और उसी से चिकनगुनिया, मलेरिया इंसेफलाइटिस या वायरल बुखार फैलते हैं। 

उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम स्वयं अनुशासन में रहें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और स्वच्छता का वातावरण तैयार करें। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में यह अनुशासन अवश्य बनाएं कि अपने हर क्रियाकलाप में स्वच्छता को अपने जीवन में स्वीकार भी करें और माहौल भी बनाएं।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है जो सभी के लिए जरूरी है परंतु अधिकांश लोगों को लगता है कि यह हमारा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मानसिकता को बदलना है यदि हमें अपने आसपास साफ सफाई चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि हम स्वयं भी प्रयास करें। हर संस्था प्रत्येक घर एवं व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने कूड़ा प्रबंधन के लिए स्वयं भी प्रयास करें और स्वच्छता में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ साथ पास पड़ोस में भी स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी लोगों को उठानी चाहिए।

इसी जनजागृति को फैलाने के लिए आज यह रैली आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य है कि हम स्वच्छता के प्रति स्वयं सचेत होते हुए लोगों को भी जागरूक करें।

श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों के साथ अपने वातावरण को स्वच्छ रखना है तो हम सबको मिलकर उसके लिए प्रयास करना होगा। सरकार की कोई भी व्यवस्था तभी सफल होती है जब सभी मिलकर उससे जुड़ते है।

नगर निगम द्वारा समय- समय पर ऐसे कार्यक्रम आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाते रहते हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जब हमारे सफाई कर्मी सुबह-सुबह सफाई के लिए निकलते हैं तो यह हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम समय से अपने घरों से कूड़ा बाहर निकाले एवं सफाई कर्मियों के कार्यों में सहयोग करें।

श्री शर्मा ने कहा कि भारत सरकार इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण करा रही है। जो शहर स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेगा, उसे अच्छे अंक प्राप्त होंगे और वह स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में उच्च स्थान प्राप्त करेगा, इसलिए आज की इस स्वच्छता जनजागृति रैली के माध्यम से स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में अपना शहर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वच्छाग्रही बनते हुए अपने कार्यस्थल पर स्वयं के साथ-साथ अपनी दुकान, प्रतिष्ठान, संस्था, घर को साफ रखने का संकल्प लें तथा आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रहे, इसके लिए लोगों को भी जागरूक करना होगा।

इस अवसर पर वित्त मंत्री एवं नगर विकास मंत्री ने शांति का संदेश देने एवं लोगों की खुशहाली के लिए सफेद कबूतर को हवा में उड़ाया। कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायकगण, पार्षद, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, नगर निगम के कर्मचारी, लखनऊ के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

lucknow

Jul 06 2023, 19:55

*पीएम की भव्य अगवानी को सीएम ने डाला डेरा, एयरपोर्ट से गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन तक पीएम रूट का लिया जायजा*


 

गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ की साधनास्थली गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आगमन के एक दिन पूर्व ही डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री को गीता प्रेस व रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होना है, इन दोनों कार्यक्रम स्थलों पर जाकर मुख्यमंत्री ने सघन मुआयना किया। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है। दोनों स्थानों के समारोह यादगार और उपलब्धियों से पूर्ण होंगे इसलिए इसे भव्य व ऐतिहासिक बनाने में सभी को पूरे मनोयोग से जुटना है।

गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से पीएम रूट का निरीक्षण करते हुए गीता प्रेस आए। प्रधानमंत्री यहां गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।गीता प्रेस में सीएम योगी ने मंच, गणमान्यजन दीर्घा, लीलाचित्र मंदिर आदि की व्यवस्था देखी। यहां मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजामों की भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। कहा कि पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों में कहीं भी कोई चूक नहीं होनी चाहिए। 

गीता प्रेस का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री उसी रास्ते से रेलवे स्टेशन पहुंचे जिस रास्ते कल शुक्रवार को प्रधानमंत्री को जाना है। रूट का हाल जानते हुए वह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गए। यहां रेलवे व प्रशासन के अफसरों से अब तक हुई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। पीएम मोदी इसी प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही स्टेशन रिमॉडलिंग परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

lucknow

Jul 06 2023, 18:46

*अटल आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्डस की तैनाती करायी जाए: जिलाधिकारी*


लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ के संचालन के लिए मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंडलाआयुक्त डॉ रोशन जैकब लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार ने गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे आहूत की गई।

बैठक में अपर आयुक्त (न्यायिक) लखनऊ मण्डल शीलधर सिंह यादव, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त, लखनऊ मण्डल मधुर सिंह, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा रेखा दिवाकर, प्राचार्य जिशिप्र संस्थान, लखनऊ अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अरूण कुमार सहायक श्रमायुक्त लखनऊ, शिव नारायण, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, सुखबीर सिंह, सेवानिवृत्त क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी, डा बृजबहादुर वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सुनील दत्त उपस्थित रहे।

11 जून 2023 को अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण 40 बालक एवं 40 बालिकाओं का परिणाम घोषित किया गया तथा उक्त विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही विद्यालय के संचालन के लिए जो निविदायें आमंत्रित की गई है। उन्हें नियमानुसार समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये कि विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्डस की तैनाती करायी जाए, विद्यालय की कैंटीन में कार्यरत कुक एवं सहायकों का प्रशिक्षण कराया जाए।

प्रवेश पाए बालक/बालिकाओं का मुख्य चिकित्साधिकारी से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं विद्यालय में नर्स एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था किये जाने एवं वैक्सीनेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये है।

lucknow

Jul 06 2023, 14:22

*यूपी की कानून व्यवस्था अब सबके लिए नजीर बन चुकी है: सीएम योगी*


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में पहले पर्व व त्योहार दहशत का सबब थे कि न जाने क्या हो जाएगा लेकिन आज यूपी की कानून व्यवस्था अब सबके लिए नजीर बन चुकी है।आज भारत को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। पहले यूपी को कठिनाई वाला प्रदेश माना जाता था। अब यूपी के प्रति लोगों की धारणा बदली है। ये ग्रोथ इंजन बनकर सामने आया है। प्रदेश में अब दंगे नहीं होते हैं। संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। आतंकी घटनाएं नहीं होती हैं। धर्म स्थल से शांतिपूर्ण तरीके से लाउडस्पीकर हट गए। अब सड़क पर नमाज या हनुमान चालीसा नहीं होती केवल आवागमन होता है। 

नव चयनित पुलिस कर्मियों को सीएम ने वितरित किया नियुक्ति पत्र

 

गुरुवार को लोक भवन में पुलिस विभाग में नव चयनित पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने कहा कि लिपिक संवर्ग में बड़ी संख्या में महिलाओं का आना अच्छा संकेत है। इस संवर्ग में महिलाओं की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान पूरे देश में चल रहा है। पुलिस विभाग में 22000 महिलाओ को छह वर्ष में भर्ती किया गया है। सीएम योगी ने इस मौके पर 217 उप निरीक्षक (गोपनीय विभाग), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उप निरीक्षक (लेखा) को नियुक्ति पत्र का वितरण किया है। 

भाजपा सरकार अब तक 5.50 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है : सीएम

 

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में पुलिस भर्ती पर अदालतों ने रोक लगा रखी थी। भाजपा सरकार अब तक 5.50 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है, किसी भी नियुक्ति पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता है। आज जिन 35 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए, उनके चेहरे की चमक बता रही कि उनका चयन मेहनत के बल पर हुआ है। पांच साल बाद 36 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलना परिवर्तन को दर्शाता है। आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है। इसे बरकरार रखना है।

lucknow

Jul 06 2023, 13:58

*मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गये सिविल कार्यो का लिया जायजा*


लखनऊ। मंडलायुक्त ने कपूरथला और अलकापुरी चौराहे पर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए सिविल कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन चौराहों पर ग्रीनिंग का कार्य, फुटपाथ कार्य आदि सिविल कार्य कराये गये हैं। उन्होंने फुटपाथ पर लगे पत्थरों की पॉलसिंग व कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इसके बाद मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन सीनियर सिटीजन अर्बन फैसिलिटी सेंटर (अलीगंज) का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कराये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, संपूर्ण कार्य ससमय पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए इस वेलनेस सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों को क्लब जैसी सुविधाएं जैसे कार्ड रूम, योग, भोजन, चिकित्सा देखभाल और इंडोर गेम आदि व्यवस्था की गई है।

lucknow

Jul 06 2023, 11:56

*भारत और भारतीयता के लिए समर्पित था डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित था। भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा।

