*4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम एवं शिक्षक भर्ती मे बदलाव का एबीवीपी ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी*
बेतिया : 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम एवं शिक्षक भर्ती नियम मे किये गए बदलाव को एबीवीपी ने अभ्यर्थियों के साथ विश्वासघात करार देते हुए मुख्यमंत्री का किया विरोध किया है।
बता दे चाचा भतीजा शर्म करो , कुर्सी कुमार इस्तीफा दो , शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद , बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे के साथ विद्यार्थी परिषद के 25 कार्यकर्ता आरएलएसवाई कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम किए l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय इकाई के मंत्री मिथलेश कुमार ने किया l
इस अवसर पर एबीवीपी के जिला संयोजक अभिजीत राय व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा ने कहा कि तीन दशक तक बिहार के मुखिया रहे लालू और नीतीश परिवार आज यह मान रही है कि उन्होंने 3 दशक में शिक्षा व्यवस्था को गर्त में धकेल दिया l
केंद्र सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति को जब राजभवन के द्वारा बिहार के विश्वविद्यालयों एवं छात्र छात्राओं के हितार्थ लागू करने का प्रयास किया जा रहा है तो नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा यह दलील दी जा रही है कि हमारे पास वर्ग, पुस्तकालय , लैब , बेंच कुर्सी , टेबल एवं शिक्षक नहीं हैं l इसलिए हम यह लागू नहीं कर सकते l हम केवल डिग्री बांटने की दुकान ही चलाते रहेंगे।
इन्होने कहा की रामलखन सिंह महाविद्यालय भी दलाली एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। अव्यवस्था फैलाने में महाविद्यालय प्रशासन की भी मौन स्वीकृति एवं मिलीभगत है।नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ एवं सह मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बिहार के युवा अशिक्षित रहें और हमें अपना मुखिया मानते रहें l साथ ही कहा कि विद्यार्थी परिषद अब आर पार की लड़ाई लड़ रही है l यदि नई शिक्षा नीति लागू करने में बिहार सरकार व्यवधान उत्पन्न करेगी तो हम मुख्यमंत्री आवास को घेरने का काम करेंगे l
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिक चौरसिया राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक विशाल दीक्षित एवं अलोक दूबे ने कहा कि आज जिस प्रकार बिहार के छात्र-छात्रा यहां से बाहर जाने के बाद प्रत्येक कदम पर हास्य के पात्र बनते हैं उसके लिए एकमात्र बिहार के सत्ता लोलुप नीतीश कुमार और लालू यादव का परिवार है क्योंकि इन्होंने बिहार के युवाओं को अशिक्षित करने का ठेका ले रखा है l
इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ता आदर्श कुमार ,पिंटू कुमार, सूरज कुमार, गुलशन कुमार ,रोहित गौरव ,शुभम, आनंद , राहुल गोविंद सहित कई कार्यकर्ता कार्डबोर्ड लेकर महाविद्यालय परिसर को नारों से गुंजायमान कर रहे थे l
मौके पर चंदन सैनी, सितांशु मिश्रा, अमन शर्मा, अंकित सिंह, मनु दूबे, अनमोल तिवारी, अनिकेत कुमार,धीरज गुप्ता, दिलीप कुमार, बिट्टू कुमार, अमन सिंह राजपूत, रवीश कुमार, कुंदन कुमार, विकाश कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।
Jun 30 2023, 17:02