जमशेदपुर: अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

जमशेदपुर: गोविंदपुर में अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे 28 वर्षीय युवक अश्विनी कुमार ने अंततः इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

 जिसके बाद परिजनों में मायूसी छा गई है. विदित हो कि बुधवार को अश्विनी को ख़ाकरीपाड़ा एसडी स्कूल के समीप अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह शेषनगर के एक युवक की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहा था. 

बताया जा रहा है कि दीपक झा नामक अपराधी ने अश्विनी पर गोली चलाई है. मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी का दीपक से पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

 घटना के बाद अश्विनी को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

जमशेदपुर:बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर कई भाजपा नेताओं ने दी बधाई

प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा- उनके नेतृत्व क्षमता का लाभ संगठन को मिलेगा।

जमशेदपुर:- भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन और सशक्त होगा। उनके अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता का लाभ संगठन को मिलेगा। 

उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य के सभी 14 लोकसभा सीट पर कब्जा करेगी। कुणाल षाड़ंगी ने सांसद दीपक प्रकाश को सफ़लतम अध्यक्षीय कार्यकाल के लिए बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश का कार्यकाल कई दृश्टिकोण से सफल रहा। उन्होंने ना केवल अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया, अपितु कार्यकर्ताओं के साथ भी मधुर संबंध बनाए। 

जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बाबूलाल मरांडी को दी बधाई: भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने का स्वागत किया। 

उन्होंने कहा कि अनुभवी एवं जमीन से जुड़े नेता बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने से संगठन का और विस्तार होगा। इसके साथ ही, उनके कुशल संगठनात्मक क्षमता से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। वहीं, राकेश सिंह ने दीपक प्रकाश के कार्यकाल की प्रशंसा की। 

झामुमो-कांग्रेस के गठबंधन वाली कुशासन और भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा तेज: भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर बधाई एवं असीम शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व से झारखंड भाजपा को और मजबूती मिलेगी एवं राज्य में झामुमो-कांग्रेस के गठबंधन वाली कुशासन और भ्रष्टाचारी सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष को और गति मिलेगी प्रेम झा ने दीपक प्रकाश के कार्यकाल को कई मायनों में शानदार और प्रभावी बताया।

जमशेदपुर:बाबूलाल मरांडी को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जताया हर्ष।

जमशेदपुर:- राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने हर्ष व्यक्त किया है। 

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए बाबूलाल मरांडी को महत्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अनुभवी, सर्वसुलभ और प्रखर वक्ता बाबूलाल मरांडी के कुशल नेतृत्व का लाभ संगठन को मिलेगा और पार्टी नई ऊंचाई को छूएगी।

उन्होंने कहा कि नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य के 14 लोकसभा सीट पर बड़ी विजय प्राप्त करेगी। इसके साथ ही, राज्य में पुनः एक बार भाजपा की सशक्त डबल इंजन की सरकार बनेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने सांसद दीपक प्रकाश के कार्यकाल को शानदार बताते हुए कहा कि दीपक प्रकाश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सीखने को मिला। अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने अपनी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता से लाखों कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया है। 

गुंजन यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद जैसे बड़े दायित्व पर रहने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके मिलनसार स्वभाव और प्रभावशाली व्यक्तित्व ने संगठन की ताकत बढ़ाई।

झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में असर शहर में घुसने वाले रास्ते किए बंद, हाईवे में दो पहिया से लेकर बसों तक को सड़क ब्लॉक कर रोका यात्री परेशान

जमशेदपुर: ओलचिकी लिपी हुल बैसी के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुलाए गए झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर देखने को मिल रहा है।जमशेदपुर के करंडीह सुंदर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बंद समर्थक पारंपरिक परिधान में व पारंपरिक हथियार लिए सड़क पर उतर गए, और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, संताली शिक्षकों की बहाली करने, संताली एकेडमी का गठन करने, संताली भाषा के पुस्तकों को ऑल चिकी लिपि भाषा में विमोचन करने जैसे विभिन्न मुख्य मांगों को लेकर ओलचिकी लिपि हुल बैसी के बैनर तले बंद समर्थक पूरे पारंपरिक परिधान के साथ सड़क पर उतर कर राज्य सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते नजर आए।

सुबह से ही जमशेदपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई, दोपहिया वाहनों से लेकर बड़ी वाहनों तक का परिचालन पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया

जानकारी देते हुए बंद का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता संजीव मुर्मू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया जाए,मांग पूरी नहीं होने पर आज सड़क पर उतर कर वे सभी अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।।।

