*किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*


कानपुर नगर। खतिहर किसान यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा भारत सरकार के विरोध स्वरूप देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि किसानों को कई समस्यायें है, जिनसे सरकार को पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन सरकार कोई उचित निर्णय नही ले रही है। किसान मजदूरो के आयुष्मान कार्ड नही बन रहे है, 2014 के पहले की किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापऩ

कानपुर नगर, खतिहर किसान यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा भारत सरकार के विरोध स्वरूप देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि किसानों को कई समस्यायें है, जिनसे सरकार को पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन सरकार कोई उचित निर्णय नही ले रही है। किसान मजदूरों के आयुष्मान कार्ड नही बन रहे है, 2014 के पहले की लिस्ट , जिसको आधार माना जा रहा है उसमें नौ सालों से कोई परिवर्तन नही किया गया है। इस अवसर पर संगठन के विनोद पाल ने कहा कि इसी लिस्ट के आधार पर प्रधामंत्री आवास दिये जा रहे है, कहा एमएसपी के आधार पर हरियाणा, पंजाब की तरह उ0प्र0 में भी किसानों की फसल खरीदी जाये।

उन्हे खाद व बीज दिये जो व कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त किया जाये। कहा समस्याओं का समय पर निवारण नही होता है तो किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हीरेन्द्र नाथ दीक्षित, विनोद पाल, कमल चतुर्वेदी, सत्येन्द्र पाल, दयाराम पाल, मीनाक्षी सिंह, अशोक, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत पाल, अश्वनी, अरविन्द आदि उपस्थित रहे।

, जिसको आधार माना जा रहा है उसमें नौ सालों से कोई परिवर्तन नही किया गया है। इस अवसर पर संगठन के विनोद पाल ने कहा कि इसी लिस्ट के आधार पर प्रधामंत्री आवास दिये जा रहे है, कहा एमएसपी के आधार पर हरियाणा, पंजाब की तरह उ0प्र0 में भी किसानों की फसल खरीदी जाये। उन्हे खाद व बीज दिये जो व कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त किया जाये। कहा समस्याओं का समय पर निवारण नहीं होता है तो किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हीरेन्द्र नाथ दीक्षित, विनोद पाल, कमल चतुर्वेदी, सत्येन्द्र पाल, दयाराम पाल, मीनाक्षी सिंह, अशोक, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत पाल, अश्वनी, अरविन्द आदि उपस्थित रहे।

*दरोगा पीड़ता से बोला, घर में अकेला हूं आ जाओ, वीडियो वायरल, जांच में दोषी मिलने पर निलंबित*


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोगों काे सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाली पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया। यहां पर एक चौकी पर तैनात दरोगा ने पीड़ित महिला से बोला, घर मं अकेला हूं आ जाओ। यह बात व्हाट्सएप चैट के दौरान की गई थी। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दिया। जांच में मामला सही मिलने पर दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला कानपुर के गोविंदनगर थानाक्षेत्र की है।

एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा के मुताबिक मारपीट में घायल एक व्यक्ति के साथ आई उनकी भांजी और चौकी इंचार्ज रतनलालनगर शुभम सिंह के बीच की चैट वायरल हुई। चैट में चौकी इंचार्ज युवती को बार-बार अपने कमरे पर बुलाने पर जोर दे रहे थे। कह रहे थे ‘घर में अकेला हूं आ जाओ, खा नहीं जाऊंगा। साथ ही पद का प्रभाव दिखाकर विपक्षी पार्टी को सबक सिखाने का आश्वासन भी दे रहे थे। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई तो डीसीपी ने एसीपी को जांच सौंप दी। एडीसीपी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर दरोगा को निलंबित किया गया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।

*1857 के शहीद निषाद सेनानियों के नाम इतिहास के पन्नों से आज तक गायब*


कानपुर।१८५७ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में २७ जून को सत्तीचौरा घाट पर अंग्रेजों को गंगा नदी में डूबा कर मार डालने वाले सेनानियों के नाम आज भी इतिहास के पन्नों से गायब है इस संदर्भ में राज्यपाल से लेकर पूर्व सरकारों तक से सेनानियों के नाम दर्ज किए जाने की मांग अनेक बार की जा चुकी है।

किंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया और शहीद समिति सत्तीचौरा छावनी ने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा कर पुष्प अर्पित की जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद विशंभर निषाद शामिल हुए। अध्यक्ष महाबीर प्रसाद निषाद ने बताया कि

