*पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का होगा आयोजन :जिलाधिकारी*
मिर्जापुर। आगामी 7, 8 एवं 9 जुलाई को जनपद के चुनार किला के पास स्थित बालू घाट पर भव्य चुनार महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश विन्य तीर्थ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा हैं।
महोत्सव के विस्तृत जानकारी के लिये आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने चुनार किला पर प्रेस वार्ता आयोजित कर प्र्रेस प्रतिनिधियों को चुनार महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के पर्यटन को बढ़ावा देने ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत चुनार किला को संरक्षित करने के साथ ही उसके बारे में लोगो को जानकारी देने के दृष्टिकोण से तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होने बताया कि महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अतिरिक्त चुनार की ऐतिहासिक महत्वा पर आधारित लेजर सांउउ शो, पी0ए0सी0 ग्राउंड चुनार में सावन मेला का भी आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें झूला, स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादो के स्टाल एवं फूड स्टाल लगाये जायेंगे।
इसके अतिरिक्त चुनार किला के अन्दर साज सज्जा व लाइटिंग एवं विविध रंगो के फूलो से सोवना मंडप को सांउड शो, महराज भर्थहरी मंदिर को भी सजाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा तट पर स्थित चुनार दुर्ग के एतिहाहसिकता को जानने, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय उत्पाद को पहचान दिलाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय चुनार महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।
प्रत्येक दिन सांय 07 बजे प्रारम्भ होने वाले चुनार महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि सात जुलाई 2023 को वाराणसी की कलाकार डाॅ मधुमिता भट्टाचार्य के द्वारा गणेश वन्दना एवं वाराणसी के ही कलाकार सौरभ व गौरव मिश्र के द्वारा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। उसी दिन सुरभि संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीरजापुर के कलाकार खोखा मिर्जापुरी की लोकगीत, जटाशंकर का चैलर नृत्य एवं राजस्थान के ममता चकरी व उनकी टीम के द्वारा राजस्थानी नृत्य तथा लेजर सांउड शो का कार्यक्रम नोएडा के एजेंसी के द्वारा प्रस्तुति की जायेगी।
आठ जुलाई 2023 को वाराणसी की मधुमिता सिंह के गंगा अवतरण, चुनार के डाॅ मन्नू यादव का बिरहा जौनपुर के फौजदार सिंह आल्हा एवं मथुरा के कलकार दानी शर्मा के द्वारा के मयूर नृत्य व सांस्कृतिक झांकिया के बाद लेजर सांउड शो की प्रस्तुति की जायेगी। इसी प्रकार 09 जुलाई 2023 को गंगा तट भव्य गंगा आरती एवं आतिशबाजी, चुनार के ही राजेश यादव का बिरहा व कजरी, पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव मीरजापुर की कजरी एवं मथुरा के दानी शर्मा के द्वारा भव्य फूलो की होली एवं चरकुला नृत्य के अलावा नोएडा के ही एजेंसी के द्वारा लेजर सांउड शो की प्रस्तुति की जायेगी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्यक्रम की सफलता व भव्यता को बनाये रखने के लिये मीरजापुर जनपद के सभी नागरिको सहित आस पास जनपदो के नागरिकों को भी चुनार महोत्सव में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चुनार किला पर नगर पालिका परिषद चुनार के अध्यक्ष नगर पालिका मंसूर अहमद सहित सभी सभासदगण एवं चुनार के हस्तशिल्प उद्यमियों से भी बैठक कर महोत्सव में पहंुचने की अपील की।
इस अवसर पर डीआईजी प्रशिक्षण पीएसी चुनार, अपर जिलाधिकार वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, तहसीलदार चुनार नूपुर सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर शिव नरायन सिंह, जमालपुर पवन कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार राजपति बैस उपस्थित रहें।
Jul 05 2023, 18:59