*एक लाख 60 हजार रुपए वापस नहीं करने पर महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
ड्रमंडगंज/ मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव निवासी रीता सिंह पत्नी अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को ड्रमंडगंज थाने में तहरीर देकर ड्रमंडगंज निवासी एक महिला पर एक लाख साठ हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति अरूण सिंह से पारिवारिक विवाद के चलते 4 जून से गुड़िया केशरी के घर पर रह रही थी कि बीते 14 जून को चचिया श्वसुर राजकुमार ने मेरे और बेटे के भरण पोषण के लिए एक लाख साठ हजार रुपए नकद दिया था जिसे महुगढ़ी गांव निवासी दयाशंकर पांडेय तथा लाल बहादुर पाल के समक्ष उक्त रूपए विश्वास में आकर ड्रमंडगंज निवासी गुड़िया केशरी पत्नी मुकुन्द लाल केशरी उर्फ छोटे को रखने के लिए दे दिया।
दूसरे दिन 15 जून को दिए गए 1 लाख 64 हजार रूपए गुड़िया केशरी से मांगा तो उसने रूपए देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर गुड़िया केशरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि महुगढ़ी गांव निवासी महिला की तहरीर पर महिला का रुपए लेने वाली ड्रमंडगंज निवासी गुड़िया केशरी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
और धर्मानांतरण मामले को पुलिस पचा गई
मिर्जापुर। जिले की बहुचर्चित ड्रमंडगंज थाना पुलिस पीड़ितों के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से मुकदमा पंजीकृत करती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़िता ने ड्रमंडगंज कस्बे की गुड़िया केसरी नामक महिला के खिलाफ ₹1लाख 60 हजार लेकर वापस न करने के साथ-साथ जबरिया मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाए जाने का भी आरोप लगाया था।
मजे की बात है कि काफी जद्दोजहद के बाद कई दिनों बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन बड़े ही साफगोई के साथ धर्मांतरण कराए जाने का दबाव बनाए जाने के मामले को पूरी तरह से पचा गई है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों द्वारा कहते सुना जा रहा है कि ड्रमंडगंज थाना पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर नहीं बल्कि अपने हिसाब से मुकदमा पंजीकृत करती है वह भी दलालों के इशारे पर, बताते चलें कि इस मामले में भी कुछ ऐसा ही होना बताया जा रहा है।
पीड़िता रीता सिंह पिछले कई दिनों से थाना पुलिस को फरियाद देकर मुकदमा दर्ज होने का इंतजार करती फिर रही थी। मामले में थाने के ही एक लाइन हाजिर दरोगा की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जो आरोपित गुड़िया केसरी के पति मुकुंद लाल केसरी से मिलते हुए दिखलाई दे रहे हैं पिछले दिनों उनका वीडियो भी वायरल हो चुका है। अब देखना यह है कि जिले के तेज तरह पुलिस कप्तान कब ऐसे मामलों पर अपनी नजरें इनायत करते हैं।
Jun 29 2023, 11:43