*युवती के दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या,परिजनों ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन*
लखनऊ । राजधानी के गोमती नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए गोमती नगर रेलवे स्टेशन के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी पहुंच गई। काफी देर समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने जब युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शव लेकर घर गए। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हत्या है कि आत्महत्या। फिलहाल पुलिस अभी मृतक के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि वादी दिनेश उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी विवेकखंड गोमतीनगर द्वारा बताया गया कि कल 30 जून को उनका का पुत्र सौरव कुमार उम्र 23 वर्ष लगभग नौकरी करने के अपने लैब मालिक विपिन दीक्षित के यहां गया था। शाम लगभग चार बजे वादी की भाभी बीना राज ने बताया कि फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में सौरभ ने मैसेज भेजा है कि उसके परिवार और स्वीटी का ध्यान रखना। इसके बाद वादी का परिवार परेशान हो गया और सौरभ को खोजने लगे थोड़ी देर बाद वादी की भतीजी मोनिका ने फोन कर बताया कि रिवर फ्रंट पर सौरभ की एक्टिवा खड़ी है।
जिसमें सौरभ का मोबाइल फोन पर्स और हेलमेट है। वादी का पुत्र सौरभ स्वीटी जैकब से बात करता था और स्वीटी जैकब, सौरभ पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिसकी वजह से सौरभ परिवार घरवाले को प्रति अच्छा नहीं था और लगभग दो महीने से डिप्रेशन में था। स्वीटी जैकब वादी के पुत्र की रिश्ते में मौसी लगती है वादी का पुत्र सौरभ तीन-चार दिनों से अपने काम पर नहीं जा रहा था वादी द्वारा काफी समझाने पर सौरभ आज नौकरी पर गया था। शनिवार को वादी के पुत्र सौरभ का शव गोमती नदी में मिला है।
कल जब वादी व उसका परिवार सौरव को खोजते हुए रिवर फ्रंट पर गए थे जहां पर सौरभ की स्कूटी मिली थी वहां पर स्वीटी जैकब भी मौजूद थी। वादी के पुत्र ने स्वीटी के दबाव में आत्महत्या की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक के परिजन एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। युवती के खिलाफ कार्रवाई का जब परिजनों का आश्वासन दिया गया तब जाकर शांत हुए। परिजनों की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब स्पष्ठ हो पाएगी कि आत्महत्या है या फिर हत्या।
Jul 02 2023, 10:27