विधायक सरयू राय ने अपने कार्यालय में दो दिवसीय रामर्चा पूजा का आयोजन किया


जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयु राय ने अपने विधानसभा कार्यालय में दो दिवसीय रामर्चा पूजा का आयोजन किया है। वैसे पहले दिन रमर्चा पूजा का आयोजन किया गया वहीं दूसरे दिन रुद्राभिषेक के साथ रामर्चा पूजा भली-भांति संपन्न हो जाएगा।

 उधर 80 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है ।जिसमें झारखंड सरकार के राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री सांसद विधायक एवं पूरे जिले के सभी जाति धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है ।

वहीं बिहार के आरा से आए कारीगरों द्वार महाप्रसाद बनाया जा रहा है। करीब 200 कारीगर 24 घंटा महाप्रसाद बनाएंगे उधर रामर्चा पूजा को लेकर लोगो में काफी उत्साह है।

जमशेदपुर: लोयोला स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया अलंकार समारोह।


लोयोला स्कूल लोयोला स्कूल में आयोजित किया गया अलंकार समारोह । यह कार्यक्रम स्कूल हॉल में सुंदर अनुशासन आकर्षक ढंग के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि थें – प्राचार्या चरणजीत ओसन, और प्रशासक जेरी ।

कार्यक्रम को संचालित कर रहे थे – सातवीं स का छात्र प्रज्वल व आठवीं स की छात्रा यशस्वी। 

समारोह की शुरूआत डीबीसी बैंड द्वारा मार्चिंग की गई इनके साथ थे – हाउस कैप्टन, काउन्सलर,बीडल्स । मार्चिंग करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे। इसके उपरांत प्रार्थना गीत द्वारा ईश्वर वंदन किया गया। इसके बाद स्वागत भाषण अलविदा पांचवीं स की छात्रा द्वारा दी गई। अलंकरण समारोह का मुख्य आकर्षण बैच वितरण व छात्र व छात्राओं का कृतज्ञ भाव को देखना।बैच लगाने हेतु प्राचार्या चरणजीत ओसन को आमंत्रित किया गया। सदन के कप्तानों और उपकप्तान को सम्मानित किया, जिनमें थें – लैपर्ड 8ए से रोनित बाखला, 8सी से अनुष्का सिंह ।पैंथर हाउस से 8सी से शुभांकर, नीरजा तिवारी , जगुआर हाउस से 8ए से संदीप गोराई , 8C से कशिश सिंह,चिंता हाउस से आर्यन,8B से जसप्रीत कौर।

उपकप्तान – लेपर्ड हाउस – 

शिवनंदनसाहु, 7B जसनप्रीत 7B

            पैंथर हाउस – लक्ष्य श्रद्धा , 7B पाटिया मलिक 7B

            चीता हाउस – मृणाल गोप 7B , राजस्मिता 7C

             जगुआर हाउस – निखिल मुर्मू 7A , अदिति 7C

इसके उपरांत स्कूल प्रशासक फा० जेरी को आमंत्रित किया गया तथा उनके द्वारा छात्र -छात्राओं को कौन्सलर ( 6- 8) को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस पद को प्राप्त करने वाले विद्यार्थी गण थें –

8A जुसान सोम , श्रीयांशी द्विवेदी

8B अभिनव पाठक , एस० तारिका

8C लक्ष्य वर्मा , हर्षिता

 

7A रोहन मौर्या, लावण्या

7B श्लोक प्रसाद, संचिता

7C सिद्धांत कश्यप , संध्या कुमारी

 

6A अर्पित सानियाल, नेहा रानी साल

6B बृजेश, दीक्षिता

6C अक्शज , अदिति साहु

फा०गौतम ( स्कूल परामर्शदाता) द्वारा बीडल्स जो कक्षा तीसरी व पांचवीं के विद्यार्थी गण थें उन्हें बैच प्रदान की ।