उन्होंने कहा कि वह भारत के उद्योग और खाद्य नीति के मार्गदर्शक थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सीएम योगी गुरुवार को पार्क रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

lucknow

Jul 06 2023, 10:33

*गैंगेस्टर अरूण की नौ लाख और सौरभ की 59 हजार की संपत्ति होगी कुर्क, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने जारी किया निर्देश*

L

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र में गैंगेस्टर अरूण कुमार यादव की संपत्ति नौ लाख रुपए और गैंगेस्टर सौरभ यादव उर्फ निर्मल यादव की संपत्ति उनसठ हजार रुपए को कुर्क किया गया है। यह आदेश पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किया गया है। इन दोनों गैंगेस्टर द्वारा उक्त संपत्ति अपराध के बदमाश से अर्जित की गई है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा शातिर अभियुक्त अरूण कुमार यादव पुत्र अमृतलाल निवासी मानखेड़ा, थाना मोहनलालगंज पर कड़ी कार्रवाई के क्रम में उसके द्वारा अपराध के माध्यम से धनोपार्जन कर अर्जित की गयी सम्पत्ति जिनकी कुल कीमत नौ लाख रुपए है। जिसे उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप अधिनियम के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया।

अभियुक्त अरूण कुमार यादव वर्ष 2013 में अपराध जगत में प्रवेश किया। इसके बाद अभियुक्त का मन बढ़ता गया और वर्ष 2013 से लगातार आपराधिक कृत्यों में लिप्त है। वर्ष 2022 तक इसके विरुद्ध कुल 13 आपराधिक अभियोग थाना मोहनलालगंज में दर्ज हुए हैं। धीरे-धीरे एक सुसंगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ प्राप्त करने के लिए अपराध करना प्रारम्भ कर दिया। इस प्रकार अभियुक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों के माध्यम से धनोपार्जन कर स्वयं के नाम से दो अदद वाहन क्रय किये गये हैं, जिनके अर्जन के लिए आय का कोई वैध स्रोत ज्ञात नहीं है। अभियुक्त द्वारा अब तक कुल नौ लाख रुपए की सम्पत्ति जो प्रथम दृष्टया गिरोहबन्द अधिनियम का अपराध कर अर्जित की गयी है, के अर्जन का अभियुक्त के पास अपराध कर अर्जित करने के अलावा अन्य कोई आय का ज्ञात वैध स्रोत नहीं है।

इसी प्रकार से संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा शातिर अभियुक्त सौरभ यादव उर्फ निर्मल यादव पुत्र अमरनाथ निवासी मानखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ पर कड़ी कार्यवाही के क्रम में उसके द्वारा अपराध के माध्यम से धनोपार्जन कर अर्जित की गयी सम्पत्ति जिनकी कुल कीमत उनसठ हजार रुपए है, को गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप अधिनियम के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया। सौरभ यादव उर्फ निर्मल यादव उपरोक्त वर्ष 2013 से अपराध जगत में लुक छिपकर सक्रिय हैं, गैंगलीडर अरूण कुमार यादव के साथ कई वर्षों से अपराध जगत में लिप्त था, परन्तु शातिराना तरीके से वह कार्यवाही से बचता रहा है। इसके बाद अभियुक्त के विरूद्ध सर्वप्रथम वर्ष 2022 में अपने गिरोह के साथ मिलकर टैंकर से पेट्रोल, डीजल व स्प्रिट अवैध तरीके से निकालने व पुलिस पार्टी के दबिश के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए जान से मारने की नीयत से गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया।

