बगहा में एक बार फिर हुई खाकी शर्मसार एएसआई का महिला के घर मे घुसने का वीडियो वायरल
![]()
बगहा में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है। एक एएसआई का एक महिला के घर में घुसने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
बगहा में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है। एक एएसआई का एक महिला के घर में घुसने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । बीती रात नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर एएसआई घुसे थे। घर से बाहर निकलने के दौरान लोगों ने पकड़कर उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। महिला के घर से निकलने के दौरान एएसआई का ग्रामीणों ने वीडियो बनाया तो एएसआई हंगामा करने लगा और कैमरे से बचता दिखा। वायरल वीडियो में ग्रामीण साफ साफ आरोप लगाते दिख रहे हैं कि एएसआई अक्सर महिला के घर आते रहते हैं और पूरी रात रुकने के बाद तीन से चार बजे के बीच चले जाते हैं। वायरल वीडियो में लोग पुलिसकर्मी को पकड़कर पूछ रहे हैं कि यहां क्यूं आए थे? इसपर एएसआई यह जवाब दे रहा है कि वह महिला के यहां खाना खाने आए थे,क्योंकि महिला उनकी कुक है और जब वह बगहा में रहते हैं तो वह महिला ही उनको खाना बनाकर खिलाती है। इस दौरान ग्रामीणों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की भी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि रोज रात को एएसआई उस घर में घुसते हैं और 2 से 3 बजे भोर में बाहर निकलते हैं, दोनों के नाजायज संबंध हैं। इसी को लेकर ग्रामीणों ने उसे बीती रात पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाया। एएसआई वाल्मीकिनगर थाने में पदस्थापित हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला के साथ पुलिसकर्मी का अवैध संबंध है। महिला का पति बाहर मजदूरी करता है और महिला घर में अकेली रहती है। ऐसे में अक्सर एएसआई यहां पहुंच जाता है।वहीं इस बारे में जब उक्त महिला से बात की गई तो उसने कहा कि वह एएसआई के लिए खाना पकाती है।खाना खाकर एएसआई चले जाते हैं। लोगों को गलतफहमी हो गई है।
एएसआई के लिए विगत तीन वर्षों से खाना बनाती आ रही हूं। रात्रि के दो से तीन के बीच में वह आए और खाना बनाने के लिए बोले। इसी बीच तकरीबन तीन से चार बजे भोर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गलत गलत इल्जाम लगाने लगे।
वहीं इस मामले में नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश पर जांच की जा रही है । अगर मामला सत्य पाया जाता है तो उक्त एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी । बतादें की वीडियो वायरल होने के उपरांत थानाध्यक्ष मामले की जांच करने महिला के घर पहुंचे थे।
Jun 30 2023, 09:42