lucknow

Jul 02 2023, 19:37

*केंद्र सरकार ने जारी किया डाकघर की बचत योजना की ब्याज दर*


लखनऊ। भारतीय डाक विभाग समस्त योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने ब्याज दरों की बढ़ोतरी संबंधी की है जिसका यह चार्ट केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की बढ़ोतरी की खबर में लगेगा।

lucknow

Jul 02 2023, 19:36

*प्रदेश में एक जुलाई को सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन का शुभारम्भ किया गया*


लखनऊ। देश के जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों में अनुवांशिक ब्लड डिसआर्डर रोग सिकल सेल रोग के लिए युगदृष्टा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल से मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद में 01-07-2023 Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम के समानांतर उत्तर प्रदेश के चिन्हित सात जनपदों-बहराइच बलिया, देवरिया कुशीनगर सोनभद्र, ललितपुर और लखीमपुर खीरी के जनपदीय मुख्यालय और स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों (HWC) में गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जन मानस को सिकल सेल एनीमिया के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में प्रदेश में बहराइच जनपद के विकास खंड-मिहींपुरवा के स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र, कुरवा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक एवं राज्य मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार मयंकेश्वर शरण सिंह तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उप्र शासन की गरिमामयी उपस्थिति में बृहद कार्यक्रम के माध्यम से "Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और सिकल सेल रोग हेतु परीक्षण किये गये ।

व्यक्तियों को सिकल सेल स्टेटस कार्ड (Genetic Card) वितरित किया गया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठवा ने आज से प्रारम्भ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होने आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेश के चिकित्सक समुदाय को उनके सराहनीय सामाजिक कार्य के लिए बधाई भी दी।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और जनजार्य मंत्रालय द्वारा सिकलसेल रोग से ग्रस्त व्यक्तियों की जांच, उपचार एवं प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों /स्तरों पर समन्वय स्थापित करने के लिए इस अभियान के तहत निर्देश जारी किये गए हैं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर जनजातीय सिकल सेल रोग के स्क्रीनिंग करने एवं जनसामान्य को रोग एवं प्रबंधन के विषय में जागरूक करने के रणनीतिबद्ध तरीके से कार्य किया जाना है।

सिकल सेल रोग एक अनुवांशिक ब्लड डिस्आर्डर रोग (जिनेटिक ब्लड डिसऑर्डर) है, जो एक नदी से दूसरी पीढ़ी को ग्रसित करती है। इस अनुवांशिक में ऐसे व्यक्तियो को भी होता है जिनमें रोग के लक्षण प्रदर्शित नही होते और ये रोगवाहक (कॅरियर) का कार्य करते है एवं ऐसे पार्क की अगली पीढ़ी में रोग की सम्भावना प्रबल होती है।

यह रोग जनजातीय समुदाय में अधिक पाया जाता है। सिकलसेल रोग से ग्रसित व्यक्ति में बार बार रक्त की कमी (Anaemia) होती है एवं ऐसे व्यक्तियों में प्रतिरोधक क्षमता की भी कमी हो जाती है, जिस कारण उक्त व्यक्ति अवसरवादी रोगों (यथा न्यूमोनिया, डायरिया, बिहान आदि) से ग्रस्त हो जाता है और पैरो में दर्द, सूजन आदि की समस्या होती है एवं शारीरिक विकास कम होता है। ऐसे व्यक्तियों को बार- गार रक्ताधान (Blood Transfusion) की आवश्यकता है। कई बार यह बीमारी जानलेवा भी साबित होती है।

वर्ष 2067 तक देश में सिकल सेल रोग के उन्मूलन किये जाने का लक्ष्य है। उपरोक्त के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा संचालित किये जाने वाले Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रस्त व्यक्तियों के जाँच, उपचार एवं प्रबन्धन के लिए विभिन्न विभागों/स्तरों पर समन्वय स्थापित करते हुए सिकल सेल रोग के स्क्रीनिंग करने तथा जन-सामान्य को इस रोग एवं बचाव के विषय में जागरूक किया जाना है। Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम के अन्तर्गत 40 वर्ष तक आयु के जनजातीय जनसंख्या का सिकल सेल रोग हेतु जाँच जागरूकता एवं प्रबन्धन किया जाना है, जिसमें देश में 107 करोड़ जनसंख्या के सिकल रोग परीक्षण का लक्ष्य है।

