Bihar

Jun 28 2023, 09:20

राजधानी पटना में मौसम सुहावना होते ही बिजली की मांग में आई भारी कमी, बिजली आपूर्ति सिस्टम पर 20 फीसदी लोड हुआ कम

डेस्क : बीते कई दिनों से प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलेवासियों को मंगलवार को हुई हल्की बारिश से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 

इधर मौसम सुहाना होते ही बिजली की मांग में भारी कमी आई है। इससे शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधर गई है। रविवार रात 12 बजे 721 मेगावाट तक मांग रही, जो मंगलवार को तो घटकर 569 मेगावाट पहुंच गई।

अचानक मांग कम होते ही बिजली आपूर्ति सिस्टम पर 20 फीसदी लोड कम हो गया है। इससे ट्रांसफार्मर से लेकर पीएसएस तक सामान्य लोड से कम पर चलने लगे। बिजली की मांग औसत 775 मेगावाट चली गई थी। इससे फ्यूजकॉल की संख्या चार हजार के करीब पहुंच गई थी। पटनावासियों को तीन महीने बाद राहत मिल पाई है।

Bihar

Jun 28 2023, 09:09

मौसम विभाग का अलर्ट : बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के साथ हो सकता है वज्रपात

पटना : बीते मंगलवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बुधवार को राज्य के मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार पटना में मंगलवार को 4.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बावजूद सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। वहीं, अपराह्न सवा तीन बजे के आसपास हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 

वहीं आज बुधवार को भी बादल छाये रह सकते हैं। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी। राज्य में अगले 48 घंटे के दौरान सतही हवा झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं सामान्य तौर पर सतही हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है। इससे मौसम की तल्खी काफी घटी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को राज्य के मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की संभावना है।

Bihar

Jun 27 2023, 18:39

नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप, कहा-बिहार में उद्योग का रुप धारण कर चुका है ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग राज्य में उद्योग का रूप धारण कर चुका है। 

श्री सिन्हा ने कहा कि नियमानुसार जून माह में विभागीय मंत्री के स्तर से वर्ग 1 औऱ 2 के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग होती है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग का परिपत्र के द्वारा बिस्तृत दिशा निर्देश भी जारी है। लेकिन उनका अनुपालन नहीं किया जाता है। भ्रष्ट अधिकारीगण पैसा के बल पर मलाईदार विभागों में कमाई की दृष्टि से महत्वपूर्ण जगह पर अपना पदस्थापन करा लेते हैं। जून आने से कुछ माह पूर्व अधिकारियों में मनचाहा पोस्टिंग के लिए होड़ लग जाती है। वे विभिन्न विभागों के मंत्रियों और प्रधान सचिव के नजदीकी स्रोतों से संपर्क साधकर अपना मिशन पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा कि मलाईदार विभागों के मंत्री जून माह में मालामाल हो जाते हैं। यहाँ अधिकारी पैसा देकर अपनी पोस्टिंग कराते हैं औऱ पदस्थापन के बाद वहां की जनता से कई गुणा वसूली करते हैं। माह जून में मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति शिथिल कर दी जाती है। सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के 10+2 सम्बर्ग के शिक्षकों की पोस्टिंग इसी विभाग के प्रशासनिक सम्बर्ग में होनी है। जिसके लिए संचिका लगभग 25-30 दिन से शिक्षा मंत्री के पास रूकी पड़ी है। वे उस संचिका का निष्पादन क्यों नहीं कर रहे हैं, उनसे कारण पूछा जाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य, नगर विकास, राजस्व भूमि सुधार,ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, जल संसाधन, सहित दर्जनों विभागों में अभी मालदार एवं रसूखदार लोग सक्रिय हो गये हैं। रोज़ नया डील किया जा रहा है। ईमानदार अधिकारियों को किनारे लगा दिया गया है। वे इस दौड़ से बाहर हो गए हैं। क्योंकि उनके पास खास जगह पर पोस्टिंग के लिये पैसा नहीं है।

उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री को इस ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल वंद करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। पद पर बने रहने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नीति और सिद्धान्त से समझौता कर लिया गया है। जिसके कारण बिहार में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त हो गया है।

Bihar

Jun 27 2023, 15:37

बिहार में जांच के दौरान गायब मिले विश्वविदयालयों के 1096 शिक्षक और कर्मचारी पर होगी कार्रवाई, वेतन काटने के निर्देश

डेस्क : बिहार में जांच के दौरान विश्वविदयालयों से 1096 शिक्षक और कर्मचारी गायब मिले। अब इन पर कार्रवाई की तैयारी है। इनका एक दिन का वेतन कटेगा। 

पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रोजाना रिपोर्ट देने को कहा था। 

इसी क्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों ने शिक्षा विभाग को 1096 अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मियों की रिपोर्ट भेजी है। विश्वविद्यालयों ने बताया है कि अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन स्थगित किया गया है। 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कार्यभार संभालने के बाद विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थिति की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजने संबंधी निर्देश दिया था। इसके बाद से ही ईमेल के माध्यम से शिक्षा विभाग में उपस्थिति की रिपोर्ट ली जा रही है। 

