*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों मचा कोहराम*
ड्रमंड गंज हलिया, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासी 34 वर्षीय लालजी कोल बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे के करीब महुआ के पेड़ नीचे बैठा हुआ था कि उसी दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बसुहरा गांव निवासी लालजी कोल नहाने के बाद घर से करीब सौ मीटर दूर महुआ के पेड़ के नीचे बीड़ी पीने के लिए बैठ गया तभी आसमान में घने बादल छा गए और बिना बूंदाबांदी के गरज चमक शुरू हो गई । अचानक महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी । जिसकी चपेट आने से युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली की आवाज सुनकर मृतक का भाई विजई कोल महुआ के पेड़ के नीचे भाई को देखने के लिए गया तो भाई मृत पड़ा हुआ था ।
भाई को मृत देख कर विजई कोल दहाड़े मारकर शव को लिपट कर रोने लगा। युवक की मौत की खबर सुनते ही महुआ के पेड़ के नीचे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान राम आसरे ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घटना की सूचना हलिया पुलिस को दी । सूचना पर पहुंचे एसआई बाली मौर्य ने घटना की जांच पड़ताल कर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत युवक के बड़े भाई विजई कोल तथा ग्रामीणों ने बताया कि लालजी बीड़ी पीते हुए महुआ पेड़ के नीचे हवा लेने के लिए बैठा था कि आसमान में अचानक बादल घिर आए और गरज चमक होने लगी उसी दौरान महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से लालजी की मौत हो गई।
मृतक अविवाहित और दो भाइयों में छोटा था मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता था। दस वर्ष पूर्व माता- पिता की मौत हो गयी है।इस संबंध में एसआई बाली मौर्य ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत होने के बाद घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jul 06 2023, 19:23