dhanbad

Jul 04 2023, 08:08

विधानसभा प्राक्कलन समिति ने ली योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी

धनबाद : झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह मझगांव के विधायक निराला पूर्ति ने सोमवार 3 जुलाई को सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आरईओ, आरसीडी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत आपूर्ति, पीएचईडी, विशेष प्रमंडल, पेयजलापूर्ति सहित अन्य विभागों की योजना से संबंधित प्राक्कलन का अध्ययन किया.

अधिकारियों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मंगलवार को योजना स्थलों का औचक निरीक्षण करने की बात कही.

बैठक में समिति सदस्य के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गगराई, चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-एक अमर कुमार पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर आदि मौजूद थे.

dhanbad

Jul 03 2023, 09:35

आईआईटी-आईएसएम में सुख शांति के लिए कराया गया महामृत्यंजय का जाप,देवघर से 15 आचार्यों ने कराया यह अनुष्ठान पूरा


धनबाद : आईआईटी-आईएसएम 

परिसर स्थित शिव मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ का हुआ. तीसरे दिन रविवार को महामृत्युंजय जाप, अखंड रामायण पाठ व शाम में सामूहिक हवन के बाद महाप्रसाद क वितरण किया गया.

आईआईटी-आईएसएम के डिप्टी रजिस्ट्रार सह मंदिर कमिटी के सेक्रेटरी दीपेन पांडेय ने बताया कि यज्ञ की शुरुआत 30 जून को हुई थी. सभी अनुष्ठान देवघर से आए 15 आचार्यों ने पूरे किए. 

इस दौरान सवा लाख महामृत्युंजय जाप कराया गया. अखंड रामायण पाठ व चंडी पाठ भी हुआ. उन्होंने बताया कि कैंपस में सुख-शांति बनी रहे इसी कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान आईआईटी-आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर व उनकी पत्नी सहित कई कर्मचारी शामिल हुए.

dhanbad

Jul 03 2023, 09:33

ज्ञान व भक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है मानव शरीर : माधवजी


धनबाद : चिरकुंडा के राम भरोसा धाम मंदिर की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का 2 जुलाई रविवार को पुष्प की होली, हवन व विशाल भंडारा के साथ समापन हुआ.

अंतिम दिन बच्चों ने राधा-कृष्ण व सुदामा की झांकी प्रस्तुत की. वृंदावन से आये कथावाचक माधवजी महाराज ने अंतिम दिन की कथा में कहा कि सभी कामनाओं का त्याग ही तप है. काम-सुख का विचार तक नहीं रखने वाला सबसे बड़ा तपस्वी है. वासना और स्वभाव को जीतने वाला शौर्य है. ब्रह्म को विचार करना श्रेष्ठ सत्य है और धर्म ही सर्वोत्तम धन है.

कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण कहते हैं कि मेरी भक्ति प्राप्त करना ही सर्वोत्तम लाभ है. 

बंधन और मोक्ष के तत्व का ज्ञाता ही पंडित है तथा ग्रंथों में लिखे हुए सिद्धांतों को जीवन में उतारकर भक्तिमय जीवन जीने वाला उत्तम ज्ञानी है. मानव शरीर ज्ञान और भक्ति प्राप्त करने का श्रेष्ठ साधन है. शरीर उत्तम नौका के समान है, सभी फलों का मूल है. यदि इस अमूल्य देह रूपी नौका का सदुपयोग कर भवसागर पार करने का प्रयास नहीं करना आत्मघाती है.आयोजन को सफल बनाने में राम भरोसा धाम मंदिर के प्रधान पुजारी राम रतन पांडे, आचार्य अविनाश पांडे, एकानन्द पांडे, मनोज कुमार पांडे, सत्येंद्र पांडे, पुरुषोत्तम पांडे, शशिभूषण पांडे आदि का योगदान रहा.

dhanbad

Jul 03 2023, 09:30

वासेपुर के मछली करोवारी और कपड़ा व्यवसायी के घर पर फायरिंग करने वाले प्रिंस खान के चार गुर्गे गिरफ्तार


धनबाद : भूली थाना क्षेत्र के मछली कारोबारी रसीद महाजन और अप्सरा ड्रेसेस के मालिक हाजी मोहम्मद सलीम के घर पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन।

चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पिस्टल ,चार जिन्दा कारतूस ,बाइक स्कूटी किया जप्त। गिरफ्तार आरोपी गेंगस्टर प्रिंस खान के लिये व्यवसायियों को गोली बारी कर दहशत फैलाने का करते थे काम। एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

dhanbad

Jul 02 2023, 06:15

*पिता को लगा करंट तो जान बचाने दौड़ा बेटा, दोनों की हुई मौत; घर में पसरा मातम*

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रामपुर पंचायत के डोरवाडीह गांव में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 80 वर्षीय रसीक रजक व उनके 42 वर्षीय पुत्र कृष्णा रजक की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा..?

