Bhadohi

Jun 29 2023, 15:18

*10 दिनों में जले 90 ट्रांसफार्मर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गर्मी के दिनों में बिजली की अधिक खपत होते ही बिजली की मांग बढ़ने से पूरे जिले में लो वोल्टेज, ट्रिपिंग, कटौती और ट्रांसफार्मर जलने की समस्याएं हो रही है। नगर पालिका भदोही, नगर पंचायत खमरिया, घोसिया, सुरियावां, में सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने की समस्याएं लगातार बढ़ रही है। बिजली विभाग के अनुसार बीते 10 दिनों में जिले में 90 से अधिक ट्रांसफार्मर जलने के मामले आए हैं। लेकिन तत्काल ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य भी किया जा रहा है।

Bhadohi

Jun 28 2023, 15:17

*यूपी बोर्ड की अब 22 जुलाई को होगी इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट परीक्षा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड की इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी। पहले यह परीक्षा 15 जुलाई को होनी थी, लेकिन अन्य परीक्षाओं के होने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षकों ने बोर्ड से परीक्षा तिथि बदलने का अनुरोध किया था।

इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट के लिए हाईस्कूल में 18400 और इंटरमीडिएट 26269 यानी कुल छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया है। परीक्षा को लेकर बोर्ड सचिव की तरफ से जारी निर्देश भी सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को पूरी तरह वर्जित किया गया है।

Bhadohi

Jun 28 2023, 15:15

*कूड़े का अंबार लगने से रोगों का खतरा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर के पिपरी पुलिस के पास कूड़े करकट का अंबार होने से गंदगी व्याप्त है। नगर पालिका के सफाईकर्मियों की ओर से कूड़े का निस्तारण न करने से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

साथ ही संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। कूड़ो के ढेर और उससे उठ रही दुर्गंध से बस्ती वाले परेशान हो गए हैं। बस्ती वालों ने इस समस्या का निदान के लिए पालिका एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। बस्ती वालों ने बताया कि उक्त स्थान के पास सफाईकर्मी शहर का कूड़ा उठाकर फेक देते हैं। प्रतिदिन मोहल्लों में निकलने वाला कूड़ा फेंकने का अंबार लगा हुआ है।

Bhadohi

Jun 27 2023, 17:51

*शांतिपूर्ण मौहाल में मनाएं पर्व: एसडीएम*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी कांवड़ यात्रा व बकरीद पर्व को कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में एसडीएम आकाश कुमार व सीओ प्रभात राय ने पीस कमेटी की बैठक ली‌। इसमें आपसी प्रेस- शौहार्द शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का आह्वान किया।

चेताया कि त्यौहार में विघ्न डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होगी। कांवड़ यात्रा व बकरीद पर्व को लोग आपसी भाईचारा संग मनाएं। सीओ ने कहा कि दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगा सीसीटीवी कैमरा चौबीसों घंटा चालू रहना चाहिए।

कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। चेयरमैन घनश्यामदास गुप्ता ने त्यौहार के मद्देनजर बेहतर साफ - सफाई आपूर्ति का भरोसा दिया। इस मौके पर कोतवाल अश्विनी त्रिपाठी, रंजीत कुमार गुप्ता, मुकेश सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।

Bhadohi

Jun 27 2023, 17:47

*सहकारी समितियां खाली, डीएपी का संकट*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मानसूनी बारिश के साथ धान की रोपाई भी शुरू हो गई है। एक सप्ताह में इसमें तेजी आने आएगी, लेकिन समितियों में डीएपी उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। एक हजार एमटी के सापेक्ष इस समय मात्र 99 एमटी डीएपी मौजूद है।

ऐसे में समय रहते खाद का प्रबंध नहीं किया गया तो आने वाले समय में मारामारी तय है। खरीफ और रबी के सीजन में डीएपी की मांग बढ़ जाती है। रबी के सापेक्ष खरीफ सीजन में एक चौथाई डीएपी लगती है, लेकिन उसकी भी भरपाई नहीं हो पा रही है। जिले में 52 सहकारी समितियां संचालित हैं, जिनमें से 39 समितियों में डीएपी नहीं है। इससे धान की रोपाई में जुटे किसानों को बाजार से महंगे दामों में डीएपी खरीदनी पड़ रही है।