शिक्षा विभाग को मिली रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों में अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मियों में सबसे अधिक बीआरए बिहार विवि में 630 अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा बीएन मंडल विश्वविदयालय के 190, वीर कुंवर सिंह विश्वविदयालय के 93, पाटलिपुत्रा विश्वविदयालय के 77, एलएनएम विश्वविदयालय के 68, मुंगेर विश्वविदयालय के 12, मगध विश्वविदयालय के 12, पूर्णिया विश्वविदयालय के 9, और पटना विश्वविदयालय के 5 लोग अनुपस्थित पाए गए हैं।

Bihar

Jun 27 2023, 14:59

बड़ी खबर : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक, इन 25 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर

डेस्क : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। 

सरकार ने खान एवं भूतत्व विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पंचायती राज विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पथ निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, शिक्षा, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कृषि, पर्यटन, उद्योग और जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभागों के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। 

पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक संवर्ग के पूर्व से सृजित पदों के अलावे 675 पद, जिसमें निम्न वर्गीय लिपिक 593, उच्च वर्गीय लिपिक 42, प्रधान लिपिक 31 एवं कार्यालय अधीक्षक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।बिहार के 8 जिलों अररिया, अरवल, नवादा, मधुबनी, लखीसराय, वैशाली, कटिहार एवं सीतामढ़ी में 520 बेड के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय निर्माण के लिए 46 करोड़ 35 लाख 28,000 प्रति विद्यालय की दर से कुल 370 करोड़ 82 लाख 24 हजार रू की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत पालना घर के संचालन के लिए पूर्व से निर्धारित दर में बढ़ोतरी की गई है। अब 852868 की दर से पालना घर की स्थापना एवं संचालन किए जाने की स्वीकृति मिली है। मेसर्स बृजेंद्र कुमार बिल्डर्स बाढ़ मोकामा को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में सात निश्चय योजना-2 के तहत देशी गाय गोपालन योजना के तहत सैंतीस करोड़ पांच लाख पैंतालीस हजार रू की स्वीकृति दी गई है। इस राशि से सभी वर्ग के पशुपालक, कृषक बोरजगार नौजवान युवक-युवती स्वरोजगार कर सकते हैं। इसके लिए सरकार 2,4,15 एवं 20 देशी गाय, साहिवाल,गीर, थारपारकर की डेयरी इकाई की स्थापना के लिए अनुदान देगी।  

नौबतपुर से शहर रामपुर दुल्हन बाजार पथ के चौड़ीकरण के लिए 49 करोड़ 77 लाख ₹77000 की प्रथम किस्त की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। भूमि संरक्षण निदेशालय के अधीन पूर्व से स्वीकृत विभिन्न कोटि के 305 पदों में से 108 पदों को प्रत्यर्पित किया गया एवं 197 पदों को सम परिवर्तित किया गया। इसके बाद विभिन्न कोटि के कुल 151 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। बिहार में पर्यटकों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुल्तान पैलेस की भूमि पर पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी गई है।

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है। इस नियमावली के संशोधन के बाद विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए बिहार के स्थाई निवासी होने की अहर्ता अनिवार्य नहीं रहेगी। यानी कि बिहार का स्थायी निवासी नहीं होने के बाद भी आप इसके लिए योग्य हैं।

Bihar

Jun 27 2023, 09:38

इंतजार की घड़िया खत्म : पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को आज पीएम हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना

डेस्क : बिहार के रेल य़ात्रियों के लिए बड़ी खबर है। वंदे भारत ट्रेन से सफर करने के इंताजर की घड़िया आज खत्म हो रही है। आज से वे इस ट्रेन से यात्रा का आनंद ले सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा पटना से रांची के लिए खुलने वाली वंदे भारत को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी एक साथ पांच वंदे भारत को रवाना करेंगे।  

दरअसल, आज 27 जून को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम मंी शामिल होंगे।  

प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस; और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस।

Bihar

Jun 26 2023, 18:41

07 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था। 

इसी क्रम में और 07 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - दानापुर और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 एवं 09.07.2023 को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

2. गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 26.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 एवं 10.07.2023 को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

3. गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - पटना और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

4. गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार- पटना स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक शुक्रवार एवं सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

5. गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - पटना और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 15.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

6. गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और पटना के बीच गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 16.07.2023 तक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

 

7. गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - गया और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

8. गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और गया के बीच गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01.07.2023 किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 से 15.07.2023 तक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

9. गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन - बरौनी और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

10. गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन - आनंद विहार और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

11. गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन - समस्तीपुर और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 27.06.2023 तक किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 और 11.07.2023 को प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

12. गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन - अमृतसर और समस्तीपुर के बीच गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 और 13.07.2023 गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है । 

13. गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन - जयनगर और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक किया जा रहा है। इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 7 जुलाई और 14 जुलाई को प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

14. गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन - अमृतसर और जयनगर के बीच गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.07.2023 किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 09.07.2023 और 16.07.2023 रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।

Bihar

Jun 26 2023, 11:28

मौसम विभाग का अलर्ट : आज कुछ जिलों में हो सकती है छिटपुट बारिश, कल 27 जून को वज्रपात का येलो अलर्ट

डेस्क : प्रदेश में मानसून की बेरुखी के बीच बारिश की छिटपुट गतिविधियां बनी हुई हैं। यही वजह है कि मानसून के आगमन के बाद भी अधिकतर जिलों में बारिश की काफी कमी है। बादलों से अधिकतम तापमान में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है। पुरवा के बावजूद बादलों के जमकर नहीं बरसने से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ी है। 

मौसम विभाग ने सोमवार को भी कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में बारिश की गतिविधियां होंगी लेकिन दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में अभी एक-दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 27 जून को राज्य के सभी जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि रविवार को अररिया में 35 मिमी, बक्सर के इटाढ़ी में 18 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 17.8 मिमी, भभुआ के अधवारा में 13.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के त्रिवेणी में 8.2 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 7.6 मिमी, सीवान के गुठनी में 6.4 मिमी, बक्सर के सिमरी में 6.2 मिमी, पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 5.2 मिमी, भभुआ के चांद में 2.6 मिमी, बक्सर में 2.5 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 2.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के बगहा में 1.8 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 1.8 मिमी, भभुआ में 1.2 मिमी और बक्सर के नवानगर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। पटना समेत 13 जिलों में रविवार को तापमान में कमी आई। 

राज्य के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान रविवार को औरंगाबाद और डेहरी में 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां 1.4 डिग्री पारा गिरा है। गया में 1.3 डिग्री, नालंदा में 0.6 डिग्री, नवादा में 1.1 डिग्री पारा नीचे आया है।

Bihar

Jun 26 2023, 09:21

चार वर्षीय बीएड में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा आज, इन दो जिलों में बनाया गया है सेंटर

डेस्क : चार वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-आईएनटी-बीएड)- आज सोमवार को होने जा रहा है। पूरे राज्य में दो परीक्षा केंद्र मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बनाया गया है। ग्यारह बजे से एक बजे तक परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए 4789 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 2666 महिला और 2123 पुरुष अभ्यर्थी हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहर में लंगट सिंह कॉलेज, कलमबाग में 1200 और आरडीएस कॉलेज, रामदयालु नगर में 1682 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इन दो परीक्षा केंद्रों पर 1648 महिला और 1234 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

वहीं दरभंगा शहर में प्लस टू बीकेडी हाई स्कूल (जिला स्कूल), लहेरियासराय में 950 और प्लस टू शफी मुस्लिम हाई स्कूल, लहेरियासराय में 957 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इन दो परीक्षा केंद्रों पर 1018 महिला और 889 पुरुष शामिल होंगे। 

अभ्यर्थी अपने साथ परिचय पत्र लेकर केंद्र पर आयेंगे। केंद्र पर नौ बजे तक उपस्थित होना है। अंतिम प्रवेश 10.30 बजे तक ही होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र की दो प्रति डाउनलोड करनी है। एक वीक्षक को जमा करना अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगे।

Bihar

Jun 25 2023, 19:49

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर साधा निशाना, कहा-देश पर इमरजेंसी थोपने वालों की गोद जाकर बैठक गए है दोनो


डेस्क : बिहार में विपक्ष की बैठक के बाद से बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमलावर है। खासकर उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद है।

इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने दोनो पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज से 48 वर्ष पूर्व जिस कांग्रेस ने अपनी सत्ता बचाने के लिए देश में आपातकाल घोषित कर जयप्रकाश नारायण, चौधरी चरण सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं सहित एक लाख से ज्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया, प्रेस सेंसरशिप लगाकर मीडिया का गला घोंट दिया, उसी कांग्रेस की गोद में आज आंदोलन के तथाकथित सिपाही लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जाकर बैठ गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज लालू-नीतीश सरकार ने बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है। विपक्षी एकता सम्मेलन के दौरान भाजपा के 100 से ज्यादा होर्डिंग को हटा दिया गया। जो बड़े होर्डिंग लगाए गए थे, विज्ञापन कंपनी को धमकी देकर उन्हें भी उतरवा दिया गया। बिहार में अखबारों को धमकी दी जा रही है कि अगर विपक्ष के समाचार प्रमुखता से छपे या अखबारों में सरकार की आलोचना हुई तो उनका विज्ञापन बंद कर दिए जायेंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि बिहार सरकार के दबाव में विपक्ष के समाचारों के पर कतर कर दो कॉलम में छाप दिए जाते हैं। प्रेस की स्वतंत्रता वाली बिहार सरकार के इशारे पर यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु सरकार ने राजद्रोह की धारा लगाकर जेल में बंद कर दिया है। सूचना के अधिकार से जुड़े एक दर्जन लोगों की हत्या की जा चुकी है।