राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने नवागत सीएमओ से किया भेंट


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और टीबी सेवा एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक लालगंज व संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की जनपद ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीएल वर्मा को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और बधाई दी है।

इस अवसर पर संगठन के मण्डल महामंत्री डॉक्टर एपी सिंह, जिले के महामंत्री अरुण वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, पंकज, डॉक्टर संगीता, डॉ धर्मेंद्र, सुचिता, संगीता, नेहा इत्यादि श लोगों ने स्वागत किया।

*मिर्जापुर: जेल से छूटने के बाद हूटर बजाते हुए वाहनों के काफिले के साथ चल हीरो बनने का प्रयास पड़ गया भारी*


मिर्जापुर। हीरो बनने के चक्कर में गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए घर पहुचाने वाले साथियों को पुलिस बड़े घर पहुंचाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना शहर पुलिस द्वारा 9 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 03 वाहनों को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

*सडक दुर्घटना में युवक की मौत दूसरा हुआ घायल*


मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर पहाड़ी पर पानी टंकी के पास सोमवार दोपहर एक बजे बाईक सवार अनियंत्रित होकर खाई गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे एक युवक की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि जिगना थाना क्षेत्र के बौता गणेश दत्त निवासी दीपक कुमार 25 अपने साथी थाना क्षेत्र के यादवपुर निवासी भक्ति कुमार 20 के साथ अपने ससुराल नीबिया गांव से लौट रहे थे कि गैपुरा-लालगंज मार्ग पर विजयपुर पहाड़ी पानी टंकी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में दोनों गिर गये। दीपक की मौत हो गई उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत होनी बताई जा रही है।

जबकि पीछे बैठे भक्ति कुमार को गंभीर चोट आयी हैं। मौके पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से पीएचसी विजयपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल भक्ति कुमार को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*राजगढ़ पुलिस की सूझबूझ से सास-ससुर, बहू के बीच का विवाद चुटकियों में सुलझा*


राजगढ़, मिर्जापुर। राजगढ़ थाना परिसर में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब जनसुनवाई के दौरान राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव निवासिनी छोटी पत्नी अमित ने अपने सास व ससुर के साथ भूत प्रेत द्वारा परेशान किये जाने के कारण आपसी पारिवारिक कलह की समस्या को लेकर राजगढ़ थाना पहुंची थी।

इस मामले को गंभीरता से लेकर राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव द्वारा गहराई से काउंसलिंग करते हुए वास्तविक तथ्यों से अवगत कराते हुए महिला को काफी समझाया गया। काफी प्रयास के बाद इन लोगों का भ्रम दूर हुआ। इनके मन से भूत प्रेत की बात समाप्त हुई और अंधविश्वास से मुक्ति मिली। सभी लोग संतुष्ट होकर अपने घर चले गए।

तब जाकर पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली है बताते चलें कि इस अति पिछड़े इलाकों में अंधविश्वास और कुरीतियों के चलते कई घरों में पारिवारिक विवाद से लेकर संबंध टूटने तक की भी नौबत उत्पन्न हो जा रही है जिसका मूल कारण अशिक्षा और अंधविश्वास से घिरा रहना बताया जाता है।

*गुरु पूर्णिमा अवसर पर परमहंस आश्रम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब*


मिर्जापुर। पूर्णिमा पर्व पर जिले के चुनार, सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। गुरु पूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या से ही देश के कोने कोने से भक्तों के आने का सिलसिला जारी हो गया था।

हजारों की संख्या में पूर्वांचल के कोने-कोने से आए भक्तों ने गुरु स्वामी का दर्शन पूजन कर निहाल हो उठे थे। आसान पूजन के साथ ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालों की भी भारी भीड़ रही भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ हजारों की संख्या में आश्रम से जुड़े सेवक आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए सेवारत नजर आए हैं।

ड्रमंडगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटारनाथ शिव मंदिर पर सावन के प्रथम दिन सोमवार की भोर में मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ी। दूरदराज से आए तथा क्षेत्रीय दर्शनार्थियों ने अदवा नदी में स्नान करने के बाद कतारबद्ध होकर भगवान भोलेनाथ कोटारनाथ का जलाभिषेक कर माला फूल, बेल पत्र, भांग, धतूरा, नारियल, गंगा जल आदि चढ़ाकर विधिवत दर्शन पूजन किया।

वही माता पार्वती तथा हनुमान जी के मंदिर मे आरती पूजन कर भक्त निहाल हुए श्रद्धालुओं के हर हर