अगर समय रहते सहकारिता विभाग डीएपी की आपूर्ति नहीं करता तो समितियों में मारामारी की नौबत आएगी। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में खरीफ के सीजन में एक हजार एमटी डीएपी की जरूरत है, लेकिन समितियों में सिर्फ 99 एमटी का स्टाक उपलब्ध है। भिदिउरा गांव के किसान छबीले पाठक, सुरेंद्र पाठक ने कहा कि किसानों को सुविधाएं देने का दावा तो किया जाता है, लेकिन जरूरत पड़ने न तो डीएपी मिलती है और न जरूरी दवाएं।

एआर सहकारिता राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि 600 एमटी डीएपी की मांग की गई है। एक सप्ताह से 10 दिन में आपूर्ति हो जाएगी। उन्होंने बताया कि डीएपी आते ही समितियों पर भेज दी जाएगी।

Bhadohi

Jun 27 2023, 17:44

*डायरिया का प्रकोप बढ़ा, 48 मरीज भर्ती*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हल्की बारिश के बाद तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। ऐसे मौसम में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में उल्टी-दस्त पीड़ियों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल और छह सीएचसी में डेढ़ हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। डायरिया के शिकार हुए 48 लोग भर्ती किए गए।

 जिले में दो दिन पूर्व प्री मानसून की बारिश हुई थी, लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है। तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है, जिससे लोग बेहाल हो रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल खुले तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पर्चा काउंटर और ओपीडी में मरीजों की कतारें लगी रहीं।

 करीब 705 लोगों ने ओपीडी में उपचार कराा, जबकि उल्टी-दस्त से पीड़ित 15 मरीज भर्ती किए गए।इसी तरह सुरियावां में 220 मरीज ओपीडी में पहुंचे, जिनमें सात भर्ती किए गए। गोपीगंज में 250 मरीजों की ओपीडी हुई और आठ मरीज भर्ती हुए। दुर्गागंज, डीघ और भदोही सीएचसी में भी उल्टी-दस्त के मरीज उपचार कराने पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में 250 मरीज पहुंचे, जिनमें छह मरीज भर्ती किए गए।

 भर्ती हुए मरीजों में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की संख्या ज्यादा थी। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रदीप यादव ने कहा कि उमस और गर्मी में खान-पान में लापरवाही होने की वजह से उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं।

Bhadohi

Jun 27 2023, 17:43

*मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सीतामढ़ी में भगवान राम और मां सीता के बेटों लव और कुश के जन्मोत्सव के मौके पर मेले का आयोजन किया गया है। मंगलवार को आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में भदोही समेत आसपास के कई जिलों के श्रद्धालु पहुंचे। जहां लोगों ने मंदिरों में दर्शन करने के साथ मेले का लुफ्त उठाया है।

भदोही जनपद के जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर गंगा के तट पर स्तिथ सीतामढ़ी आस्था और भक्ति का बड़ा केंद्र है। मान्यता है कि जब राम ने सीता का परित्याग किया था। तब सीता यहीं आकर महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहीं। यहीं पर लव और कुश का जन्म हुआ था। तभी से नवमी को लव कुश जन्मोत्सव मनाया जाता है।सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर के करीब 108 फीट की हनुमान की विशालकाय मूर्ति है।विशालकाय मूर्ति के नीचे हनुमान जी का गर्भ गृह है। जहां एक छोटी मूर्ति है, जिसका दर्शन करने लोग अंदर जाते हैं।

हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति को देख कर श्रद्धालु तक चकित रह जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकि आश्रम मौजूद है। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। सीतामढ़ी में मंगलवार को विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्थानीय दुकानदारों ने कई तरह के सामानों की दुकानें लगाई झूले से लेकर मेले में कई तरह का सामान रहा। मेले की वजह से बड़ी संख्या में कई इलाकों के लोग पहुंचे। तमाम लोगों ने गंगा स्नान के बाद मंदिरों में दर्शन किया और फिर मेले में पहुंचे।

सीतामढ़ी में आयोजित धार्मिक मेले में भारी भीड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर निर्देश दिए थे। जिसके बाद 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी मेला स्थल पर तैनात किए गए हैं।