5A श्रृजया ठाकुर, शिवम् श्रीवास्तव

5B दीपिका सिंह, आर्यन राज

5C तनुश्री पाठक , निरूपण गिरि

4A कौशिकी कुमारी , जॉन अंश टेटे

4B कुमुद गोस्वामी, ध्रुव श्रीवास्तव

4C एरिका कुमारी, आरव बोस

3A अक्शइतआ सिंह , वर्शित नायक

3B अन्नया कुमारी, ईशान श्रीवास्तव

3C लक्ष्य राजन, निकिता कुमारी

कॉडिनेटर जीनत मारिया सुंडी द्वारा बैच दिया गया।

2A गोडविन राज , रीतिका कुमारी

2B राघव अग्रवाल, स्पृहा साहु

2C श्रेयन भट्टाचार्जी, अन्वी मौर्या

1A श्रेयांस सोलंकी , इनआयआ शेख

1C विवान , डैनियल वरना

इसके उपरांत विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराने हेतु जुसान सोम व हर्षिता को आमंत्रित किया गया। अनुशासन युक्त शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इसके बाद स्कूल की गरिमा के आलोक में तथा उत्तरदायित्व निर्वाह करने हेतु संदीप गोराई द्वारा भाषण दिया गया। इसके तत्पश्चात प्राचार्या ने प्रोत्साहन शब्दों द्वारा स्कूल की प्रगति का हवाला देते हुए चयनित विद्यार्थियों को कर्मठ स्वभाव से अग्रसर रहने की प्रेरणा शब्दों से व्यंजित कीं। धन्यवाद ज्ञापन निश्चित द्वारा दिया गया।इस कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही – प्राचार्या चरणजीत ओसन, फा०जेरी , फा० गौतम, कॉर्डिनेटर जीनत मारिया सुंडी। साथ ही विशेष भूमिका निभाई -सुप्रिया, सौरभ सर, कार्तिक सर, निज़ाम सर व बुद्धि सर।मंच कार्यभार में विद्यार्थियों को सहयोग व प्रशिक्षण में विशेष योगदान दिया – रिंकी व रंजीता कौर ने।

विधायक सरयू राय ने जिला प्रशसन और अक्षेस को पत्र लिख कर नाले की प्रबंधन करने का किया आग्रह



  


विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन, जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में स्थित बड़े नालों और उसके सहायक नालों का प्रबंध करने के लिए अल्प अवधि और दीर्घ अवधि का कार्यक्रम तय करें और उसपर अमल करें। 

इस बारे में उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से अलग अलग बैठक की और जुस्को के महाप्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता किया।

उन्होंने कहा है कि नालों की सफाई को वे माॅनसून के समय नहीं जोड़ें बल्कि इसके बारे मे ंसाल भर चलने वाला अभियान जोड़ें। दीर्घ अवधि के कार्यक्रम के रूप में वे सभी चिन्हित स्थानों पर ठोस कार्य करें ताकि परसों की तरह फिर वहाँ से बस्तियों के घरों में पानी नहीं घूसे और दीर्घ अवधि कार्यक्रम के रूप में वे साल भर की योजनाएं बनाएं ताकि सभी नालों में गार्डवाल खड़ा किया जाए और जहाँ तक हो सके बड़े नालों को ढकने का कार्यक्रम किया जाय। 

उन्होंने कहा है कि परसों की तरह बरसात में जहाँ जहाँ पानी घूसा है वहाँ नालों के किनारे तुरंत गार्डवाल बनाया जाए और वहाँ नालों को गहरा किया जाय। जिन स्थलों पर ऐसी गतिविधियां चल रही है जहाँ लोग अपने घरों का कुड़ा कचरा नाले में फेंकते हैं, उसे बंद किया जाय।

श्री राय ने उपायुक्त से कहा है कि जितना जल्दी हो सके वे बरसात में नालों से हो रही समस्या को दूर करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल तथा टाटा स्टील के सक्षम पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाएं। पूरी लम्बाई में नालों का स्कैच बनवाएं और गार्डवाल बनाकर ढकने की योजना पर काम आरंभ कराएं। वर्ष 2023 को जमशेदपुर में नाला अधारित विकास कार्यक्रम तय कराएं तथा बस्तियों में जो नालियां और गलियां हैं उनकी सफाई का सप्ताहिक कार्यक्रम जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल बनवाए तथा सुनिश्चित करे कि इलाका चाहे जमशेदपुर अक्षेस का ही हो इस बरसात में सफाई और जल निकासी की पूरी व्यवस्था किया जाय। 

श्री राय ने कहा है कि उनके साथ काम करने वाले जितने भी कार्यकर्ता हैं वे कल रविवार को दिनभर क्षेत्र में घुमकर इसबारे में अधिक सूचना संग्रह करने का कार्य करेंगे।

नशामुक्त भारत अभियान के तहत जमशेदपुर के लोयोला स्कूल ऑडिटोरियम में एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


जमशेदपुर: नशामुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को जमशेदपुर के लोयोला स्कूल ऑडिटोरियम में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपायुक्त, सिविल सर्जन सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं के साथ उनके अभिभावक एवं स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. 

दो सत्र में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कोल्हान में बढ़ते ड्रग्स के प्रभाव को समाप्त करना था. 

उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि जिस तरह से जमशेदपुर एवं आसपास के जिलों में ड्रग्स एक बीमारी बनता जा रहा है उसमें न केवल पुलिस बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक यह संदेश देना होगा कि ड्रग्स मतलब मौत होता है. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर ड्रग्स के सप्लाई चेन को तोड़ना होगा. उपायुक्त ने कहा कि ड्रग्स की चपेट में ज्यादातर स्कूली बच्चे आ रहे हैं. ड्रग पेडलर स्कूल के आसपास ही होते हैं जिन्हें पहचान करने की जरूरत है. 

