*आईएमए हेड क्वार्टर ने डा प्रवीन कटियार को दिया आई एम लीडरशिप अवार्ड*
कानपुर।डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हेड क्वार्टर नई दिल्ली में आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के चीफ प्रॉक्टर डा प्रवीन कटियार को आईएमए लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया।
यह अवार्ड दिल्ली में आईएमए भवन मे दिनांक 1 जुलाई 2023 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवू सिंह चौहान, राज्यमंत्री, संचार मंत्रालय, भारत सरकार एवं आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शरद अग्रवाल,सेक्रेटरी जनरल डा अनिल कुमार नायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट डा आर वी अशोकन एवं फाइनेंस सेक्रेटरी डा क्षितिज बाली द्वारा प्रदान किया गया।
आई एम ए हेड क्वार्टर द्वारा इस बार पूरे भारतवर्ष से एकेडमिक क्षेत्र, आओ गांव चले क्षेत्र, सामुदायिक सेवा, प्रशासनिक, एमिनेंट पर्सनालिटी, लीडरशिप एवं सीनियर सिटीजन अवार्ड कैटेगरी में अवार्ड प्रदान करने हेतु एप्लीकेशंस मंगाए गए थे। पूरे भारतवर्ष से प्राप्त 450 एप्लीकेशंस में से उत्कृष्ट कार्यों एवं महत्वपूर्ण योगदान के दृष्टिगत केवल 26 लोगों को अवार्ड हेतु चयनित किया गया।
उत्तर प्रदेश से विभिन्न कैटेगरी में केवल दो ही अवार्ड हैं एक डा प्रवीन कटियार, कानपुर का तथा एक डा अनुपम सिरोही मेरठ का। असम, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल,पंजाब एवं गोवा से एक एक चिकित्सक को विभिन्न केटेगरी में अवार्ड मिला है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात एवं बिहार से एक से अधिक चिकित्सक को अवार्ड मिला है।
डा प्रवीन कटियार को पूर्व में भी विभिन्न संस्थाओं एवं आईएमए हेडक्वार्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 5 सितंबर 2022 को उन्हें आई एम ए हेड क्वार्टर द्वारा आईएमए ए एम एस की आनरेरी प्रोफेसरशिप प्रदान की गई थी ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के पदाधिकारी गण एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें आईएमए लीडरशिप अवार्ड मिलने पर अत्यंत हर्ष जताया है।
Jul 02 2023, 17:56