*बेलवारिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन*
मिर्जापुर। समाज के प्रति सेवा भाव से समर्पित नगर के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा सिटी ब्लॉक के ग्राम बेलवारिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शिविर में 250 से ऊपर बच्चों एवं वयस्कों का आंख, दाँत एवं सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं रोग के आधार पर दवा का वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नेत्र सर्जन डॉ अपूर्व सर्राफ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक सिंह, दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ वरुण प्रकाश यादव, रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ, शिविर के संयोजक रो.प्रवीण अग्रवाल ने माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सामूहिक राष्ट्रगान के बाद उपस्थित सभी डॉक्टरों ने शिविर में उपस्थित मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके मर्ज के हिसाब से उन्हें दवा वितरित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ ने कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर पिछले 63 वर्षों से मीरजापुर जनपद में जरूरतमंद लोगों के जीवन में उम्मीद जगाने के लिए समर्पित है। सत्र 2023-24 में रोटरी इंटरनॅशनल की थीम लोगों में अपने सेवा भाव से उम्मीद जगाने पर आधारित है। इसी से प्रेरित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।
रो.विजय सिंघानिया, रो.ललित मोहन खंडेलवाल, रो.प्रदीप गुप्ता रो.रतन सिंह एवं रो.राजकृष्ण अग्रवाल ने शिविर में आये हुए सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं शिविर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया ।
शिविर में आँख के जाँच के लिए रामकॄष्ण सेवाश्रम से ऑप्टिमेट्रिस्ट संजय उपस्थित थे जिन्हें रो.रतन सिंह जी ने सम्मानित किया। एन प्रीती सर्राफ, एन अनुपमा गुप्ता, एन सुरभि अग्रवाल एवं एन सुमन गुप्ता ने शिविर में उपस्थित बच्चों के साथ अलग अलग खेल का आयोजन किया एवं सभी बच्चों को स्टेशनरी किट, चॉकलेट्स एवं पुरुस्कार का वितरण किया ।
शिविर में प्रशिक्षण कराने आये उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराके एवं दवा पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी । सभी मरीजों को श्रृंखला अनुसार उचित तरीके से डॉक्टरों को दिखाने में रो.यश सिंघानिया एवं रो.देवांश सिंघानिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर रो.श्यामबिहारी खण्डेलवाल, रो.आनंद प्रकाश गुप्ता, रो. शैलभ खंडेलवाल, रो.मनीष सर्राफ, रो.शशांक टन्डन, रो.कृतार्थ बंसल, ग्राम बेलवारिया की प्रधान गीता देवी, चंद्रमा प्रसाद, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे
Jul 04 2023, 17:21