निषाद समाज शहीद स्मारक स्थल में सत्तीचौरा घाट / नानाराव घाट कानपुर शहीदों के मुखिया समाधान निषाद व लोचन निषाद बुद्ध चौधरी तथा टोपे आदि क्रान्तिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष किया एवं बलिदान दिया बाद में इन क्रान्तिकारियों पर मुकदमा चलाकर 31 मई 1860 को अंग्रेजों द्वारा पीपल, बरगद के पेड़ पर लटका कर कच्ची फांसी दी गई।

उन क्रांतिकारियों के योगदान एवं याद में शौर्य दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माननीय विशम्भर निषाद पूर्व सांसद मंत्री उ०प्र० सरकार एवं पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे एवं अध्यक्ष महावीर प्रसाद निषाद महामंत्री दिनेश निषाद, योगेश वर्मा, पूर्व पार्षद देवी प्रसाद निषाद, उपाध्यक्ष रामवंश निषाद, कुन्ति निषाद पार्षद व रामविलाश निषाद, सुरेन्द्र निषाद, देशराज निषाद, चन्दन निषाद सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

*ओम जन सेवा संस्थान ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप*


कानपुर ।ओम जन सेवा संस्थान ने ओम पुरवा लाल बंगला में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया।

संस्था की संस्थापिका /अध्यक्षा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक यूनिट ब्लड डोनेट करके आप चार लोगों का जीवन बचा सकते है। संस्था द्वारा कई बार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा चुका है।

ब्लड डोनेट करने से कई बीमारियो से बचा जा सकता है।

हर स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार ब्लड दे सकता है। ब्लड डोनेट करने के चौबीस घंटे में ही उतना ब्लड बन जाता है और एक महीने में बाद हिमोग्लोबिन पूरा हो जाता है। संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि संस्था हमेशा गरीबों असहायों व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।

डॉक्टरों की टीम डॉ चंदशेखर ,डॉ. नेहा आहूजा , प्रीति बाजपेई, वसीम सिद्दिकी, राहुल सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी,राकेश पटेल, सुनील कुमार,राजोल मिश्रा, संस्थान की टीम के पच्चीस लोगों ने ब्लड डोनेट किया है इस कैम्प में प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) वार्ड उनतीस के ओम पुरवा पार्षद जितेन्द्र चौरसिया, धर्मेंद्र गुप्ता, सरोज अग्रवाल,अमनअग्रवाल,विशाखा, गौरव ,नमन ,नरेश अग्रवाल ,महेश अग्रवाल ,टिल्लू राम अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

रक्तकोश यू. एच. एम. जिला चिकित्सालय कानपुर नगर के डाक्टर चन्द्र शेखर ने संस्था की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) उनके उत्कृष्ट कार्य व पांच बार से लगातार रक्त दान शिविर लगाकार थैलिसिमिया बच्चों की मदद करने के लिये शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

*भारत में सामाजिक लोकतंत्र की नींव रखने वाले और शोषित और वंचितों का मसीहा: छत्रपति शाहूजी*

कानपुर। अपना दल एस के तत्वधान में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती का कार्यक्रम सीसामऊ विधानसभा के कार्यालय में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हेमंत सचान जिला महासचिव ने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज को भारत में सामाजिक लोकतंत्र की नींव रखने वाले और शोषित और वंचितों का मसीहा कहा जाता है साहू जी महाराज को लोकतांत्रिक और सामाजिक सुधारक कहा गया है।

अपने शासनकाल के दौरान साहू जी महाराज ने निचली और पिछड़ी जाति के लिए कई काम किए और उन्होंने अपने शासन के दौरान जाति और पद के बावजूद हमेशा सभी को प्राथमिकता के साथ शिक्षा दी। साहू जी महाराज सामाजिक सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले से काफी प्रभावित थे। छत्रपति शाहू जी महाराज ने 1894 से 1922 तक, लगातार 28 सालों तक शासन किया है। इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक सुधार किए। खासकर उन्होंने पिछड़े समुदाय और निचली जातियों के लिए कई बदलाव किए।

उन्होंने सभी के लिए समान अवसर दिया। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित जिला महासचिव पीयूष तिवारी जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव बौद्धिक मंच के अध्यक्ष विशाल निगम बौद्धिक मंच के महासचिव सर्वेश तिवारी सुरेंद्र कुमार गगन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

*समाजवादी पार्टी ग्रामीण में पदाधिकारियों, सेक्टर व बूथ प्रभारियों की हुई बैठक*


कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में सेक्टर प्रभारियों बूथ प्रभारियों, पदाधिकारियों को जोन में बाट कर कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनींद्र शुक्ला पूर्व विधायक द्वारा तथा सभा का संचालन महासचिव जीतेन्द्र कटियार द्वारा किए गया।

कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने कहा की आज से प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य अपने बूथ से लेकर सेक्टर व ब्लॉक स्तर पर संगठन को मज़बूत करने के लिए जुट जायें 2024 का चुनाव देश और संविधान को बचाने का चुनाव हैं जनता इनके कारनामों से त्रस्त है पिछड़ा,अतिपिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक,किसान, नवजवान सभी का उत्पीड़न किया जा रहा हैं इस डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य सभी मिलकर करेंगे।

जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा एक एक कार्यकर्ता बूथों तक अपने वोटरों को घरों से निकाल कर पहुंचाएगा।सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, जोनल प्रभारी सभी अपने- अपने माध्यम से वोटर्स को निकाल कर वोट डलवाने का कार्य करेगा ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मगन सिंह भदौरिया, व, सुरेश गुप्ता,नसीम रज़ा, राजीव अवस्थी, मुहम्मद असलम आदि लोग उपस्थित रहे।

*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा योग शिविर*


कानपुर। आईएमए द्वारा योग शिविर का आयोजन अपने परिसर में किया गया। इस योग शिविर में कानपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया।योग गुरु डॉक्टर राम आश्रय साहू ने योग सिखाया।

उपरोक्त कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसन तथा स्वस्थ रहने की कला सिखाई गई तथा उनसे होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने ये भी बताया कि योग करने से मधुमेह, हृदय रोग हड्डी एवं जोड़ रोग ,पेट रोग जैसी बीमारियो से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है तथा सुबह योग करने से मनुष्य स्वस्थ एवं निरोग रहता है।

शिविर में आए हुए चिकित्सको का स्वागत आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने दिया तथा आज के प्रशिक्षक डॉक्टर राम आश्रय साहू जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ. कविता गुलाटी, डॉ अमित सिंह गौर सचिव, डॉ मनीष निगम उपाध्यक्ष डॉ दिनेश सचान चेयरपर्सन, आईएमए ए एम एस कानपुर सब चैप्टर, डॉ. मधुकर कटियार, डॉ. नीरजा कटियार, डॉ. रंजना कटियार, डॉ. के के त्रिपाठी, डॉ.गौतम दत्ता, डॉ.अनन्या दत्ता, डॉ कंचन शर्मा, डॉ अंबिका प्रसाद ,डॉ मुन्ना लाल विश्वकर्मा, आदि चिकित्स्क उपस्थित रहे।

*डीजी कॉलेज के द्वारा मनाया गया 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*


कानपुर। डीजी कॉलेज कानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के दिशा निर्देशन में एनएसएस ग्रुप लीडर्स और स्वयं सेविकाओं तथा छात्राओं ने सर्वप्रथम ग्रीन पार्क स्टेडियम मे प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की गई। वहां सभी छात्राओं को योग दिवस की टी-शर्ट का वितरण भी प्रशासन के द्वारा किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में कुल 200 छात्राओं ने प्रतिभागीता की।

तत्पश्चात समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 75 गांव में योगा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय इकाई द्वारा अधिग्रहित मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्तिवासियों को योग और प्राणायाम के लाभों से अवगत कराते हुए सभी से प्रतिदिन योग और प्राणायाम करने का आग्रह किया ताकि वह निरोग रह कर अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों का संचालन भली-भांति कर सके तथा राष्ट्र के विकास में अपना भरपूर सहयोग कर पाए।

यहां आयोजित कार्यक्रम में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से मनोनीत योगाचार्या कु. अंजलि त्रिवेदी के द्वारा छात्राओं तथा बस्ती वासियों को योग व प्राणायाम के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा, डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ मिथलेश गंगवार, कु अनुराधा समेत समस्त स्वयं सेविकाओं तथा बस्तीवासियों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही। अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जलपान वितरण करवाया गया एवम सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*जिला जज से वाहनों के वर्ष 2017 से 2021के चालानों को समाप्त किए जाने की मांग*


कानपुर । अधिवक्ता गण एम.वी. एक्ट के चालानो को शासनादेश के अनुसार समाप्त किये जाने को लेकर जिला जज कानपुर नगर के यहां पहुंचे जहां पर पी के सिंह जिला जज कानपुर नगर को एम.वी. एक्ट के चालान जो वर्ष 2017 से 2021 तक के मध्य के है जिन्हे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वतः निरस्त किए जाने के आदेश के संबंध में एक प्रतिवेदन दिया गया।

इस अवसर पर पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने जिला जज को बताया कि उक्त अवधि के चालानो को प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है ।आदेश के क्रम में कानपुर नगर के भी चालानो को समाप्त कर दिया जाए।प्रतिवेदन लेने के उपरांत जिला जज ने कहा कि शाशनदेश के आधार पर 2017 से 2021 के सभी चालान अबेट किये जाएंगे।प्रमुख रूप से लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं. रवीन्द्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अनूप शुक्ला , मो0 तौहीद, संजीव कपूर , आरुष भट्ट ,अभिषेक दुबे अभिषेक शर्मा ,शुभम भट्ट ,यीशु सोनकर, शिवम गंगवार, अभय साहू , विनय सिंह,आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

*आशा फाउंडेशन कानपुर ने सीएमई प्रोग्राम का किया आयोजन*

कानपुर। आशा फाउंडेशन, कानपुर द्वारा सीएमई प्रोग्राम का आयोजन किया गया एवं विषय था "एवरीथिंग एबाउट नी".

इसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर ए के अग्रवाल, वरिष्ठ ऑपॅपिडिक, आर्थोस्कोपी & ज्वाइट रिप्लेसमेंट सर्जन एवम निदेशक सत्या हॉस्पिटल, कानपुर थे। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि घुटने के दर्द की समस्या आज ज्वलंत समस्या है। आधुनिक जीवन शैली से ये दिन दूनी रात चौगनी गति से बढ़ रही है। इस पर समय से कंट्रोल पाना अत्यंत आवश्यक है।

 अनियंत्रित वजन, रेमोट कंट्रोल वाली आरामतलब जिंदगी, फास्ट फूड से गठिया जो पहले ६० वर्ष के बाद आती थी ३०-४० वर्ष में ही लोगों को परेशान कर रही है। गठिया की विभिन्न कारणो को कैसे पहचानें पर विस्तार में बताया, जिससे कि सही व सटीक उपचार, कम से कम दवाओं से हो सके। हर वक्त ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है, केवल जब ज़रूरी हो तभी ऑपरेशन कराएँ ऑपरेशन भी कई प्रकार से हो सकते हैं। जिस व्यक्ति को जिस प्रकार के ऑपरेशन से सर्वाधिक आराम मिले वही राय दी जानी चाहिए। अन्यथा फायदे की जगह नुक़सान हो सकता है। इसके लिए ये आवश्यक है कि चिकित्सक उन सभी प्रकार के ऑपरेशन विधियों में निपुण हो।

 आधुनिक यंत्रो जैसे कि आर्थरोसकोप से बगैर चीरे के बगैर रक्त स्राव के मरीज़ एक ही दिन में ठीक होकर अपने कार्य, घर जा सकता है। टेक्नॉलजी का इस्तेमाल मरीज के हित में करना आवश्यक है। इससे घुटना प्रत्यारोपण बचाया जा सकता है, या लम्बे वर्षों तक चलने वाले प्रत्यारोपण का लाभ मरीज को मिलता है। "प्रीवेंशन इज बेटर देन क्योर" की महता पर जोर देते कहा कि हर वक्त ऑपरेशन आवश्यक नहीं है। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष डा० मनीषा अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एवं आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।वक्ताओं का परिचय डॉ रीता मित्तल ने दिया और प्रश्नोत्तर श्रृंखला का संचालन डॉक्टर पंकज टंडन कानपुर ने किया अंत में विषय का उपसंहार प्रोफेसर रिचा गिरी, उप प्रधानाचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर द्वारा किया गया। धन्यवाद श्री प्रसाद एवं टोरेंट फार्मा के रिप्प्रेसटेटिव रितेश ने दिया।

आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ रीता मित्तल, वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ कानपुर, डॉ पंकज टंडन, एवम वरिष्ठ अस्थिरोग, कानपुर प्रोफेसर रिचा गिरी, उप प्रधानाचार्य, जीएसवीएम थे। डॉक्टर किरण पांडे, डॉक्टर श्याम मोहन शुक्ला, डॉक्टर थवानी, डॉक्टर गुरनानी, डॉक्टर राकेश चंद्रा, डॉक्टर ए के भतेजा ने सक्रिय भाग लिया व अपने विचार प्रस्तुत किए।