*सडक दुर्घटना मे युवक की मौत एक युवक घायल*


मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर पहाडी पानी टंकी के पास.सोमवार दोपहर एक बजे बाईक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से एक युवक की मौत एक घायल ।

बताया जाता है कि जिगना थाना क्षेत्र के बौता गणेश दत्त निवासी मृतक दीपक कुमार 25 अपने साथी थाना क्षेत्र के यादव पुर निवासी भक्ति कुमार 20 के साथ अपने ससुराल नीबिया गाव से लौट रहे थे कि गैपुरा लालगंज मार्ग पर. विजयपुर पहाडी पानी टंकी के.पास. अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्डे मे दोनो गिर गयेत्र ।जिससे मृतक के सिर मे गंभीर चोट आई और मौके पर ही.मौत ह़ गयी ।जबकि पीछे बैठे भक्ति कुमार को गंभीर चोट आयी।

मौके पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से पीएचसी विजयपुर ले जाया गया ।जहा चिकित्सकों ने दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया ।और गंभीर रूप से घायल भक्ति कुमार को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया ।

मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया या ।मृतक दो भाईयो मे बडे थे और पिता सुरेश विस्वकर्मा के साथ जिगना क्षेत्र के घोसीपुर मे डेंटिंग का काम करता था ।और उसका साथी भक्ति कुमार जिगना थाने के कुशहा चौराहे पर बेल्डिंग का कार्य करता था ।

मृतक दीपक कुमार की शादी एक साल पूर्व मृतक की शादी खुशबू के साथ हुई थी ।माता रामरति देवी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

*परम पवित्र भगवा ध्वज ही संघ स्वयंसेवकों का गुरु: जिला प्रचारक*


मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीरजापुर के तत्वावधान मे नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम सभागार मे गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रचारक धीरज जी , जिला संघचालक शरद चन्द्र जी , सह नगर संघचालक प्रभु केसरवानी द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज पर पुष्पार्चन कर पुजन किया गया। स्वयंसेवक संजय जी द्वारा एकल गीत "इस पूजा की थाली मे, मै क्या क्या भेट चढाऊ। जो कुछ है सो तेरा, तेरी सेवा मे लाऊ" का गायन किया। सुभाषित एवं गुरूजी के अमृत वचन किया गया तदुपरान्त मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आदरणीय धीरज जी का पाथेय प्राप्त हुआ।

जिला प्रचारक जी ने कहा कि संघ परम पवित्र भगवा ध्वज को ही अपना गुरू मानता है और गुरू पूर्णिमा के दिन हम अपने गुरू के प्रति समर्पण भाव का संकल्प लेते है। भगवा ध्वज के समक्ष स्वयंसेवक का व्यक्तित्व निर्माण होता है और वह राष्ट्रधर्म के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होने गुरू के महत्व पर चर्चा करते हुए गुरू धौम्य के प्रति उनके शिष्य आरूणि और उपमन्यू के समर्पण भाव, गुरू द्रोणाचार्य के प्रति शिष्य एकलव्य के समर्पण भाव और प्रभु राम केे प्रति हनुमान जी के समर्पण भाव की चर्चा करतेे हुए कहा कि समर्पित शिष्य सर्वत्र ख्यातिवान और पूजनीय होता है।

जिला संघचालक शरद चन्द्र जी, सह जिला संघचालक अशोक सोनी जी, सह नगर संघचालक प्रभु केसरवानी जी, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, नीलेश जी, अनिल जी, अंकुर जी, लखन जी, सौरभ जी, शैलेष जी, रामकृष्ण जी, गुंजन जी, विमलेश जी, प्रदीप जी, आत्रेय जी, विनोद जी, अखिलेश जी, उपेन्द्र जी, जगदीश जी सहित सैकडो स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे। परिचय नगर कार्यवाह लखन जी ने कराया।

