*परम पवित्र भगवा ध्वज ही संघ स्वयंसेवकों का गुरु: जिला प्रचारक*
मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीरजापुर के तत्वावधान मे नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम सभागार मे गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रचारक धीरज जी , जिला संघचालक शरद चन्द्र जी , सह नगर संघचालक प्रभु केसरवानी द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज पर पुष्पार्चन कर पुजन किया गया। स्वयंसेवक संजय जी द्वारा एकल गीत "इस पूजा की थाली मे, मै क्या क्या भेट चढाऊ। जो कुछ है सो तेरा, तेरी सेवा मे लाऊ" का गायन किया। सुभाषित एवं गुरूजी के अमृत वचन किया गया तदुपरान्त मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक आदरणीय धीरज जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
जिला प्रचारक जी ने कहा कि संघ परम पवित्र भगवा ध्वज को ही अपना गुरू मानता है और गुरू पूर्णिमा के दिन हम अपने गुरू के प्रति समर्पण भाव का संकल्प लेते है। भगवा ध्वज के समक्ष स्वयंसेवक का व्यक्तित्व निर्माण होता है और वह राष्ट्रधर्म के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होने गुरू के महत्व पर चर्चा करते हुए गुरू धौम्य के प्रति उनके शिष्य आरूणि और उपमन्यू के समर्पण भाव, गुरू द्रोणाचार्य के प्रति शिष्य एकलव्य के समर्पण भाव और प्रभु राम केे प्रति हनुमान जी के समर्पण भाव की चर्चा करतेे हुए कहा कि समर्पित शिष्य सर्वत्र ख्यातिवान और पूजनीय होता है।
जिला संघचालक शरद चन्द्र जी, सह जिला संघचालक अशोक सोनी जी, सह नगर संघचालक प्रभु केसरवानी जी, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, नीलेश जी, अनिल जी, अंकुर जी, लखन जी, सौरभ जी, शैलेष जी, रामकृष्ण जी, गुंजन जी, विमलेश जी, प्रदीप जी, आत्रेय जी, विनोद जी, अखिलेश जी, उपेन्द्र जी, जगदीश जी सहित सैकडो स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे। परिचय नगर कार्यवाह लखन जी ने कराया।
Jul 03 2023, 18:01