महादेव व बोलबम के जयघोष से मंदिर परिसर दिनभर गुंजायमान होता रहा। सुबह से दस हजार भक्तो ने दर्शन पूजन किया नारियल, चुनरी, विंदी, लाई, मिठाई की दुकानें मेला क्षेत्र मे एक माह के लिए सज गयी है सफाई कर्मचारियों के न होने से गंदगी का अम्बार लगा रहा। मंदिर पुजारी जैराम गिरी व शिव राम गिरी ने बताया की सावन माह में एक माह भक्तो का जमावडा रहता है क्षेत्रीय भक्त चारो धाम के बाद कोटार नाथ में जलाभिषेक कर यात्रा पूर्ण मानते है यहां पूरे सावन मास रूद्राभिषेक व मानस पारायण भी भक्तो के द्वारा चलता रहता है।

*सडक दुर्घटना मे युवक की मौत एक युवक घायल*


मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर पहाडी पानी टंकी के पास.सोमवार दोपहर एक बजे बाईक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौत एक घायल ।

बताया जाता है कि जिगना थाना क्षेत्र के बौता गणेश दत्त निवासी मृतक दीपक कुमार 25 अपने साथी थाना क्षेत्र के यादव पुर निवासी भक्ति कुमार 20 के साथ अपने ससुराल नीबिया गाव से लौट रहे थे कि गैपुरा लालगंज मार्ग पर. विजयपुर पहाडी पानी टंकी के.पास. अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्डे मे दोनो गिर गयेत्र ।जिससे मृतक के सिर मे गंभीर चोट आई और मौके पर ही.मौत ह़ गयी ।जबकि पीछे बैठे भक्ति कुमार को गंभीर चोट आयी।

मौके पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से पीएचसी विजयपुर ले जाया गया ।जहा चिकित्सकों ने दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया ।और गंभीर रूप से घायल भक्ति कुमार को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया ।

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया या ।मृतक दो भाईयो मे बडे थे और पिता सुरेश विस्वकर्मा के साथ जिगना क्षेत्र के घोसीपुर मे डेंटिंग का काम करता था ।और उसका साथी भक्ति कुमार जिगना थाने के कुशहा चौराहे पर बेल्डिंग का कार्य करता था ।

मृतक दीपक कुमार की शादी एक साल पूर्व मृतक की शादी खुशबू के साथ हुई थी ।माता रामरति देवी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

*परम पवित्र भगवा ध्वज ही संघ स्वयंसेवकों का गुरु: जिला प्रचारक*


मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीरजापुर के तत्वावधान मे नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम सभागार मे गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रचारक धीरज जी , जिला संघचालक शरद चन्द्र जी , सह नगर संघचालक प्रभु केसरवानी द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज पर पुष्पार्चन कर पुजन किया गया। स्वयंसेवक संजय जी द्वारा एकल गीत "इस पूजा की थाली मे, मै क्या क्या भेट चढाऊ। जो कुछ है सो तेरा, तेरी सेवा मे लाऊ" का गायन किया। सुभाषित एवं गुरूजी के अमृत वचन किया गया तदुपरान्त मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आदरणीय धीरज जी का पाथेय प्राप्त हुआ।

जिला प्रचारक जी ने कहा कि संघ परम पवित्र भगवा ध्वज को ही अपना गुरू मानता है और गुरू पूर्णिमा के दिन हम अपने गुरू के प्रति समर्पण भाव का संकल्प लेते है। भगवा ध्वज के समक्ष स्वयंसेवक का व्यक्तित्व निर्माण होता है और वह राष्ट्रधर्म के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होने गुरू के महत्व पर चर्चा करते हुए गुरू धौम्य के प्रति उनके शिष्य आरूणि और उपमन्यू के समर्पण भाव, गुरू द्रोणाचार्य के प्रति शिष्य एकलव्य के समर्पण भाव और प्रभु राम केे प्रति हनुमान जी के समर्पण भाव की चर्चा करतेे हुए कहा कि समर्पित शिष्य सर्वत्र ख्यातिवान और पूजनीय होता है।

जिला संघचालक शरद चन्द्र जी, सह जिला संघचालक अशोक सोनी जी, सह नगर संघचालक प्रभु केसरवानी जी, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, नीलेश जी, अनिल जी, अंकुर जी, लखन जी, सौरभ जी, शैलेष जी, रामकृष्ण जी, गुंजन जी, विमलेश जी, प्रदीप जी, आत्रेय जी, विनोद जी, अखिलेश जी, उपेन्द्र जी, जगदीश जी सहित सैकडो स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे। परिचय नगर कार्यवाह लखन जी ने कराया।