उक्त अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के लिए आगामी 03 वर्षों हेतु कुल 2,59,289 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रदेश के 07 जनजातीय बाहुल्य जनपदों (बलिया, देवरिया कुशीनगर ललितपुर लखीपुर खीरी, बहराइच एवं सोनभद्र) का चिन्हित करते हुए चिन्हित जनपदों में "Sickle Cell Disease Elimination Mission" कार्यक्रम का संचालन किया जाना निर्धारित किया गया है। अभियान के वर्ष 2023-24 हेतु 87.217 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के चिन्हित जनपदो के 1,819 हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर के द्वारा सिकल सेल रोग का जाँच, प्रबन्धन, परामर्श एवं जागरूकता का कार्यक्रम सम्पादित किया जायेगा।

इस रोग हेतु परीक्षण किये गये व्यक्तियों को परीक्षणोपरान्त परीक्षण के परिणाम के अनुरूप वैवाहिक एवं अन्य परामर्श हेतु सिकल सेल स्टेटस कार्ड (Genetic Card) भी प्रदत्त कराये जायेंगे एवं इस विषय में समस्त समुदाय विशेषकर जनजातीय समुदाय को जागरूक किया जायेगा। शीघ्र ही, प्रदेश के जनजातीय जनसँख्या निवास करने वाले अन्य जनपदों मे भी इस कार्यक्रम के तहत विकल सेवा रोग निवारण हेतु स्क्रीनिंग और उपचार व परामर्श का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

lucknow

Jul 02 2023, 19:35

*विशेष कार्याधिकारी दीपक पांडे के विदाई समारोह में शामिल हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार*


लखनऊ। रविवार को जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के सेवानिवृत हुए विशेष कार्याधिकारी दीपक पाण्डेय के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

 विदाई समारोह में अपर आवास आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, तहसीलदार सदर बृजेन्द्र उपाध्याय, नवागत विशेष कार्याधिकारी रजनीश मौर्या, वैयक्तिक सहायक विजय वर्मा सहित समस्त शिविर कार्यालय के कर्मचारीगण व दीपक पाण्डेय के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में जिलाधिकारी व अपर आवास आयुक्त द्वारा दीपक पाण्डेय को उनके मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

lucknow

Jul 02 2023, 16:09

*सोनेलाल पटेल की जयंती में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव , बोले- गैर बिरादरी तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी*


लखनऊ । राजधानी के लोहिया सभागार में अपना दल कमेरावादी सोनेलाल पटेल की जयंती मना रही है। कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने सोनेलाल पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।अखिलेश ने कहा, सोनेलाल पटेल जी कन्नौज के थे। हम भी कन्नौज से है। पहले कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना था। भाजपा की साजिश की वजह से कार्यक्रम कैंसिल हो गया। हम लोग जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, वह लोग हमें जातिवादी कहते हैं। गैर बिरादरी तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी। कृष्ण पटेल ने कहा , सोनेलाल पटेल की जयंती पर जातीय जनगणना की परिचर्चा सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है। इससे जो सच्चाई है। वह सामने आ जाएगी। भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिम्मेदार नहीं है। वह लोग चाहते है। पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग की मांग है कि जातीय जनगणना कराई जाए।सोनेलाल पटेल का जन्म कन्नौज के ग्राम बुगलयी में एक किसान परिवार में 2 जुलाई 1950 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया। 17 अक्टूबर 2009 को एक सड़क दुर्घटना में उनका देहांत हो गया था। चार नवंबर 1995 को पार्टी का गठन किया था।

lucknow

Jul 02 2023, 16:07

*भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार गिरफ्तार, बयान से आहत होकर किया हमला*


लखनऊ । सहारनपुर में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को कैमरे के सामने लाकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए चारों हमलावरों ने चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली व अन्य स्थानों पर लगातार दिए बयान से आहत होकर हमला किया था। गिरफ्तार आरोपित विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, प्रशांत पुत्र विक्रम कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर , लवीश पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, विकास उर्फ विक्की पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गादर थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा है।

डीआईजी के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जून 2023 की सुबह हम विक्की (करनाल) को मेरठ से लेकर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके। उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्र होती देखी तो पता चला कि चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी मार्ग से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है। पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली व आस पास की जगहों पर ऐसे उल्टे-सीधे बयान दिए गए थे, जिससे हम बहुत आहत थे। टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली। इसके बाद हम भी देवबंद पहुंच गए और कार्यक्रम की रैकी की। हमारे पास दो तमंचे थे।

