*सब्जियों के दाम में उछाल, टमाटर 180 के पार,एक सप्ताह में ही 50 से 60 प्रतिशत दाम में हो गई वृद्धि*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे लगे। एक सप्ताह में पचास से आठ प्रतिशत दामों में उछाल आया है। इसमें खरीदारों को सोचना पड़ रहा है कि कितनीमात्रा में सब्जियां ली जाएं। एक सप्ताह पूर्व जहां सौ रुपए में कई तरह की सब्जी खरीदी जा रही थी, उसमें अब एक किलो टमाटर भी नहीं मिल रहा है। इसमें दुकानदारों ने भी सामान की आवक कम कर दी है।एक सप्ताह पूर्व जो टमाटर 20 से तीस रुपए किलो था, वह शुक्रवार को 180 रुपए प्रति किलो बिका।
अदरक का भाव पूर्व की तरह स्थिर है पर अन्य सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि हो गई है। जो ठेले वाले दाम बताकर सब्जी बेज रहे थे, वह अब किसी तरह ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जो व्यक्ति मंडी में सब्जी लेने पहुंच रहा वह दाम सुनकर वाह रह जा रहा है। क्या भिंडी,क्या नेनुआ,मूली,पालक कोहड़ा तक की मांग बढ़ गई है। पांच रुपए किलो कोहड़ा 30 रुपए किलो हो गया है मूली 80 रुपए में बिक रही हैं। दुकानदार अशोक मौर्य, लल्लन मौर्य का कहना है कि बारिश की वजह से सब्जी का उत्पादन कम हुआ है। इससे आवक कम हो गई है।
वहीं महंगाई के कारण ग्राहक भी सब्जियां कम ले रहे हैं। वह किलो का भाव जरुर पूछ रहे लेकिन एक पाव सब्जी लेकर रह जा रहे हैं। इससे जो सब्जी ली जा रही,सोच समझ कर ली रही है। ज्यादा सब्जी लेने से उसके सड़ने का खतरा है। इससे नुकसान होगा। उधर ग्राहकों का कहना हैं कि एक सप्ताह में जबरदस्त महंगाई बढ़ी है। सब्जी का दाम पूछने पर हिम्मत नहीं हो रही कि उसे खरीदा जाए। जिन घरों में दोनों समय सब्जी बन रही थी वह अब एक समय हो गई है।
Jun 30 2023, 15:11