थाना मोहनलालगंज पर इसके विरुद्ध कुल 03 आपराधिक अभियोग दर्ज हुए हैं, धीरे-धीरे एक सुसंगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ प्राप्त करने के लिए अपराध करना प्रारम्भ कर दिया। इस प्रकार अभियुक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों के माध्यम से धनोपार्जन कर स्वयं के नाम से दो अदद वाहन क्रय किये गये हैं, जिनके अर्जन के लिए आय का कोई वैध स्रोत ज्ञात नहीं है। अभियुक्त द्वारा अब तक कुल उनसठ हजार रुपए है। उक्त सम्पत्ति जो प्रथम दृष्टया गिरोहबन्द अधिनियम का अपराध कर अर्जित की गयी है, के अर्जन का अभियुक्त के पास अपराध कर अर्जित करने के अलावा अन्य कोई आय का ज्ञात वैध स्रोत नहीं है।

lucknow

Jul 06 2023, 10:28

*सीआईएसएफ के हवाले होगी श्रीराम मंदिर की सुरक्षा, शासन से मिली मंजूरी*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित श्रीराम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर हो चली है। चूंकि रामजन्मभूमि की ख्याति देश व दुनिया में फैल गयी है। इसी को देखते हुए रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी। मंदिर के अंदर व बाहर सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जा रही है। जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का नया प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी शासन की ओर से सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक बल) को सौंपी गई थी। सीआईएसएफ ने नए सिरे से तैयार सुरक्षा प्लान को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे मंजूरी मिल गयी है। जिसके बाद बुधवार को सीआईएसएफ के अधिकारियों ने अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया।

रामजन्मभूमि की सुरक्षा में आधुनिक उपकरणों का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा

सीआईएसएफ के डीजी शीलवर्धन व डीआईजी सुमंत सिंह ने आईजीजोन पीयूष मोर्डिया के साथ निर्माणाधीन रामजन्मभूमि पथ व रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ परिसर में ही बैठक की गई। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ के सुरक्षा प्लान को शासन से मंजूरी मिल गई है। अब इस प्लान के क्रियान्यवन को लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया है। रामजन्मभूमि की सुरक्षा में आधुनिक उपकरणों का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों का सामान रखने व पार्किंग की सुविधा रामजन्मभूमि परिसर से कुछ दूरी पर हो, ऐसी चर्चा हुई है।

भक्त मंदिर में प्रसार के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे

रामलला के दर्शनार्थी अपने साथ मंदिर में प्रसाद के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे। बैठक में सीसीटीवी कैमरे, मार्डन कंट्रोल रूम को लेकर विचार विमर्श हुआ। लगेज स्कैनर रामजन्मभूमि पथ पर किस स्थान पर लगाया जाए, इसको लेकर विचार विमर्श हुआ है। इसके अलावा सावन व कांवड़ मेले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अयोध्या पुलिस द्वारा किए गए इंतजामों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरन नैयर सहित सीआरपीएफ, पीएसी व खुफिया विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे।

एक जनवरी तक राम मंदिर तैयारी होने की गृहमंत्री ने की घोषणा

अयोध्या में अगले साल एक जनवरी तक राम मंदिर तैयार होने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के एक दिन बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शुक्रवार को दोहराया कि मंदिर का निर्माण समय पर पूरा होगा और 2024 के जनवरी महीने में इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। त्रिपुरा के सबरूम में बृहस्पतिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था,राहुल बाबा, सबरूम से सुन लीजिए कि एक जनवरी, 2024 को अयोध्या में एक विशाल राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए गठित ट्रस्ट के पदाधिकारी राय ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है और यह 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। ट्रस्ट के सचिव राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 2023 के अंत तक मूल गर्भगृह का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिसंबर 2023 में मंदिर के निर्माण की समयसीमा तय की है और जनवरी, 2024 से इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

lucknow

Jul 06 2023, 09:07

*विद्युत कर्मियों की कारगुजारियों से उपभोक्ता न हों परेशान: एके शर्मा*


लखनऊ:- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सम्भव पोर्टल के तहत उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बंधी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए राज्यव्यापी जनसुनवाई की। उन्होंने उच्चाधिकारियों और शिकायतकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर शिकायतों का समाधान कराया और निर्देश दिये कि इस प्रकार की शिकायतें उच्च स्तर पर न आएं इसपर ध्यान दिया जाय। कहा कि स्थानीय स्तर पर ही प्रत्येक डिस्काम, सर्किल एवं उपकेन्द्र स्तर पर सोमवार एवं मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में शिकायतों के समाधान के प्रयास किये जाएं, जिससे उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान न होना पड़े।

उच्चाधिकारियों और शिकायतकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर शिकायतों का किया निस्तारण