बताया गया कि गाड़ी विकास (करनाल) की ही थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थी। उसके बगल में लविश और लविश के पीछे वाली सीट पर विकास उर्फ विक्की (रणखंडी) व उसके बगल में प्रशांत बैठा था। बताया कि चंद्रशेखर जैसे ही कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला तो कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई। इसी दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की (रणखंडी) व एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने की। बताया गया कि इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

वहीं, कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी का तेल खत्म हो गया और हमलावर गाड़ी मिरगपुर में छोड़कर भाग गए। इसके बाद वे जंगलों में छिप गए और फिर किसी तरह छुपते हुए अंबाला पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने अंबाला में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर फुलास रजवाहे की पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, तीन खोखे और स्विफ्ट कार बरामद की। वहीं, डीजीपी द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

lucknow

Jul 02 2023, 16:05

*अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी*


लखनऊ । अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर रविवार को राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की। इस कार्यक्रम का आयोजन भले ही केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (एस) ने किया है, पर इस मंच से अमित शाह और योगी सियासी संदेश देंगे । माना जा रहा है कि इस मंच से एनडीए की एकता और मजबूती के साथ ही पिछड़ों की सियासत करने वाले लोगों के लिए बड़ा संदेश देने की भी कोशिश होगी।

सोनेलाल पटेल ने पिछड़ों के लिए काम किया

अमित शाह ने कहा, मेरी और बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओ की ओर से सोनेलाल पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। सोनेलाल पटेल ने पिछड़ों के लिए काम किया। सोनेलाल पटेल ने तमाम संघर्षों के बावजूद पिछड़ों की लड़ाई जारी रखी। चार चुनाव... दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव मिलकर अपना दल और बीजेपी ने लड़ा और जीता भी है। मैं अपना दल के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करने आया हूं की अपना दल, निषाद और बीजेपी तीनों मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने का काम करना है। सभी सीटें जीतना है। BJP सरकार में यूपी का चौतरफा विकास हुआ है। सीएम योगी ने यूपी का कायाकल्प किया। यूपी की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया।

योगी बोले- सोनेलाल पटेल के संघर्षों को मोदी ने साकार किया

सीएम योगी ने कहा, कल्पना कीजिए 30 वर्ष पहले जिन मुद्दों को लेकर सोनेलाल पटेल ने संघर्ष किया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ साल में उन्हें साकार किया गया। सामाजिक न्याय को साकार करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में किया गया। नए भारत को लेकर सोनेलाल पटेल ने जो सपना देखा था। उसमें इन नौ साल में प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज को सोनेलाल पटेल के नाम पर किया गया। कश्मीर के अंदर बाबा बर्फानी की यात्रा आज सुगमता से निकल रही है।

लखनऊ में सोनेलाल पटेल की जयंती दो जगह पर

अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह के अवसर पर दो जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘जन स्वाभिमान दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य भाजपा के दिग्गज इसमें मौजूद हैं। दूसरे आयोजन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत समाजवादी नेता मौजूद हैं।

lucknow

Jul 02 2023, 14:26

*महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बनी साइकिलिस्ट आशा, मंडलायुक्त रोशन जैकब से की मुलाकात*


लखनऊ। रविवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कैम्प कार्यालय कक्ष में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ग्राम नाटाराम निवासी साइक्लिस्ट आशा मालवीय से मुलाकात करते हुए बेहद खुशी व्यक्त की, आशा पिछले वर्ष मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2022 को भोपाल से ‘महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण’ के प्रति जन-जन को जागरूक करने के लिए अकेले 25,000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकली हैं।

आशा एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी व पर्वतारोही भी हैं। वह कुछ दिन पूर्व अपनी यात्रा के क्रम में 23वें राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश में पहुंची हैं। यह अत्यन्त सराहनीय है कि वह अभी तक 22 राज्यों में 19,000 KM से ज्यादा दूरी की साइकिल यात्रा कर चुकी हैं। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने तमाम राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण व मुख्य सचिवों से मुलाकात की है। उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि बदलते दौर का यह भारत महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है। आशा जैसी महिलाएं नारी सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण हैं।