*मध्य प्रदेश निवासी जेसीबी चालक ने दबंग व्यक्ति पर पैसा छिनने का लगाया आरोप*


ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ा पुलिया के पास जेसीबी चालक से मारपीट कर मालिक द्वारा दिए गए बीस हजार रुपए ऊटी गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा छीनने का आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश निवासी कमलेश कुमार पटेल ने उनकी गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा पर मोटरसाईकिल जबरन रोक कर बीस हजार रूपए छीनने का गंभीर आरोप लगाया है दी गई तहरीर में कमलेश पटेल ने बताया कि जेसीबी मालिक ने हमें बीस हजार रूपए जेसीबी मशीन में तेल डलवाने के लिए दिया था ।

मैं बीस हजार रूपए लेकर जा रहा था जैसे ही मझीगवा गड़बड़ा पुल के पास पहुंचा की उनकी गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा ने हमारी मोटरसाईकिल जबरन रोक ली कुछ कहे बगैर मारने पीटने लगा और मालिक द्वारा दिए गए बीस हजार रूपए जबरन छीन लिया और बोला कि अगर किसी को यह बात बताओगे तो तुम्हें जान से मार दूंगा पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

*बेलवारिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन*


मिर्जापुर। समाज के प्रति सेवा भाव से समर्पित नगर के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा सिटी ब्लॉक के ग्राम बेलवारिया स्थित कंपोजिट विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

शिविर में 250 से ऊपर बच्चों एवं वयस्कों का आंख, दाँत एवं सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं रोग के आधार पर दवा का वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नेत्र सर्जन डॉ अपूर्व सर्राफ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक सिंह, दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ वरुण प्रकाश यादव, रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ, शिविर के संयोजक रो.प्रवीण अग्रवाल ने माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

सामूहिक राष्ट्रगान के बाद उपस्थित सभी डॉक्टरों ने शिविर में उपस्थित मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके मर्ज के हिसाब से उन्हें दवा वितरित किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ ने कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर पिछले 63 वर्षों से मीरजापुर जनपद में जरूरतमंद लोगों के जीवन में उम्मीद जगाने के लिए समर्पित है।  सत्र 2023-24 में रोटरी इंटरनॅशनल की थीम लोगों में अपने सेवा भाव से उम्मीद जगाने पर आधारित है।  इसी से प्रेरित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।

रो.विजय सिंघानिया, रो.ललित मोहन खंडेलवाल, रो.प्रदीप गुप्ता रो.रतन सिंह एवं रो.राजकृष्ण अग्रवाल ने शिविर में आये हुए सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं शिविर में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया ।

शिविर में आँख के जाँच के लिए रामकॄष्ण सेवाश्रम से ऑप्टिमेट्रिस्ट संजय उपस्थित थे जिन्हें रो.रतन सिंह जी ने सम्मानित किया।  एन प्रीती सर्राफ, एन अनुपमा गुप्ता, एन सुरभि अग्रवाल एवं एन सुमन गुप्ता ने शिविर में उपस्थित बच्चों के साथ अलग अलग खेल का आयोजन किया एवं सभी बच्चों को स्टेशनरी किट, चॉकलेट्स एवं पुरुस्कार का वितरण किया ।

शिविर में प्रशिक्षण कराने आये उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराके एवं दवा पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी ।  सभी मरीजों को श्रृंखला अनुसार उचित तरीके से डॉक्टरों को दिखाने में रो.यश सिंघानिया एवं रो.देवांश सिंघानिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस अवसर पर रो.श्यामबिहारी खण्डेलवाल, रो.आनंद प्रकाश गुप्ता, रो. शैलभ खंडेलवाल, रो.मनीष सर्राफ, रो.शशांक टन्डन, रो.कृतार्थ बंसल, ग्राम बेलवारिया की प्रधान गीता देवी, चंद्रमा प्रसाद, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे

*गड्ढे के पानी में डूबी 8 साल की लड़की को बेहोशी की हालत में सीएचसी में किया गया भर्ती, बेहत इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर*


मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव में गड्ढे में भरे पानी मे नहाते समय एक बालिका पानी मे डूब गई। गड्ढे के पानी मे डूबी बालिका को अचेतावस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

क्षेत्र में बारिश होने से गड्ढों में पानी भर गया है।जिससे शनिवार की दोपहर घर के सभी सदस्य जब सो रहे थे।कि इसी दौरान चौखड़ा ग्राम पंचायत के पीपरवार गांव निवासी राजेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री किरन अपनी सहेलियों के साथ गड्ढे में भरे पानी मे नहाने के लिए गयी थी।नहाते समय गड्ढे के पानी मे डूब लगी। किरन को पानी में डूबती देख नहाने गई अन्य सहेलियों ने भागकर किरण के पिता राजेश को सूचना दिया।

मौके पहुंचने परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाल कर अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया। इस संबंध में जब राजगढ थाना प्रभारी राम प्रताप यादव से बात हुई थी उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

*पूर्व बीजेपी नेता ने कहा- 9 साल बेमिशाल, लेकिन मिर्जापुर बेहाल-बदहाल-फटेहाल*


मिर्जापुर- विकास के तमाम दावों के बीच नगर की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हैं। उबड़ खाबड़ सड़क, बजबजाती नालियाँ, दूषित पेयजल आपूर्ति, गली और सड़कों पर फैली गंदगी। 9 शाल बेमिशाल का दावा करने वालों को मुँह चिढ़ा रही हैं। हकीकत यह है की मिर्जापुर बेहाल-बदहाल और फटेहाल है। छोटे से मंडल मुख्यालय पर नेताओं की करनी से जनता मर्माहत हैं। आखिर वह अपनी व्यथा किससे कहे। नेताओं की चुप्पी और आँख कान बंद कर लेने से विकास का पैसा तिजोरियों में बह जा रहा है। इसकी जांच के साथ ही पाई पाई की वसूली होनी चाहिये। ये बातें राष्ट्रवादी मंच से विहिप के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री तथा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रहे मनोज श्रीवास्तव ने संगमोहाल में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पहले अनुशासन के नाम पर उन पर अंकुश लगा था। अब वह आज़ाद हैं। जनता के दुःख दर्द को महसूस करते हुए पीड़ा व्यक्त कर सकते है। जन सहयोग से जनहित के कार्यो को पहले भी किया जाता था। अब भी जारी रहेगा। कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं जिले और नगर के नाम पर आती हैं। भारी भरकम खर्च होता है। लेकिन नजारा जस का तस रह जाता हैं। पैसा हजम और खेल खत्म का गेम जिले में चल रहा है। जनपद की जनता को सब्ज बाग दिखाकर बरगलाया जा रहा है। जिले के लोग विकास की आस में अपने अच्छे दिन की आस लगाए बैठे हैं। जबकि गैर जिले से आये लोग हमारा नेता बन रहनुमा बनने का स्वांग कर रहे हैं। जिले में समस्याओं का लगा ढेर नेताओं के दावों की धज्जी उड़ा रहा है। हर कदम पर बिखरे समस्या का समाधान करने का दावा वह लोग कर रहे है। जिन्हें जिले का इतिहास और भूगोल ही पता नही है।

श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री सेतु को जर्जर बताकर केवल धन समेटा जा रहा है। करोड़ों खर्च करके बनने के कुछ माह बाद ही जर्जर होना भारी गेम का इशारा करता है। अब तीसरी बार मरम्मत की तैयारी हैं। जिसे लेकर 21 करोड़ जर्जर पुल के नाम पर खर्च लिखा जायेगा। उन्होंने पुल के मरम्मत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लूट करने वालों की जांच कराकर अनैतिक रूप से लूटी गयी संपत्ति की वसूली किया जाय।

