*प्रशासन ने बनस्थली महाविद्यालय के पास जयगुरुदेव के शिष्य का टेंट तम्बू उखाड़ा*
अहरौरा मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होने वाले रतन दास बाबा जयगुरूदेव के शिष्य के सत्संग कार्यक्रम के लिए लगाएं जा टेंट तम्बू एवं बनाए जा रहे कुटिया को तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स एवं नगरपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से हटवा दिया।
वही आयोजकों का आरोप है की प्रशासन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और चूल्हे में पानी भी डाल दिया था महिलाओं को लाठी के बल पर भगाया ।जब की प्रशासन का कहना है कि जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था वह जमीन विवादित है जिसके कारण पूर्व में दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया गया है ।
अनुमति निरस्त करने के बाद भी जय गुरुदेव के शिष्य कार्यक्रम करने पर अमादा थे इसलिए इनको हटाया जा रहा है ।
कार्यक्रम के सहसंयोजक रामविलास मौर्य ने बताया कि शिवपूजन यादव जिला अध्यक्ष जय गुरुदेव बैचारिक समिति नैमिष सीतापुर द्वारा जय गुरुदेव के शिषय रतन दास जी का 1 जुलाई से 8 जुलाई तक सत्संग एवं प्रवचन का कार्यक्रम बनस्थली महाविद्यालय के पास होना था जिसमें सोनभद्र चंदौली मिर्जापुर वाराणसी सहित अन्य जिलों से भक्त आने वाले थे जिसका प्रशासन से अनुमति भी मिला था लेकिन अचानक तहसील प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई अनुमति को रद्द कर दिया गया और जबरन हम लोगों को हटाया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा ने बताया की रतन दास बाबा को सत्संग करने की जो अनुमति दी गई थी उसको थानाप्रभारी की रिपोर्ट पर कार्यक्रम करने की अनुमति निरस्त कर दी गई थी इसलिए जय गुरुदेव के अनुयायियों को हटाया जा रहा है ।
Jul 01 2023, 18:28