*मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*
भदोही। सीतामढ़ी में भगवान राम और मां सीता के बेटों लव और कुश के जन्मोत्सव के मौके पर मेले का आयोजन किया गया है। मंगलवार को आयोजित इस मेले में हजारों की संख्या में भदोही समेत आसपास के कई जिलों के श्रद्धालु पहुंचे। जहां लोगों ने मंदिरों में दर्शन करने के साथ मेले का लुफ्त उठाया है।
भदोही जनपद के जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर गंगा के तट पर स्तिथ सीतामढ़ी आस्था और भक्ति का बड़ा केंद्र है। मान्यता है कि जब राम ने सीता का परित्याग किया था। तब सीता यहीं आकर महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहीं। यहीं पर लव और कुश का जन्म हुआ था। तभी से नवमी को लव कुश जन्मोत्सव मनाया जाता है।सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर के करीब 108 फीट की हनुमान की विशालकाय मूर्ति है।विशालकाय मूर्ति के नीचे हनुमान जी का गर्भ गृह है। जहां एक छोटी मूर्ति है, जिसका दर्शन करने लोग अंदर जाते हैं।
हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति को देख कर श्रद्धालु तक चकित रह जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ वाल्मीकि आश्रम मौजूद है। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। सीतामढ़ी में मंगलवार को विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्थानीय दुकानदारों ने कई तरह के सामानों की दुकानें लगाई झूले से लेकर मेले में कई तरह का सामान रहा। मेले की वजह से बड़ी संख्या में कई इलाकों के लोग पहुंचे। तमाम लोगों ने गंगा स्नान के बाद मंदिरों में दर्शन किया और फिर मेले में पहुंचे।
सीतामढ़ी में आयोजित धार्मिक मेले में भारी भीड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर निर्देश दिए थे। जिसके बाद 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी मेला स्थल पर तैनात किए गए हैं।
Jun 27 2023, 17:44