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज शक्ति भवन में वर्चुअल जनसुनवाई करते हुए सीधे शिकायतकर्ताओं से संवाद किया और उनका फीडबैक भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्भव की व्यवस्था के अनुरूप स्थानीय स्तर पर ही शिकायतों का समाधान किया जाय, जिससे उपभोक्ताओं को उच्च स्तर पर शिकायत करने की जरूरत ही न पड़े। उन्होंने जनसुनवाई में विद्युत मीटर खराबी, बिल संशोधन, संयोजन, फर्जी संयोजन, ज्यादा इस्टीमेट बनाने, फर्जी बिल, निजी नलकूप सामग्री दिलाने, विद्युत मीटर बदलने, संयोजन न देने सम्बंधी शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, आजमगढ़, कौशाम्बी, उन्नाव, लखीमपुर, लखनऊ, सीतापुर, जालौन, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर एवं बुलंदशहर के शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को भी सुना।

विद्युत कर्मियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए करें त्वरित समाधान

ऊर्जा मंत्री ने सम्भव पोर्टल के तहत की गयी जनसुनवाई में विभिन्न प्लेटफार्म, 1912 एवं सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर समाधान कराया। उन्होंने सैम्पल के तौर पर कुल 17 शिकायतों का समाधान कराया और कहा कि इस प्रकार की हजारों, लाखों शिकायतों के समाधान का रास्ता आसान हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिये कि ऐसी शिकायतें दोबारा सम्भव पोर्टल पर न दर्ज हों, इसके लिए स्थानीय स्तर पर शिकायतों की त्वरित सुनवाई कर समाधान करें।जनसुनवाई में चेयरमैन यूपीपीसीएल एम देवराज, डीजी विजिलेंस, एमडी उत्पादन एवं वितरण पी गुरूप्रसाद उपस्थित थे तथा सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशक, सम्बंधित अधिकारी एवं शिकायतकर्ता वर्चुअली जुड़े थे।

lucknow

Jul 06 2023, 09:00

*परिवहन मंत्री ने अयोध्या क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधानुसार बसों की संख्या पर्याप्त रखने के दिये निर्देश*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अयोध्या क्षेत्र में श्रावण मास में पड़ने वाले मणि पर्वत मेला, नागपंचमी व रक्षाबंधन के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं व लोगों के दृष्टिगत आवागमन के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई से 31 अगस्त की अवधि में कावड़ियों का मुख्य रूप से बस्ती, गोण्डा, बहराइच, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली व बाराबंकी के रास्ते लाखों श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। यातायात की उत्तम सुविधा देना परिवहन निगम का दायित्व है।

यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हों

दयाशंकर सिंह ने 19 अगस्त को होने वाले मुख्य पर्व (मणिपर्वत मेला) के दृष्टिगत बसों का संचालन यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हों। बसें एवं बस स्टेशन साफ सुथरे होने चाहिए। बस स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था उत्तम रखी जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि से निगम की आय में भी वृद्धि होती है।

इन जिलों को दी गई इतनी बसें

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जानकारी दी कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अयोध्या क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या के दृष्टिगत 120 बसों विभिन्न डिपोज में लगाये जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधन अयोध्या को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान गोण्डा बस स्टेशन पर 20, बलरामपुर बस स्टेशन पर 10, बहराइच, बस्ती, बस्ती (सुलतानपुर) बस स्टेशन पर 05-05 बसें, गोरखपुर बस स्टेशन पर 10 बसें, गौर बाजार, बभनान, घनघटा बस स्टेशन पर 02-02 बसें, अकबरपुर बस स्टेशन, सुलतानपुर बस स्टेशन पर 20 बसें, जहांगीर, जगदीशपुर, भिटरिया बस स्टेशन पर 05-05 बसे व टाण्डा बस स्टेशन पर 04 बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

स्टाफ की भी संख्या पर्याप्त रखने के निर्देश

एमडी परिवहन निगम ने बताया कि इसके अतिरिक्त आवश्कतानुसार गोरखपुर क्षेत्र के बस्ती व सिद्धार्थनगर डिपो से अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि साथ ही स्टाफ की भी संख्या पर्याप्त रखने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे कि बसों का संचालन सुचारू रूप से हो सके एवं श्रद्धालु/यात्रियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।