*शौच के लिए निकले वृद्ध की आकाशीय बिजली गिरने से मौत*


मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से शौच के निकले नूनौटी गांव निवासी एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तेंदुआ कला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की भी मौत हो गई।

 बताया जाता है कि नूनौटी गांव निवासी राममूरत (60) पुत्र बलिराम गुरुवार की भोर में शौच करने के लिए सिवान में निकले थे । इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए और वहीं तड़पने लगे। घर पास में होने की वजह से घर के लोग जल्द ही मौके पर पहुंच गए और घायल वृद्ध को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। अस्पताल ले जाते समय राममूरत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर नूनौटी ग्राम प्रधान जंग बहादुर सिंह पीड़ित परिवार के लोगों से मिले। ग्राम प्रधान ने परिजनों को ढांढस बंधाई और कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

 इसके अलावा क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी प्रकार सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव में गुरुवार की भोर करीब 4:00 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विनोद कुमार की भैंस की भी मौत हो गई थी। ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दिया गया था।

*एक लाख 60 हजार रुपए वापस नहीं करने पर महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*


ड्रमंडगंज/ मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव निवासी रीता सिंह पत्नी अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को ड्रमंडगंज थाने में तहरीर देकर ड्रमंडगंज निवासी एक महिला पर एक लाख साठ हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति अरूण सिंह से पारिवारिक विवाद के चलते 4 जून से गुड़िया केशरी के घर पर रह रही थी कि बीते 14 जून को चचिया श्वसुर राजकुमार ने मेरे और बेटे के भरण पोषण के लिए एक लाख साठ हजार रुपए नकद दिया था जिसे महुगढ़ी गांव निवासी दयाशंकर पांडेय तथा लाल बहादुर पाल के समक्ष उक्त रूपए विश्वास में आकर ड्रमंडगंज निवासी गुड़िया केशरी पत्नी मुकुन्द लाल केशरी उर्फ छोटे को रखने के लिए दे दिया।

दूसरे दिन 15 जून को दिए गए 1 लाख 64 हजार रूपए गुड़िया केशरी से मांगा तो उसने रूपए देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर गुड़िया केशरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि महुगढ़ी गांव निवासी महिला की तहरीर पर महिला का रुपए लेने वाली ड्रमंडगंज निवासी गुड़िया केशरी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

और धर्मानांतरण मामले को पुलिस पचा गई

मिर्जापुर। जिले की बहुचर्चित ड्रमंडगंज थाना पुलिस पीड़ितों के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से मुकदमा पंजीकृत करती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़िता ने ड्रमंडगंज कस्बे की गुड़िया केसरी नामक महिला के खिलाफ ₹1लाख 60 हजार लेकर वापस न करने के साथ-साथ जबरिया मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाए जाने का भी आरोप लगाया था।

मजे की बात है कि काफी जद्दोजहद के बाद कई दिनों बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन बड़े ही साफगोई के साथ धर्मांतरण कराए जाने का दबाव बनाए जाने के मामले को पूरी तरह से पचा गई है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों द्वारा कहते सुना जा रहा है कि ड्रमंडगंज थाना पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर नहीं बल्कि अपने हिसाब से मुकदमा पंजीकृत करती है वह भी दलालों के इशारे पर, बताते चलें कि इस मामले में भी कुछ ऐसा ही होना बताया जा रहा है।

पीड़िता रीता सिंह पिछले कई दिनों से थाना पुलिस को फरियाद देकर मुकदमा दर्ज होने का इंतजार करती फिर रही थी। मामले में थाने के ही एक लाइन हाजिर दरोगा की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है जो आरोपित गुड़िया केसरी के पति मुकुंद लाल केसरी से मिलते हुए दिखलाई दे रहे हैं पिछले दिनों उनका वीडियो भी वायरल हो चुका है। अब देखना यह है कि जिले के तेज तरह पुलिस कप्तान कब ऐसे मामलों पर अपनी नजरें इनायत करते हैं।

