स्कूल रुआर 2023-24 के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़: बैक टू स्कूल अभियान 2023-24 के तहत उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल रामगढ़ में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त माधवी मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा चौधरी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि इला रानी पाठक, विधायक प्रतिनिधि मांडू विधानसभा क्षेत्र नीरज झा सहित अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोनिदीपा बैनर्जी के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल रुआर 23-24 के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहां की स्कूल 2023-24 बैक टू स्कूल अभियान का उद्देश्य वैसे बच्चे जिन्होंने किसी कारणवश नामांकन के उपरांत स्कूल जाना छोड़ दिया है अथवा विद्यालय में नामांकन ही नहीं कराया, ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार माता पिता आर्थिक अथवा अन्य कारणों से बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं।
स्कूल नहीं जाने से बच्चों को शिक्षा की ही हानि नही होती हैं बल्कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जाते हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मौके पर उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाएं आदि की जानकारी दी वही बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के मद्देनजर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि क्यों बैक टू स्कूल अभियान का सफल संचालन जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों अन्य विभागों के अधिकारियों शिक्षकों सहित अन्य से बैक टू स्कूल अभियान में अपने महत्वपूर्ण योगदान की गंभीरता को समझते हुए कार्य करने की अपील की। कार्यशाला के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी ने बैक टू स्कूल अभियान 2023 24 को सफल बनाने में सभी से अपना योगदान देने की अपील करते हुए बच्चों को विद्यालय जाने एवं शिक्षा ग्रहण करने से उनके जीवन में होने वाले फायदे एवं इसके माध्यम से समाज के विकास के प्रति सभी को जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने बैक टू स्कूल अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब किसी परिवार में कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाता है तो ना केवल उसे अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है बल्कि उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। बैक टू स्कूल अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त ने कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस अभियान में कार्य करने की अपील की। कार्यशाला के दौरान सांसद प्रतिनिधि इला रानी पाठक, विधायक प्रतिनिधि मांडू नीरज झा एवं सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने भी बैक टू स्कूल अभियान 2023 24 को सफल बनाने में सभी को अपना योगदान देने की अपील की वहीं उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं योजनाओं के माध्यम से बच्चों को होने वाले लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के द्वारा दिया गया वही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं के द्वारा स्वागत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों सहित अन्य उपस्थित थे।
Jun 27 2023, 20:01