*जुलाई माह में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 17 से 31 जुलाई तक घर घर दस्तक देंगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम*
मिर्जापुर- जिले में जुलाई माह भर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा जिसमें दस विभागों के सहयोग से संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता के साथ साथ उनके रोकथाम के प्रयास किये जाएंगे। सत्रह जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा भी मनाया जाएगा जिसमें आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर बुखार व टीबी के संभावित रोगियों को ढूंढेंगी। पहली बार पखवाड़े के दौरान फाइलेरिया और कुष्ठ के रोगियों की स्क्रिनिंग की भी जिम्मेवारी टीम को दी गयी है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में विवेकानन्द सभागार में बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में तैयारियों की समीक्षा के साथ तय हुआ कि एक जुलाई को अभियान का शुभारम्भ नगर विधायक द्वारा सीएमओ कार्यालय से किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति सतर्क है। संक्रामक रोगों की समय से पहचान और इलाज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े की अहम भूमिका होगी। इस कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल आयोजन के लिए 10 विभागों की मदद ली जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर गुलाब वर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक पखवाड़े के इस चरण को भी पूर्व चरणों की भाति बेहतर ढंग से चलाया जायेगा। इस मुहिम में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
किसकी क्या होगी जिम्मेदारी
माह भर के अभियान में शिक्षा विभाग विद्यालय में संचारी रोगों के बारे में बच्चों को आसान भाषा में समझाएगा। साथ ही पोस्टर, वाद विवाद व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं से उन्हें जागरूक करेगा। बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से डायरिया, दस्त और बुखार के रोगियों को त्वरित उपचार दिलवाया जाएगा। आशा कार्यकर्ता ओआरएस का पैकेट व क्लोरीन की टैबलेट वितरित करेगा। इसी प्रकार नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायती राज विभाग नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के उपाय, शुद्ध पेय जल का प्रयोग, मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित करने के साथ क्षेत्रों में फागिंग एवं हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां एवं संवेदीकरण करेगा। पशुपालन विभाग पशुओं के बाड़ों की साफ सफाई, कचरा निस्तारण तथा मच्छर रोधी जाली के प्रयोग के लिए पशुपालकों को जागरूक करेगा। कृषि एवं सिंचाई विभाग मच्छर रोधी पौधों के बीजों वितरण करेगा।
पिछले अभियान के परिणाम
नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले अभियान के दौरान जिले में 1562 रैली निकाली गयीं। 1584 घरों का विजिट कर लोगों को जागरूक किया गया । पंचायती राज विभाग के माध्यम से 809 ग्रामों में प्रभात फेरी निकाली गई और झाड़ियों की कटाई व सफाई की गई। इसके साथ 121 हैण्डपम्पों की सफाई के साथ ही साथ 5879 शौचालयों का निर्माण किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा 12375 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया और अति कुपोषित 32 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र पर भर्ती कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर 1186 बैठक के आयोजन के साथ ही साथ 2041 मातृ बैठक का आयोजन भी किया गया। ग्राम प्रधाम के माध्यम 1381 ग्रामवासियों का संवेदीकरण किया गया। जिले में 1721 विद्यालयों में रैली भी निकाली गयी।
घर घर होगी दस्तक
जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर संजय द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 17 जुलाई से 31 जुलाई संयुक्त रूप से दस्तक पखवाड़ा मनाएगा। इसमें इसके लिए 2058 आशा व आंगनबाड़ी की टीम गठित की गई है। यह टीम घर घर जाकर पांच प्रकार के मरीजों से सम्बन्धित सूचनाएं इकट्ठा करेगी। पहला बुखार के रोगी, दूसरा कोविड के लक्षण वाले रोगी, तीसरा टीबी के लक्षण वाले रोगी, चौथा कुपोषित बच्चे व पांचवां जिन घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया जाए ऐसे घरों की सूचना। साथ ही पहली बार यह टीम कुष्ठ और फाइलेरिया के संभावित रोगियों को भी खोजेंगी।
Jun 27 2023, 17:40