झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत ट्रेन का रांची से हुआ उद्घाटन, नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से दोनों राज्यों के बीच पटरी पर दौड़ने लगी। देश की सबसे तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत रांची से हुई। आज 27 जून की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
यह ट्रेन मंगलवार को उद्घाटन स्पेशल (no. 02439) बनकर खुली। वही 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन पटना से सुबह सात बजे खुलेगी पुनः रांची से पटना के लिए ट्रेन रांची स्टेशन से 4.15 बजे खुलेगी। पटना से रांची पहुंचने में ट्रेन को छह घंटे लगेंगे। उदघाटन समारोह में रांची स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, दीपक प्रकाश सहित कई सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के पहले दिन स्कूली बच्चों और गणमान्य लोगों को सफर कराया गया। इस सफर में 10वी और 12वी तक स्कूली बच्चों को शामिल किया गया।
स्टेशन व स्टेशन के बाहर बंदे भारत के उद्घाटन को लेकर कटआउट लगाए गए। स्टेशन व रेलवे ट्रैक को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वही आरपीएफ के 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेयर कार में 1175 और एक्सक्यूटिव क्लास में 2110 रुपए देने होंगे।
Jun 27 2023, 19:46