कार्यक्रम में सुरेश चंद्र गुप्ता,राजेश सिन्हा, उमा शंकर सोनी,मोहमद कमाल,सोमारु गुप्ता, अशोक मोदनवाल, किसन मोदनवाल,मनोज शर्मा, मोनू गुप्ता,सोनू गुप्ता,सूरज चंद गुप्ता, राकेश गुप्ता, हिमांशु मोदनवाल ,डल्लू साहू ,संदीप जैन, धीरज चौरसिया, गोविंद साहू, हरिनारायण, राजेश यादव, राजकुमार साहू, बादल जायसवाल, प्रदीप यादव,जितेंद्र गुप्ता, भोलू साहू,संतोष सन्नी, प्रमोद माली,रवि गुप्ता,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता आलोक सिंह पटेल, संचालन मनोज दमकल एवं रविशंकर साहू ने किया धन्यवाद श्रीधर पांडेय ने ज्ञापित किया।

*प्रशासन ने बनस्थली महाविद्यालय के पास जयगुरुदेव के शिष्य का टेंट तम्बू उखाड़ा*


अहरौरा मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होने वाले रतन दास बाबा जयगुरूदेव के शिष्य के सत्संग कार्यक्रम के लिए लगाएं जा टेंट तम्बू एवं बनाए जा रहे कुटिया को तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स एवं नगरपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से हटवा दिया।

वही आयोजकों का आरोप है की प्रशासन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और चूल्हे में पानी भी डाल दिया था महिलाओं को लाठी के बल पर भगाया ।जब की प्रशासन का कहना है कि जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था वह जमीन विवादित है जिसके कारण पूर्व में दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया है ।

अनुमति निरस्त करने के बाद भी जय गुरुदेव के शिष्य कार्यक्रम करने पर अमादा थे इसलिए इनको हटाया जा रहा है ।

कार्यक्रम के सहसंयोजक रामविलास मौर्य ने बताया कि शिवपूजन यादव जिला अध्यक्ष जय गुरुदेव बैचारिक समिति नैमिष सीतापुर द्वारा जय गुरुदेव के शिषय रतन दास जी का 1 जुलाई से 8 जुलाई तक सत्संग एवं प्रवचन का कार्यक्रम बनस्थली महाविद्यालय के पास होना था जिसमें सोनभद्र चंदौली मिर्जापुर वाराणसी सहित अन्य जिलों से भक्त आने वाले थे जिसका प्रशासन से अनुमति भी मिला था लेकिन अचानक तहसील प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द कर दिया गया और जबरन हम लोगों को हटाया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा ने बताया की रतन दास बाबा को सत्संग करने की जो अनुमति दी गई थी उसको थानाप्रभारी की रिपोर्ट पर कार्यक्रम करने की अनुमति निरस्त कर दी गई थी इसलिए जय गुरुदेव के अनुयायियों को हटाया जा रहा है ।

*मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी आयोजित*


मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2023 में सर्वप्रथम जनपद की खरीफ रणनीति प्रस्तुत की गई जिसके तहत खरीफ 2023 में जनपद में कुल आच्छादन का लक्ष्य 100422 हे0, उत्पादन लक्ष्य 275895 मी0टन तथा उत्पादकता 27.47 कु0/हे0 प्रस्तावित है।

जिसमें मुख्य फसल धान का आच्छादन लक्ष्य 60792 हे0, उत्पादन लक्ष्य 225163 मी0टन है एवं उत्पादकता 37.04 कु0/हे0 का लक्ष्य प्रस्तावित है। जनपद में कुल विभिन्न फसलों के 16889.37 कु0 बीज वितरण किया जायेगा, जिसके सापेक्ष अब तक कुल 17496 कु0 बीज की व्यवस्था की जा चुकी है जो लक्ष्य का 103.59 प्रतिशत है। खरीफ वर्ष 2023 में यूरिया का माह जून के लक्ष्य 2505 मी0टन के सापेक्ष 10766 मी0टन यूरिया उपलब्ध है जो 430 प्रतिशत है।