उन्होंने छात्र- छात्राओं से ड्रग्स के दुष्परिणाम को लेकर विस्तार से चर्चा की और इससे दूर रहने की अपील की. उपायुक्त ने पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से स्कूल व आसपास के दुकानों पर सख्त निगाह रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यशाला हर 3 महीने में शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ड्रग्स के दुष्परिणाम से संबंधित संदेश पहुंच सके.

 उन्होंने कहा कि तीनों जिलों के पुलिस- प्रशासन एवं आम लोगों को मिलकर एक कोऑर्डिनेशन टीम बनानी होगी तब जाकर ड्रग्स के सप्लाई चेन को तोड़ने में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक इंडस्ट्रियल टाउन है यहां के युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं जो निश्चित तौर पर आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है.

विधायक एवं पूर्व मंत्री सरयू राय का बन्ना गुप्ता को सलाह , कहा- मैं तथ्य के आधार पर बात करता हूँ उसे सुझाव के रूप में लें और आचरण में बदलाव करें


जमशेदपुर बन्ना हो जाएंगे बौना मंत्री बनने के बाद हो जाते हैं मदमस्त अधिकारी लगते हैं डरने और अनियमितता और भ्रष्टाचार का हो जाता है बोलबाला यह कहना है झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय का।

झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय  के विरुद्ध चाईबासा स्थित विशेष एमपी एमएलए न्यायालय में दिनांक 10/5/23 को अपने अधिवक्ता प्रकाश झा द्वारा शिकायत वाद दाखिल किया गया था इसमें मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय के विरुद्ध आरोप लगाया गया था कि झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय  द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण उनके द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल एवं स्थानीय मीडिया में गलत जानकारी एवं असत्य तथ्य प्रसारित किया गया है कि झारखंड के मंत्री  बन्ना गुप्ता द्वारा प्रतिबंधित हथियार रखा गया है और इसका उपयोग किया गया है एवं g44 ब्लॉक निषेध हथियार है ।

इसके बाद दिनांक 3. 5. 2023 को झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता के अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजा गया था जिसका विधायक सरयू राय द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया था उक्त लीगल नोटिस की जगह कूड़े दान में बताया गया था न्यायालय द्वारा शिकायतकर्ता के द्वारा जमा किए गए दस्तावेज का परीक्षण किया गया जिस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता बन्ना गुप्ता के शिकायत को नन मेंटेनटेबल करार दिया गया।

 साथ ही कोर्ट मैं शिकायतकर्ता बन्ना गुप्ता द्वारा कराए गए उपलब्ध तथ्यों और परिस्थितियों से अदालत ने यह नहीं पाया कि आरोपी सरयू राय के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है अतः कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय  के विरुद्ध दायर शिकायत संख्या 182 / 2023 को खारिज कर दिया।

 इसके बाद सरयू राय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा मैं जिस बात को मै कहता हूं वह तथ्य के आधार पर कानूनी पहलू देख कर कहता हूं उसे सुझाव के रूप में लें अपनी जो आचरण है इसमें बदलाव करें डंडे के बल पर समाज को हांकना और जो मन में आए मंत्री हो गए हैं तो वह करना तो यह संविधान का अबेलना है।

हजारीबाग: बकरीद पर्व के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च


हजारीबाग: जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बकरीद के त्यौहार को आपसी सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हजारीबाग के विभिन्न मार्गों में बुधवार को देर शाम तक फ्लैग मार्च किया गया। 

इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों ने पुलिस लाइन,नूरा,मंडईकला, कल्लू चौक, पगमिल,छडवा डैम,लोहसिंधना,बडम बाज़ार, बड़ा अखाड़ा, बड़ा अखाड़ा, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक,ग्वालटोली चौक, खिरगांव चौक, नमस्कार चौक, सरदार चौक, कसाई मोहल्ला, पैगोडा चौक, इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक चौक, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, बाबू गांव चौक, कोर्रा चौक क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरानमजिस्ट्रेट राजेश कुमार सीओ सदर, सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम, एसडीपीओ महेश प्रजापति, डीएसपी हेडक्वार्टर राजीव कुमार, अमित लकड़ा थाना प्रभारी सदर, नलिन मरांडी इंस्पेक्टर सदर थाना, उत्तम तिवारी, कोर्रा थाना, घनश्याम कुमार बड़ा बाज़ार थाना, पेलावल थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे।