*जिले में खुलेंगे छह नए जन औषधि केंद्र*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।मरीजों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में छह नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जिला अस्पताल के साथ सौ शैय्या चिकित्सालय और चार सीएचसी में जन औषधि केंद्र खोलने की कवायद चल रही है। फिलहाल तीन केंद्र पहुंचे से संचालित हो रहे हैं।
बाजार में महंगी दवाएं खरीदने में मरीजों की जेब ढीली हो जाती है। ऐसे में शासन की ओर से चिकित्सालयों पर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। शुरुआत में चिकित्सकों की लापरवाही से यह योजना भले ही सफल नहीं हो सकी लेकिन अब सख्त बढ़ने से चिकित्सक जेनेरिक दवाएं को लिखने लगे हैं।
फिलहाल औराई और गोपीगंज सीएचसी में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। वहीं भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भी एक केंद्र चल रहा है। अब छह नए जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय,सरपतहां सौ शैय्या अस्पताल के अलावा सुरियावां, भदोही, और डीघ सीएचसी में नए केंद्र खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी है।
Jun 30 2023, 17:44