*पशु आ जाने के कारण बाइक असंतुलित होकर पत्थर से टकराई, एक की मौत*


संवाद सूत्र चील्ह ( मिर्जापुर)। मीरजापुर- औराई मार्ग पर मुजेहराखुर्द गांव के पास दो बाइक सवार के सामने अचानक निराश्रित पशु आ जाने के कारण बाइक असंतुलित होकर पत्थर से टकराई। जिससे दोनों बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायल अवस्था में पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया ।जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई ।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी समर बहादुर सरोज ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे एक ही बाइक से हर्ष विक्रम सिंह 20 पुत्र मंगल सिंह निवासी अष्टभुजा अकोढ़ी थाना विंध्याचल मीरजापुर तथा ऋषि मालवीय 21 पुत्र ओम नारायण मालवीय निवासी लहुराबीर वाराणसी दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर औराई- मीरजापुर मार्ग पर औराई की तरफ से मीरजापुर की तरफ जा रहे थे कि मुजेहरा खुर्द गांव के पास अचानक उनके बाइक के सामने एक निराश्रित पशु आ गई।

जिससे उसको बचाने में बाइक असंतुलित होकर पत्थर से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों को इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर ले जाया गया, जहां हर्ष विक्रम सिंह का इलाज के दौरान मौत हो गई । तथा ऋषि मालवीय की हालत गंभीर होने की दशा में उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । जहां ऋषि मालवीय की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है कि हर्ष विक्रम सिंह का विवाह नहीं हुआ था तथा वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था ।

*ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत,तीन घायल*


अदलहाट(मिर्जापुर) । क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार की रात शर्मा रोड पर ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक के टक्कर से 60वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गये।जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर ग्राम निवासी अर्जुन पुत्र धन्नन चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा के मां शीतला आर मार्का ईंट भट्ठे पर परिवार के साथ काम करता था।

सोमवार को ट्रैक्टर पर घरेलू सामान लेकर घर जा रहा था,इसी दौरान अदलहाट बाजार के शर्मा रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे उस पर सवार अर्जुन पुत्र धन्नन,बहादुर पुत्र मुन्नी लाल,बसन्ती पत्नी जसवन्त तथा तेत्तर पुत्री अर्जुन घायल हो गये।घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था।कि अर्जुन ने रास्ते में दम तोड़ दिया।घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया। तथा मृतक के पत्नी बसन्ती के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

*परीक्षा में सेंधामारी करने वाले 2 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा शासन से अनुमति के उपरान्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी(स.क.) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून, 2023 को आयोजित की गयी। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु जनपद में बनायें गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई थी।

26 जून 2023 को उपरोक्त परीक्षा के दौरान आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मीरजापुर में प्रथम पाली में परीक्षा दे रहे गौतम यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी अहमलपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को परीक्षा कक्ष में अनुचित साधन मास्टर कार्ड एवं ब्लूटूथ का प्रयोग कर परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पकड़ा गया।

जिसके सम्बन्ध में केन्द्राध्यक्ष आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज रीता वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर धारा 3/9 उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार 26 जून 2023 को उपरोक्त परीक्षा के दौरान बी.एल.जे. इण्टर कॉलेज मीरजापुर में द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे नवीन कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी उमराह पटना बिहार को परीक्षा कक्ष में अन्य अभ्यर्थी अजीत कुमार पुत्र केशव प्रसाद के स्थान परीक्षा देते समय बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान पकड़ा गया है।

जिसके सम्बन्ध में केन्द्राध्यक्ष बीएलजे इण्टर कॉलेज बंशीधर तिवारी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर धारा 419,420 भादवि व 3/4 उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*एसओजी व ड्रमंडगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को धर दबोचा, लाखों का गांजा बरामद*


