थानाध्यक्ष ने मोहल्ले में शव जलाने से रोका, मोहल्लेवासियों और पुलिस प्रशासन के बीच घंटो नोकझोक लोगों ने सांसद पर मनमानी का लगाया आरोप
नालंदा : जिले के सोहसराय थाना इलाके के आशानगर मोहल्ले में श्मशान पर शव जलाने से थानाध्यक्ष द्वारा रोके जाने पर स्थानीय लोग भड़क गए। करीब 1 घंटे तक पुलिस और पब्लिक के बीच नोकझोंक होती रही । अंततः पुलिस को पीछा हटना पड़ा। इसके बाद लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
मोहल्लेवासियों ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के इशारे पर शव को जलाने से रोकने का आरोप लगाया। जबकि सांसद ने आरोपों को निराधार बताते हुए विपक्षी पार्टी की साजिश के तहत बदनाम करने की साजिश बताया।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि लू लगने से कृष्णा पासवान की मौत हो गई । अत्यंत गरीब होने के कारण परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए मोहल्ले के श्मशान घाट पर नहीं किया जा सका। जिसके कारण स्थानीय लोगों किसी तरह से चंदा इकट्ठा करके आशानगर इलाके के ही पुराने श्मशान घाट पर करने के लिए इकट्ठा हुए।
इसी बीच सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि पहुंचकर शव जलाने से लोगों को रोकने लगे। मोहल्लेवसियो ने बताया कि आशानगर के इस शमशान घाट के किनारे पुरखों से लोग दाह संस्कार कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान समय में इस इलाके में घनी आबादी होने के कारण कभी-कभी दाह संस्कार किया जाता है। इस कारण लोग दाह संस्कार पहुंचे थे।
सोहसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस लोगों को समझने गई थी। मगर लोग राजनीतिक रूप देने लगे ।इस कारण मामले को छोड़ दिया गया। पुलिस के जाने के बाद लोगों ने इसी स्थल पर शव का अंतिम संस्कार किया।
नालंदा से राज
Jun 27 2023, 19:32