इसी प्रकार डी0ए0पी0 का माह जून के लक्ष्य 2942 मै0टन के सापेक्ष 7645 मै0टन डी0ए0पी0 की उपलब्धता सुनिष्चित कर ली गयी है, जो 260 प्रतिशत है। जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। वर्ष 2022-23 में पी0एम0 कुसुम योजनान्तर्गत जनपद मीरजापुर हेतु 196 सोलर पम्प का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 196 सोलर पम्प की स्थापना कृषको के प्रक्षेत्र पर करा दी गयी है। वर्ष 2023-24 के लक्ष्य अभी प्राप्त है।

जनपद में 492 राजकीय नलकूप है, इनमें से 02 यांत्रिक एवं 02 विद्युत दोश से बन्द है। विद्युतध्यांत्रिक दोश से बन्द पडे़ नलकूपो को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये गये है। त्पश्चात् कृषकों द्वारा बताऐ गये समस्याओं एवं उनके द्वारा प्रस्तुत माँगों के सम्बन्ध में निम्नवत् सुझाव दिया गया कृषकों द्वारा जैविक खेती करने वाले कृषकों के उत्पाद का स्थानीय स्तर पर जैविक प्रमाणीकरण के लिए प्रयोगशाला की माँग सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि यदि जनपद स्तर पर जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगषाला की स्थापना कर दी जाए तो किसानों को उनके उत्पाद प्रमाणीकरण कराने में सुविधा होगी, जिससे उन्हें अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य प्राप्त होगा।

कृषकों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा में तैनात कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड के कृषकों को प्रचार-प्रसार एवं जानकारी उपलब्ध कराने की माँग के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि यदि जनपद में एक और कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित कर दिये जाए तो सभी विकास खण्डों में तकनीकी एवं वैज्ञानिक प्रचार-प्रसार कराने में सुविधा हो जायेगी।

कृषकों द्वारा विकास खण्ड स्तर पर कृशक उत्पादक संगठन के शेयर धारक कृषकों द्वारा नजदीकी मृदा विश्लेशण चाहते है। जिनकी उपलब्धता विकास खण्ड स्तर पर नहीं है के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि यदि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक एफ0पी0ओ0 उपलब्ध करा दी जाए तो किसानों को मृदा विश्लेशण कराने में आसानी होगी। कृषकों द्वारा जंगली जानवरों द्वारा हो रहे फसलों की क्षति की समस्या सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि यदि किसानों को सोलर फेन्सिंग 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाय तो कृशक अपने फसलों की क्षति से बचा सकतें है, जिसकी लागत एक हे0 में लगभग रु01.50 लाख आती है।

साथ उन्हें छुट्टे पशुओं को गोवंश आश्रय स्थलों को संरक्षित कराने का सुझाव दिया गया।उक्त गोष्ठी में उप कृषि निदेशक डाॅ अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, भूमि संरक्षण अधिकारी (राष्ट्रीय जलागम) एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

