*पाली क्लीनिकल भवन को अब उपकरण का इंतजार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला पशु चिकित्सालय परिसर में बने मंडल स्तरीय पाली क्लीनिकल भवन को अब उपकरण का इंतजार है। भवन का निर्माण व रंगाई - पुताई का काम पूर्ण होने के साथ हैंडओवर भी कर दिया गया है। अब उपकरण आने के बाद मवेशियों को बेहतर उपचार पाली क्लीनिकल में शुरू हो जाएगी।
पाली क्लीनिकल का पूरा बजट छह करोड़ 49 लाख है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश्वर उपाध्याय ने बताया कि पाली क्लीनिकल में मिर्जापुर, सोनभद्र, व भदोही जिले की के मवेशियों को बेहतर उपचार का लाभ मिलेगा। मंडल में पहला क्लीनिकल बनकर तैयार हो गया है अब उपकरण आने का इंतजार है। इसमें तीन जिले के मवेशियों का उपचार कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मवेशियों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इस पाली क्लीनिकल में गाइनोकोलॉजिस्ट जांच लैब, आपरेशन थिएटर,एक्स रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मवेशी का प्रसव के समय बच्चा फंस जाता है तो सर्जन द्वारा आपरेशन किया जाएगा। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे का अच्छा इंतजाम होगा।
Jun 27 2023, 17:43