घटना के संबंध में रामकुमार रजक ने बताया कि उसके पिता घर के पीछे स्थित कुएं से स्नान कर लौटे और लोहे के तार पर कपड़ा सुखाने के लिए रखा तो करंट की चपेट में आ गए।

पिता को छटपटाते देख पुत्र कृष्णा रजक ने तार छुड़ाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में घर के लोगों ने बिजली कनेक्शन काटा तब दोनों तार से अलग हुए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

स्वजन दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों की मौत हो गई। रसीक रजक रिटायर्ड चौकीदार थे।

कृष्णा रजक बेरोजगार था, घटना की सूचना पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिप सदस्य जेबा मरांडी घटनास्थल पहुंचीं और स्वजन को सांत्वना दी।

इधर घटना की सूचना पाकर पूर्वी टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीणों के समझाने के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिवार में पसरा मातम

ऐसे में अब एक परिवार में पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम पसर गया है। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। आसपास के लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

dhanbad

Jul 02 2023, 06:11

*साइबर ठगों ने ठग लिये 31 हजार, पुलिस ने मामला दर्ज करने से किया इनकार*

धनबाद : भूली ए ब्लॉक निवासी सद्दाम हुसैन से साइबर ठगों ने कस्टमर केयर बनकर 31 हजार 600 रुपये की ठगी कर ली. सद्दाम के मुताबिक़ कुछ दिन पहले उसने "एयरटेल थैंक्स एप" से मोबाइल का रिचार्ज किया था.

रिचार्ज सक्सेसफुल नहीं हुआ, लेकिन उसका पैसा कट गया. वह दो तीन दिनों से लगातार कस्टमर केयर को फोन लगा रहा था और बात भी हुई थी. लेकिन शनिवार 1 जुलाई की सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया और खुद को कस्टमर केयर बताते हुए उसकी शिकायत दूर करने के लिए निर्देश दिया.

 उसके बताये गए निर्देश को वह स्टेप टू स्टेप फॉलो करता रहा. कॉल काटते ही उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे पढ़कर उसके होश उड़ गए.

उसके एकाउंट से 31 हजार 600 रुपये कट चुके थे. सद्दाम ने इस डर से उस कस्टमर केयर नंबर पर दोबारा फोन नहीं किया कि कहीं और पैसे न कट जाए. 

सद्दाम इस मामले की शिकायत लेकर भूली ओपी गया. बैंक में मामला साइबर का बताते हुए उसे साइबर थाना जाने के लिए बोला गया. साइबर थाने में जाने पर भी उसे निराशा ही हाथ लगी. उसे कहा गया कि दो लाख से अधिक ठगी होने पर ही यहां मामला दर्ज होगा. इसलिए वह स्थानीय थाने में ही मामला दर्ज कराये.

dhanbad

Jul 02 2023, 06:10

*जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न, हर बिंदु का मिला सकारात्मक उत्तर : सांसद*

धनबाद : सांसद धनबाद सह अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा), श्री पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।

इस अवसर पर माननीय सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक सफल रही। उपायुक्त ने हर बिंदु पर सही दिशा में समस्या का सकारात्मक सोच के साथ समाधान करने का प्रयास किया। इसके अलावा तमाम पदाधिकारियों ने भी हर बिंदु पर सकारात्मक उत्तर दिए।

 सांसद ने कहा कि धनबाद में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए वृहद रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक का उद्देश्य जनता की हर बुनियादी मांग को पूरा कर उन्हें संतुष्ट करना है। यह बैठक उपयोगी रहे यह सब का प्रयास होना चाहिए। 

 सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने, जनसंख्या के अनुरूप जलापूर्ति योजना तैयार करने, चिरकुंडा में पानी की टंकी बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने, जीतपुर में पुल तक एप्रोच रोड को मरम्मत कराने का आग्रह किया। साथ ही झरिया जलापूर्ति योजना के प्रगति का पूर्ण प्रतिवेदन जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा।

साथ ही कहा कि बीसीसीएल को कोयला खनन कर राज्य सरकार को जमीन जैसी थी वैसी हालत में लौटना चाहिए। परंतु बीसीसीएल खनन करके जमीन से निकाला गया ओवर बर्डन दूसरी जमीन पर रखकर उसे नुकसान पहुंचा रहा है।

बैठक में विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की गंभीर समस्या का समाधान करने, तोपचांची में विवाह भवन बनाने, बनकर तैयार स्वास्थ्य भवन और हाई स्कूल को उपयोग में लाने, बरवाअड्डा टुंडी रोड में पुल तक अप्रोच रोड बनाने, खदानों में भारी मात्रा में स्टोर पानी को उपयोग में लाने का आग्रह किया।

 विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने मनोरम नगर, विकासनगर, जगजीवन नगर इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल समस्या का समाधान करने, तैयार सरकारी भवनों का उपयोग करने, 2014 में परसयिया में बने भवन की जर्जर स्थिति के लिए जवाबदेही तय करने का सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न खराब सड़कों की शीघ्र मरम्मती कराने का अनुरोध किया।

 विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया बलियापुर सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के भारी वाहनों के चलते सड़क खराब हो रही है। पुराना आरएसपी कॉलेज से कतरास मोड़ तक और राजापुर परियोजना के पास सड़क पर मिट्टी आ जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की ऐसी ही दशा गौशाला मोड़ से सिंदरी थाना तक है। 

बैठक के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर के फोरलेन सड़क पर अतिक्रमण एवं गंदगी, महुदा के पास फोरलेन सड़क की ओर जाने में सड़क की एलाइनमेंट पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि माननीय सांसद एवं माननीय विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सभी सुझाव पर कारगर कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कहा कि तैयार सरकारी भवन जिस पंचायत में होंगें उस पंचायत की देखरेख में उसे उपयोग में लाया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त ने जहां पेयजल का स्रोत है वहां पेयजल योजना को स्वीकृत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

 महुदा के पास फोरलेन सड़क के जंक्शन को लेकर अगले सप्ताह के बुधवार को एनएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।

बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय सांसद गिरिडीह श्री चंद्रप्रकाश चौधरी, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि श्री मनीष सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदू रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, पीएचइडी टू के कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोग मौजूद थे।

dhanbad

Jul 01 2023, 15:56

धनबाद: कल हुए दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 34 लोग गिरफ्तार,144 धारा लागू


धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार को टोटो की बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद छाताबाद केलूडीह खटाल में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद शनिवार को घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

 मुख्यालय से आयी फोर्स के साथ बाघमारा अनुमंडल पुलिस के जवान तैनात है. पुलिसिया की कार्रवाई से दोनों पक्षों के लोग सकते में है. शुक्रवार की देर शाम से लेकर देर रात तक दोनों पक्षो से 34 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. 

प्रशासन अपने तरफ से कांड अंकित कर लिया है. धारा 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में लोग कम ही नजर आ रहे है.

दोनों पक्षों के लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये भागे-भागे फिर रहे है. दोनों पक्षो में तनाव कायम है. यही कारण है कि फोर्स के साथ अग्निशमन वाहन भी छाताबाद के पास लगी हुई है. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू इलाके की हलचल पर पैनी नजर बनाये हुए है. इलाके के साथ पुलिस की कार्रवाई की पल-पल की जानकारी ले रही है. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह कैम्प किये हुए हैं.

बता दें कि टोटो मालिक जनार्दन यादव का बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी थी. पुलिस के सामने ही बम, पत्थर चले. इससे एक दर्जन लोग घायल गये थे. पथरो की बरसात से मुख्य मार्ग पट गया था.

 इस क्रम में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जबकि कई पुलिस जवान व पदाधिकारियों को भी चोटें आयी हैं. इस पत्थरबाजी में कतरास पुलिस की गाड़ी सहित तीन टोटो, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग के भटमुड़ना व छाताबाद पुल के पास पुलिस ने बेरियर लगा दी है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

dhanbad

Jun 30 2023, 21:00

फॉलोअप : पुटकी के जूता व्यवसायी संतोष शर्मा की हत्या का पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार


धनबाद : पुटकी के जूता दुकानदार संतोष शर्मा के हत्यारे को पुलिस ने जेल भेज दिया है। हत्याकांड के 12 घंटो में ही पुटकी पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में अबतक यही सामने आया हैं कि गुरुवार को संतोष और संजीत शराब के नशे में थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर संजीत ने चाकू निकालकर संतोष की हत्या कर दी.

कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.उन्होंने बताया हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया हैं.पुटकी पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।जिसमें मृतक संतोष शर्मा गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक 22 वर्षीय युवक के साथ पुटकी कोलियरी गेट पर हाथ से हाथ पकड़ कर बात करते दिख रहा था.

फुटेज में संतोष के साथ बात कर रहे युवक के हाथ में एक नया चाकू था।जिसके पश्चात इंस्पेक्टर श्री लाल के नेतृत्व में थाना के राहुल कुमार, दिलीप कुमार रंजन, संतोष कुमार, बीएन सिंह ( चारों एसआइ ), विकास कुमार के सहयोग से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारोपी युवक को पुटकी श्रीनगर युवक के आवास से गिरफ्तार कर लिया.

युवक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को पीबी एरिया जीएम बंगला के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया.

dhanbad

Jun 30 2023, 10:35

विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण आज व कल परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी एक्सप्रेस

  


धनबाद. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- एलेप्पी एक्सप्रेस 30 जून और एक जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम व एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.