ड्रमंडगंज/ मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का घुमान पर मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम और ड्रमंडगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को चेकिंग के दौरान धर दबोचा है। ट्रक की डिग्गी में 2 कुंटल 85 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार मुखबीर द्वारा संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक मध्य प्रदेश के रास्ते होते हुए ड्रमंडगंज से प्रयागराज जाने वाली डिग्गी में गांजा ले जाया जा रहा है। रास्ते में ही ड्रमंडगंज के बड़का मोड़ पर संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर कड़ी चेकिंग अभियान जारी कर दिया। जिसमें एक संदिग्ध ट्रक आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ा तो तलाशी के दौरान पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। एक स्पेशल बॉक्स में गांजा छिपा कर रखा गया था। गांजा तस्कर उड़ीसा से प्रयागराज गांजा लेकर जा रहे थे।

आरोपी पवन कुमार पांडे उर्फ पवन पुत्र स्वर्गीय देवमणि पांडे निवासी नया थाना मेजा, प्रयागराज 30 वर्ष, कोमल प्रसाद पुत्र राम चरण निवासी कटरा आधार अधारताल थाना अधारताल, जबलपुर (मध्य प्रदेश) 50 वर्ष जगन्नाथ मालवीय पुत्र जगन्नाथ ठाकुर पुत्र स्वर्गीय मोहन निवासी गुजार पुरवा थाना लालगंज, जबलपुर (मध्य प्रदेश) 55 वर्ष संदीप कुमार सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी भगोड़ा थाना करछना प्रयागराज 38 वर्ष को पुलिस ने धर दबोचा है।

*पेड़ गिरने से महिला घायल, मंडली चिकित्सालय रेफर*


मिर्जापुर।हलिया लालगंज मार्ग स्थित हलिया कस्बे के सोनकर बस्ती में सोमवार को शाम 6 बजे जेसीबी मशीन द्वारा नाली की खोदाई करने के दौरान शीशम का पेड़ गिर गया।

पेड़ की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई और हलिया लालगंज मार्ग का घंटों आवागमन बाधित रहा। हादसे में स्थानीय कस्बा निवासी दीना अग्रहरि की पैंतालीस वर्षीया पत्नी अंजु घायल हो गई आनन फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉ अभिषेक जायसवाल ने घायल महिला का उपचार करने के बाद गंभीर रूप से चोट देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।

*दो दिन पूर्व मरे आवारा पशु को नहीं उठाने पहुंचे नगर पालिका के सफाई कर्मी*


अहरौरा / मिर्जापुर ।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित चौधरी प्रिंटिंग प्रेस के सामने रोड पर घूम रहे छुट्टा आवारा पशु जिनकी संख्या 2 है जिनकी 2 दिन पूर्व सड़क के किनारे वाहन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई।

चौधरी प्रेस के स्वामी विनोद पटेल ने अपने वार्ड के सभासद संजय पटेल को सूचना दी सूचना पाकर सभासद संजय पटेल ने रोड से हटाने के लिए नगर की सफाई व्यवस्था देख रहे हैं नगरपालिका कर्मी विक्की केसरी को दी 48 घंटा बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मी द्वारा उक्त मार्ग से मृत पड़े दोनों पशुओं को अभी तक नहीं हटाया गया ।

बरसात प्रारंभ हो चुकी है जानवर अगर मृत पड़े पशु को क्षित वांछित कर देंगे तो क्षेत्र में दुर्गंध पैदा होगी जिससे अनेकों बीमारियां फैलेंगी, पालिका प्रशासन स्वच्छता अभियान को लेकर अपने को काफी सजग महसूस करता है और संचारी रोग से मुक्त हेतु प्रचार प्रसार करने में आए दिन लगा रहता है सूचना को नजर अंदाज कर देना पालिका प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता दर्शाता है ।

नगर पालिका प्रशासन के पास आवारा छुट्टा पशुओं को रखने के लिए कानी हाउदी नहीं है ना इसकी कोई व्यवस्था की गई है चौधरी प्रेस के स्वामी विनोद पटेल ने अभिलंब पालिका प्रशासन से मांग की है की मृत पड़े आवारा पशुओं को तत्काल हटाया जाए।

*भैंस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, पांच की मौत, सात घायल*


मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग महुगढ गांव में रविवार की भोर में तेजगति से 12 भैंस लादकर जा रहा ट्रक चालक को अचानक छपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब पांच फीट खाई में जाकर करवट हो गया। जिससे ट्रक में सवार पांच भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।

भैंसों की चीख पुकार करने पर अगल बगल स्थित घरों में सो रहे लोगों की निंद खुलने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पंहुची पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सोनगढा गांव से बारह चक्का ट्रक पर कुल बारह की संख्या में भैंसों को लादकर कुछ लोगो द्वारा प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था कि ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेजगति से चलाते हुए लेकर जा रहा था कि हलिया ड्रमंडगंज मार्ग महुगढ गांव में पंहुचा कि अचानक छपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर करवट हो गया।

जिससे उसमें सवार पांच भैंसों की मौके पर मौत हो गई जबकि सात भैंस घायल हो गई अगल बगल के ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची हलिया पुलिस ने मौके से छह लोगो को गिरफ्तार कर थाना में लाकर कार्रवाई करने में जुट गई है।मौके पर मौजूद भैंसों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।सभी भैंस कटने के लिए जा रही थी।इस संबंध में हल्का प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि भैंस लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा ट्रक महुगढ गांव में अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक में लदी पांच भैंसों की मौत हो गई है जबकि सात भैंस घायल हो गई है मौके पर भैंसों को इधर उधर करने वाले छह लोगो को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।

*पत्रकार की पिटाई प्रकरण में लाइन हाजिर होने के बावजूद थाने पर डटे हैं दरोगा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप*


मिर्जापुर- इसे अब अधिकारियों की लापरवाही कहें, कोई साजिश या फिर दरोगा की मनमानी, लेकिन बात सोलह आना सच है। पुलिस अधिकारी द्वारा लाइन हाजिर किए गए एक दरोगा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मामला जिले के ड्रमंडगंज थाने से जुड़ा हुआ है।

बताते चलें कि 11 जून को ट्रक दुर्घटना का समाचार संकलन करने गए ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार अभिनेष प्रताप सिंह को ड्रमंडगंज थाने के दरोगा उदय नारायण सिंह ने थाने के लॉकअप में बंद कर उनकी बुरी तरह से लाठियों से पिटाई करते हुए उनके साथ अपराधियों जैसा क्रूर व्यवहार किया था। मामला उछलने पर चहूंओर पुलिस की होती किरकिरी को देखते हुए अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई के बजाए आरोपी दरोगा और एक सिपाही को आनन फानन में लाइन हाजिर तो जरूर कर दिया था और इसी के साथ मामले पर पर्दा डालने का भी षड्यंत्र शुरू हो गया था। जिसको लेकर क्षेत्र में अभी भी चर्चा बनी हुई है। आश्चर्य कि बात यह है कि ड्रमंडगंज थाने के लॉकअप में बंद कर पत्रकार की पिटाई करने वाले दरोगा उदय नारायण को कहने के लिए भले ही उच्चाधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन दरोगा का ड्रमंडगंज प्रेम छूट नहीं रहा है। आज भी वह ड्रमंडगंज कस्बे में भ्रमणसील नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह कार्यवाही केवल जनता को गुमराह करने के लिए दिखावे पर तौर पर की गई है? या खुद आरोपी दरोगा अपने को अधिकारियों के आदेश से ऊपर उठकर आंकते हैं। वैसे ड्रमंडगंज कस्बे में लाइन हाजिर दरोगा को लेकर चर्चाओं पर गौर करें तो विवादित मामलों में उनकी गहरी दिलचस्पी होती है वीडियो में लाइन हाजिर दरोगा उदय नारायण सिंह ऐसे ही एक मामले में एक पक्ष से वार्तालाप करते हुए दिखाई रहे हैं। देखना यह है कि इतने के बाद भी क्या उच्चाधिकारी इनके खिलाफ कोई कठोर कदम उठाने का साहस करते हैं या इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डालकर चुप्पी साध लेते हैं।