*डायरिया का प्रकोप बढ़ा, 48 मरीज भर्ती*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। हल्की बारिश के बाद तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। ऐसे मौसम में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में उल्टी-दस्त पीड़ियों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल और छह सीएचसी में डेढ़ हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। डायरिया के शिकार हुए 48 लोग भर्ती किए गए।
जिले में दो दिन पूर्व प्री मानसून की बारिश हुई थी, लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है। तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है, जिससे लोग बेहाल हो रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल खुले तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पर्चा काउंटर और ओपीडी में मरीजों की कतारें लगी रहीं।
करीब 705 लोगों ने ओपीडी में उपचार कराा, जबकि उल्टी-दस्त से पीड़ित 15 मरीज भर्ती किए गए।इसी तरह सुरियावां में 220 मरीज ओपीडी में पहुंचे, जिनमें सात भर्ती किए गए। गोपीगंज में 250 मरीजों की ओपीडी हुई और आठ मरीज भर्ती हुए। दुर्गागंज, डीघ और भदोही सीएचसी में भी उल्टी-दस्त के मरीज उपचार कराने पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में 250 मरीज पहुंचे, जिनमें छह मरीज भर्ती किए गए।
भर्ती हुए मरीजों में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की संख्या ज्यादा थी। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रदीप यादव ने कहा कि उमस और गर्मी में खान-पान में लापरवाही होने की वजह से उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं।
Jun 27 2023, 17:47