आशा मालवीय ने बताया कि वह रात के वक्त भी साइकिलिंग करती हैं, यह दिखाता है कि कैसे हमारे देश में महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन आ रहा है। वह रात के वक्त भी अकेले चलने में खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। मंडलायुक्त ने कहा मेरी ओर से उन्हें उनके अभियान के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

lucknow

Jul 02 2023, 11:55

*यूपी में 69 माफिया के करीब 5,000 करोड़ रुपये के आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त, माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*


लखनऊ । साढ़े चार साल में प्रदेश के 69 माफिया के करीब 5,000 करोड़ रुपये के आर्थिक साम्राज्य को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर ध्वस्त कर दिया। इस अवधि में माफिया की 3516 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त अथवा अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। इसके अलावा टेंडर, अवैध व्यवसाय आदि से होने वाली 1424 करोड़ का कारोबार बंद कराया जा चुका है।

42 मुकदमों में न्यायालय में मजबूत पैरवी कर कड़ी सजा दिलाई गई : प्रशांत कुमार

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि इस अवधि में 16 माफिया और उनके सहयोगी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। जबकि 42 मुकदमों में न्यायालय में मजबूत पैरवी कर कड़ी सजा दिलाई गई है। इसके अलावा 25 माफिया की जमानत निरस्त कराई गई और उनके 83 सहयोगियों को जिला बदर कराया गया। इस अवधि में उनके 346 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कराए जा चुके हैं। अब तक 1153 माफिया और उनके गैंग के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। उनके खिलाफ 650 मुकदमे दर्ज कराने के साथ 549 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 249 के खिलाफ गुंडा एक्ट, 704 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। इस अवधि में 92 गैंग पंजीकृत किए गये, जबकि 404 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

39 मुकदमों में 16 माफिया और उनके 25 साथियों को कराई जा चुकी है सजा

स्पेशल डीजी ने बताया कि मार्च 2022 से जून 2023 के बीच माफिया और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई तेजी से की गई। इस अवधि में 39 मुकदमों में 16 माफिया और उनके 25 साथियों को सजा कराई जा चुकी है। वहीं, उनकी 2522 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त, ध्वस्त अथवा अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। इसी तरह उनका 1263 करोड़ रुपये का ठेका, पट्टा आदि अवैध कारोबार बंद कराया गया।

lucknow

Jul 02 2023, 11:26

*52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई रियायत दिए जाने की उम्मीद नहीं*


लखनऊ । प्रदेश पुलिस में जल्द होने वाली 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कोई रियायत दिए जाने की उम्मीद नहीं है। भर्ती बोर्ड के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी संभावना से इंकार कर दिया है। दरअसल सिपाही सीधी भर्ती की कवायद करीब चार साल से हो रही है। इस दौरान पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वाले कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से आयु सीमा में रियायत देने की अपील अभ्यर्थी कर रहे हैं।

बताते चलें कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसी माह प्रदेश पुलिस में 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन करने की निविदा जारी करने जा रहा है। भर्ती बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक हालिया भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है। इससे पहले कोरोना काल की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में विलंब के बाद अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग कर चुके हैं। भर्ती में हो रहे विलंब की वजह से अब इनकी तादाद बढ़ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक नई भर्तियों में 18 से 23 वर्ष की आयुसीमा को बरकरार रखा जाएगा। केवल ओबीसी और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

lucknow

Jul 02 2023, 11:03

*विद्यालयों, धर्मस्थलों व हाईवे के आसपास की शराब की दुकानें अब होगी बंद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश*

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में अब धार्मिक स्थलों, हाईवे और विद्यालयों के नजदीक शराब की दुकानें नहीं होगी। अगर कहीं पर खुली मिली तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मस्थलों, विद्यालयों और हाईवे के नजदीक की शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि अवैध शराब बेचने और बनाने वाले दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन जगहों पर शराब बेचने की कोई भी दुकान ना हो। इसके पहले सीएम यह निर्देश दे चुके हैं कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में ना तो कोई शराब की दुकान हो और ना ही मांस बेचने वाली। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है।

इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है। इसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक मिला है। उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि यह जनता से मिला धन है, जो प्रदेश के विकास और जन कल्याण पर खर्च किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए नए स्रोत तलाशें। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1.50 लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह का लक्ष्य दिया। मुख्यमंत्री ने राजस्व चोरी को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए कहा कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए निगरानी बढ़ाएं।