*सफलता: मानव तस्करी के आरोप में पांच महिलाएं समेत आठ किए गए गिरफ्तार*


मिर्जापुर। जिले की मड़िहान कोतवाली पुलिस द्वारा मानव तस्करी करने वाले गिरोह का भांडा फोड़ किया गया है। जिसमें पांच महिलाएं व तीन पुरुष समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश प्रान्त के खुरई पठारी विदिशा का युवक विदेश तिवारी शादी रचाने के लिए मड़िहान थाना क्षेत्र में लड़की देखने पहुंचा था। जहां सुनियोजित ढंग से गिरोह की सरगना निशा उर्फ ऊषा निवासी चौखड़ा राजगढ़ के द्वारा शिकार बना लिया गया और पैसा ऐंठने के बाद दुल्हन की विदाई से भी इनकार कर दिया। साथ ही साथ और भी पैसे की मांग करने लगे। जिसके बाद ठगा हुआ पीड़ित सीधे मड़िहान थाने पर पहुंचकर आप बीती बताई और थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय की टीम ने मामले की गहराई से जांच की तो रितू निवासी पटेहरा जो दुल्हन बनी थी गोपलपुर गांव निवासी निर्मला जो भाभी का रोल अदा कर रही थी, सुंदर लाल मामा का लड़का बना था, जबकि ककरद की सपना चाची तो बनकी की सपना दुल्हन की बहन बनी हुई थी। उसका पैसा तथा गहना भी लेकर लोग फरार हो गए। शिकायत के बाद बाद मड़िहान पुलिस ने ककरद गांव निवासी बृजेश शुक्ला व अरविंद कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर के अलावां वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार राय, भारत सुमन, उमाशंकर यादव, बृज बिहारी, दुर्गेश कुमार, अंजली कुमारी, रेनू राव, प्रियंका कुमारी आदि लोग शामिल रहे। पीड़ित विदेश कुमार तिवारी ने बताया कि बागेश्वर धाम में उसके भाई महेश कुमार की मुलाकात निशा से हुई थी।

जहां शादी की बात को लेकर चर्चा हुई तो निशा ने अपने क्षेत्र में शादी करने की बात बताई इसके बाद मोबाइल नंबर से दोनों का संपर्क हुआ और लोग बात करने लगे कि इसी बीच शादी की हसरत लेकर अपने भाई महेश तिवारी के साथ वह मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में पहुंच गया। जहां आरोपियों ने एक लाख तेरह हजार रुपए लेने के बाद जान से मारने की धमकी देने लगे और गहना समेत अन्य सामान भी छीन लिया।इस संबंध में इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि फर्जी शादी कर कर पैसा ऐंठने वाले गिरोह का भांडा फोड़ किया गया है 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सिपाही से भी जुड़े हैं मानव तस्करों के तार

मीरजापुर के एक सिपाही से जुड़े हैं घटना के तार, मुख्य आरोपी निशा उर्फ उषा जो की अहरौरा थाने में तैनात एक सिपाही की रिश्तेदार बताई जा रही है और रिश्तेदार की पत्नी भी मिलने के लिए मड़िहान थाने में पहुंची थी हालांकि मामले की गंभीरता से जांच हुई तो और भी मामले सामने आ सकते हैं ।इसके पहले भी इसी महिला के द्वारा फर्जी शादी करने के मामले में पुलिस के द्वारा चालान किया गया था।

*मिर्जापुर में गृह कलह से आजिज युवक ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर दी जान ,परिजनों में कोहराम*

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी लाल बहादुर उर्फ गौरी धरकार का 29 वर्षीय पुत्र मनोज ने बुधवार की देर रात घर से करीब दो सौ मीटर दूर डेमा नाले के पास आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने पुलिस के आने से पहले ही युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर दाह संस्कार कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल कर घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की।मृत मनोज के पिता लालबहादुर उर्फ गौरी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते मनोज बुधवार की रात नौ बजे के करीब घर से बाहर चला गया देर रात तक घर वापस नही लौटने पर काफी खोजबीन की गई।

खोजबीन के दौरान गुरुवार सुबह मनोज आम के पेड़ में फांसी के फंदे के सहारे लटकता मिला। आनन-फानन में परिजन मनोज को फांसी के फंदे से नीचे उतारा जहां मनोज की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए युवक का दाह संस्कार कर दिया।घटना के समय मृतक की पत्नी रोशनी अपने मायके प्रयागराज जिले के कोरांव गई हुई थी।घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते हुए अपने घर पहुंची। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक को एक वर्ष का एक पुत्र है शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। परिजनों तथा अगल बगल के लोगों ने बताया कि युवक ने गृह कलह से आजिज आकर फांसी लगाकर जान दे दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह ने बताया पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन युवक का दाह संस्कार कर दिया।

परिजनों ने गृह कलह के चलते युवक द्वारा फांसी लगाने की बात कही है फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।