Bhadohi

Jun 27 2023, 17:42

*पाली क्लीनिकल भवन को अब उपकरण का इंतजार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला पशु चिकित्सालय परिसर में बने मंडल स्तरीय पाली क्लीनिकल भवन को अब उपकरण का इंतजार है। भवन का निर्माण व रंगाई - पुताई का काम पूर्ण होने के साथ हैंड‌ओवर भी कर दिया गया है। अब उपकरण आने के बाद मवेशियों को बेहतर उपचार पाली क्लीनिकल में शुरू हो जाएगी।

पाली क्लीनिकल का पूरा बजट छह करोड़ 49 लाख है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश्वर उपाध्याय ने बताया कि पाली क्लीनिकल में मिर्जापुर, सोनभद्र, व भदोही जिले की के मवेशियों को बेहतर उपचार का लाभ मिलेगा। मंडल में पहला क्लीनिकल बनकर तैयार हो गया है अब उपकरण आने का इंतजार है। इसमें तीन जिले के मवेशियों का उपचार कराया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मवेशियों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इस पाली क्लीनिकल में गाइनोकोलॉजिस्ट जांच लैब, आपरेशन थिएटर,एक्स रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मवेशी का प्रसव के समय बच्चा फंस जाता है तो सर्जन द्वारा आपरेशन किया जाएगा। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे का अच्छा इंतजाम होगा।

Bhadohi

Jun 26 2023, 15:44

*ज्यादा बोझ से फुंक रहे ट्रांसफार्मर, उमस भरी गर्मी लोग बेहाल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।स्थानीय नगर में इन दिनों लोगों का हाल बेहाल है। एक ट्रांसफार्मर ठीक किया जाता है। तो दूसरा जल जा रहा है। स्थिति यह है कि पूरे नगर बिजली की समस्या से बेजार हो गया है। तीन दिन पहले ही चौकी के पास जले ट्रांसफार्मर के कारण आधा दर्जन घरों की बत्ती गुल थी।

अब मिर्जापुर रोड स्थित तुलसी तिराहा पर लगा ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जला से क‌ई मोहल्लों की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। उसम भरी गर्मी के बीच लोगों का जीना मुहाल हो गया।

नगर पालिका गोपीगंज की विद्युत आपूर्ति वितरण खंड द्वितीय से गिराई उपकेंद्र से होती है। नगर पालिका की आबादी लगभग 30 हजार के आसपास है। भीषण गर्मी के बीच जर्जर बिजली उपकरण लोगों की समस्यायों को बढ़ाते जा रहे हैं। दो दिन पहले ही नगर में चौकी के पास 630 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे लगभग आधा दर्जन वार्डों के आपूर्ति तीन दिनों तक बाधित रही। हालांकि नगर पालिका की ओर से ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कराया गया था, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था।

किसी तरह दो न‌ए ट्रांसफार्मर लगाकर उस समस्या का समाधान किया ही गया था कि तब तक मिर्जापुर रोड स्थित तुलसी तिराहे के पास का ट्रांसफार्मर भी जल गया। यह ट्रांसफार्मर जलने से तीन से चार वार्डों की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। चारों वार्डों में रहने वाली दो से तीन हजार की आबादी भीषण गर्मी से परेशान हो ग‌ई। लोगों के सामने पेयजल का संकट भी पैदा हो गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने से पूरे दिन लोग गर्मी से बेहाल रहे खासकर बच्चे और महिलाओं के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई। लोगों का कहना था कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो आगे और भी गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाएगी।

गर्मी अधिक होने के चलते विद्युत मांग बढ़ी है। इससे लोड भी बढ़ा है। जिसके कारण कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आ रही है। हालांकि विभाग की ओर से उसका निदान भी कराया जा रहा है। विभाग के स्टोर में पर्याप्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो चुके हैं। इससे ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने का कार्य हो रहा है।

अशोक कुमार अधीक्षण अभियंता भदोही

Bhadohi

Jun 26 2023, 13:30

*गर्मी की वजह से अब दो जुलाई तक स्कूल बंद*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अभी तक झमाझम बारिश का क्रम जिले के साथ ही पूर्वांचल के जनपदों में नहीं देखा जा रहा है ‌। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दिए हैं। सभी परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी दो जुलाई तक होगी। ऐसे में अब तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे।

बता दें कि वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टी एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 27 जून के बजाय तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे। पहले स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी थी। इसके बाद 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया। इसके बाद एक बार फिर छुट्टी को बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब दो जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। तीन जुलाई को सभी स्कूल खुलेंगे।