वाल्मीकिनगर में तेज रफ्तार के बाइक की ठोकर से एक युवक जख्मी, बेहतर इलाज के लिए रेफर
बगहा - वाल्मीकि नगर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मजदूरी का कार्य कर पैदल लौट रहे युवक रवि करण सहनी उम्र लगभग 18 वर्ष पिता छोटे लाल सहनी ग्राम वाल्मीकि नगर रोड गांव नीतीश नगर निवासी को गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।
जख्मी युवक के बहनोई अजय सहनी लवकुश घाट निवासी ने बताया कि घायल युवक रवि करण सहनी मेरे पत्नी का भाई हैं। वह कन्वेंशन सेंटर में मजदूरी का काम कर मेरे घर पैदल आ रहा था।इसी दौरान गंडक बराज से निकले मुख्य तिरहुत नहर के पथ पर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के समीप तीन आर डी पुल चौक से गंडक बराज के तरफ विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक बाइक चालक व्यक्ति धीरज सिंह ग्राम गोल चौक निवासी के द्वारा ठोकर मारने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।
आनन-फानन में परिजनों के द्वारा टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डांक्टर ने जख्मी युवक को बेतिया रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा घायल युवक को बेतिया ले जाया गया। फिर वहा से घायल युवक के दयनीय स्थिति को देखते हुए डांक्टर ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डांक्टर ने जांच के दौरान घायल युवक के परिजनों को बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से सिर के अन्दर खून जम गया है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक रवि करण सहनी को होश नहीं आया था। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाने के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव एवं पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Jun 30 2023, 19:30