*मध्य प्रदेश निवासी जेसीबी चालक ने दबंग व्यक्ति पर पैसा छिनने का लगाया आरोप*


ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा पुलिया के पास जेसीबी चालक से मारपीट कर मालिक द्वारा दिए गए बीस हजार रुपए ऊटी गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा छीनने का आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश निवासी कमलेश कुमार पटेल ने उनकी गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा पर मोटरसाईकिल जबरन रोक कर बीस हजार रूपए छीनने का गंभीर आरोप लगाया है दी गई तहरीर में कमलेश पटेल ने बताया कि जेसीबी मालिक ने हमें बीस हजार रूपए जेसीबी मशीन में तेल डलवाने के लिए दिया था ।

मैं बीस हजार रूपए लेकर जा रहा था जैसे ही मझीगवा गड़बड़ा पुल के पास पहुंचा की उनकी गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा ने हमारी मोटरसाईकिल जबरन रोक ली कुछ कहे बगैर मारने पीटने लगा और मालिक द्वारा दिए गए बीस हजार रूपए जबरन छीन लिया और बोला कि अगर किसी को यह बात बताओगे तो तुम्हें जान से मार दूंगा पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

*बेलवारिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन*


मिर्जापुर। समाज के प्रति सेवा भाव से समर्पित नगर के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा सिटी ब्लॉक के ग्राम बेलवारिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

शिविर में 250 से ऊपर बच्चों एवं वयस्कों का आंख, दाँत एवं सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं रोग के आधार पर दवा का वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नेत्र सर्जन डॉ अपूर्व सर्राफ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक सिंह, दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ वरुण प्रकाश यादव, रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ, शिविर के संयोजक रो.प्रवीण अग्रवाल ने माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

सामूहिक राष्ट्रगान के बाद उपस्थित सभी डॉक्टरों ने शिविर में उपस्थित मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके मर्ज के हिसाब से उन्हें दवा वितरित किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ ने कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर पिछले 63 वर्षों से मीरजापुर जनपद में जरूरतमंद लोगों के जीवन में उम्मीद जगाने के लिए समर्पित है।  सत्र 2023-24 में रोटरी इंटरनॅशनल की थीम लोगों में अपने सेवा भाव से उम्मीद जगाने पर आधारित है।  इसी से प्रेरित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।

रो.विजय सिंघानिया, रो.ललित मोहन खंडेलवाल, रो.प्रदीप गुप्ता रो.रतन सिंह एवं रो.राजकृष्ण अग्रवाल ने शिविर में आये हुए सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं शिविर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया ।

शिविर में आँख के जाँच के लिए रामकॄष्ण सेवाश्रम से ऑप्टिमेट्रिस्ट संजय उपस्थित थे जिन्हें रो.रतन सिंह जी ने सम्मानित किया।  एन प्रीती सर्राफ, एन अनुपमा गुप्ता, एन सुरभि अग्रवाल एवं एन सुमन गुप्ता ने शिविर में उपस्थित बच्चों के साथ अलग अलग खेल का आयोजन किया एवं सभी बच्चों को स्टेशनरी किट, चॉकलेट्स एवं पुरुस्कार का वितरण किया ।

शिविर में प्रशिक्षण कराने आये उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराके एवं दवा पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी ।  सभी मरीजों को श्रृंखला अनुसार उचित तरीके से डॉक्टरों को दिखाने में रो.यश सिंघानिया एवं रो.देवांश सिंघानिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस अवसर पर रो.श्यामबिहारी खण्डेलवाल, रो.आनंद प्रकाश गुप्ता, रो. शैलभ खंडेलवाल, रो.मनीष सर्राफ, रो.शशांक टन्डन, रो.कृतार्थ बंसल, ग्राम बेलवारिया की प्रधान गीता देवी, चंद्रमा प्रसाद, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे

*गड्ढे के पानी में डूबी 8 साल की लड़की को बेहोशी की हालत में सीएचसी में किया गया भर्ती, बेहत इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर*


मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव में गड्ढे में भरे पानी मे नहाते समय एक बालिका पानी मे डूब गई। गड्ढे के पानी मे डूबी बालिका को अचेतावस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

क्षेत्र में बारिश होने से गड्ढों में पानी भर गया है।जिससे शनिवार की दोपहर घर के सभी सदस्य जब सो रहे थे।कि इसी दौरान चौखड़ा ग्राम पंचायत के पीपरवार गांव निवासी राजेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री किरन अपनी सहेलियों के साथ गड्ढे में भरे पानी मे नहाने के लिए गयी थी।नहाते समय गड्ढे के पानी मे डूब लगी। किरन को पानी में डूबती देख नहाने गई अन्य सहेलियों ने भागकर किरण के पिता राजेश को सूचना दिया।

मौके पहुंचने परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाल कर अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया। इस संबंध में जब राजगढ थाना प्रभारी राम प्रताप यादव से बात हुई थी उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।