*डाक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा में रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित*
कानपुर - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज डॉक्टर्स डे के अवसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉक्टर्स डे प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत रत्न व पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ बी. सी. राय की स्मृति में मनाया जाता है। सम्पूर्ण चिकित्सक समाज के लिए ये अत्यंत गौरव का दिन होता है।
इस अवसर पर आईएमए चेरिटेबल ब्लड सेंटर कानपुर द्वारा दो स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आई सी ए आई ऑफिस लखनपुर कानपुर में किया गया। जिसमे चार्टेड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट के सदस्यों एवं उनके परिवार जनों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इसी क्रम में यूथ अहेड फाउंडेशन के तत्वाधन में बंसल मैथ क्लासेस बिल्डिंग ओ ब्लॉक गीतानगर में किया गया।इंस्टिट्यूट के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर "मेडिको लीगल मुद्दों से बचने के लिए सीडीसी (सहमति दस्तावेज़ीकरण संचार) विषय पर वक्ता डॉ. जे.के. गुप्ता,राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स मेडिकोलीगल चैप्टर के व्याखान का भी आयोजन आईएमए के सदस्यों के लिए, आईएमए सेमिनार हॉल परेड में किया गया। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों/समाज सेवा में सराहनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों, आई०एम०ए० भवन के निर्माण हेतु सराहनीय आर्थिक दान देने वाले चिकित्सकों / व्यक्तियों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों व शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों आदि को सम्मानित किया गया।
मौके पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने किया तथा बताया कि हम सब चिकित्सकों को डॉ बी सी राय से प्रेरणा लेकर गरीब असहाय मरीजों की सेवा करना चाहिए।
Jul 01 2023, 18:43