*भैंस लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, पांच की मौत, सात घायल*


मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग महुगढ गांव में रविवार की भोर में तेजगति से 12 भैंस लादकर जा रहा ट्रक चालक को अचानक छपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब पांच फीट खाई में जाकर करवट हो गया। जिससे ट्रक में सवार पांच भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।

भैंसों की चीख पुकार करने पर अगल बगल स्थित घरों में सो रहे लोगों की निंद खुलने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पंहुची पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सोनगढा गांव से बारह चक्का ट्रक पर कुल बारह की संख्या में भैंसों को लादकर कुछ लोगो द्वारा प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था कि ट्रक चालक द्वारा ट्रक को तेजगति से चलाते हुए लेकर जा रहा था कि हलिया ड्रमंडगंज मार्ग महुगढ गांव में पंहुचा कि अचानक छपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर करवट हो गया।

जिससे उसमें सवार पांच भैंसों की मौके पर मौत हो गई जबकि सात भैंस घायल हो गई अगल बगल के ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची हलिया पुलिस ने मौके से छह लोगो को गिरफ्तार कर थाना में लाकर कार्रवाई करने में जुट गई है।मौके पर मौजूद भैंसों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।सभी भैंस कटने के लिए जा रही थी।इस संबंध में हल्का प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि भैंस लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा ट्रक महुगढ गांव में अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक में लदी पांच भैंसों की मौत हो गई है जबकि सात भैंस घायल हो गई है मौके पर भैंसों को इधर उधर करने वाले छह लोगो को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।

*पत्रकार की पिटाई प्रकरण में लाइन हाजिर होने के बावजूद थाने पर डटे हैं दरोगा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप*


मिर्जापुर- इसे अब अधिकारियों की लापरवाही कहें, कोई साजिश या फिर दरोगा की मनमानी, लेकिन बात सोलह आना सच है। पुलिस अधिकारी द्वारा लाइन हाजिर किए गए एक दरोगा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। मामला जिले के ड्रमंडगंज थाने से जुड़ा हुआ है।

बताते चलें कि 11 जून को ट्रक दुर्घटना का समाचार संकलन करने गए ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार अभिनेष प्रताप सिंह को ड्रमंडगंज थाने के दरोगा उदय नारायण सिंह ने थाने के लॉकअप में बंद कर उनकी बुरी तरह से लाठियों से पिटाई करते हुए उनके साथ अपराधियों जैसा क्रूर व्यवहार किया था। मामला उछलने पर चहूंओर पुलिस की होती किरकिरी को देखते हुए अधिकारियों ने ठोस कार्रवाई के बजाए आरोपी दरोगा और एक सिपाही को आनन फानन में लाइन हाजिर तो जरूर कर दिया था और इसी के साथ मामले पर पर्दा डालने का भी षड्यंत्र शुरू हो गया था। जिसको लेकर क्षेत्र में अभी भी चर्चा बनी हुई है। आश्चर्य कि बात यह है कि ड्रमंडगंज थाने के लॉकअप में बंद कर पत्रकार की पिटाई करने वाले दरोगा उदय नारायण को कहने के लिए भले ही उच्चाधिकारियों ने लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन दरोगा का ड्रमंडगंज प्रेम छूट नहीं रहा है। आज भी वह ड्रमंडगंज कस्बे में भ्रमणसील नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह कार्यवाही केवल जनता को गुमराह करने के लिए दिखावे पर तौर पर की गई है? या खुद आरोपी दरोगा अपने को अधिकारियों के आदेश से ऊपर उठकर आंकते हैं। वैसे ड्रमंडगंज कस्बे में लाइन हाजिर दरोगा को लेकर चर्चाओं पर गौर करें तो विवादित मामलों में उनकी गहरी दिलचस्पी होती है वीडियो में लाइन हाजिर दरोगा उदय नारायण सिंह ऐसे ही एक मामले में एक पक्ष से वार्तालाप करते हुए दिखाई रहे हैं। देखना यह है कि इतने के बाद भी क्या उच्चाधिकारी इनके खिलाफ कोई कठोर कदम उठाने का साहस करते हैं या इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डालकर चुप्पी साध लेते हैं।

*मिर्जापुर में राजगढ़-चुनार मार्ग पर पुलिया में मिला नर कंकाल, मची सनसनी*


मिर्जापुर- चुनार कोतवाली क्षेत्र के चुनार राजगढ़ मार्ग पर स्थित टेढिया गांव के पास पुलिया की झाड़ियों में नर कंकाल पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे सीओ चुनार उमाकांत सिंह व कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर सेमरी गांव से लगभग 500 मीटर दूर चुनार थाना क्षेत्र के टेढिया गांव के पास राजगढ़ चुनार मार्ग पर नाला का पानी पार करने के लिए पुलिया बनाई गई है। शुक्रवार की सुबह आसपास के कुछ लोग पशु चराने के लिए टेढिया पुलिया के पास गए थे। पुलिया के पास से दुर्गंध उठने पर पशु चरा रहे लोग पुलिया के पास जाकर देखने लगे। तो पुलिया के पास नाले में मानव कंकाल दिखाई दिया। पशु चरा रहे लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। नर कंकाल मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलते ही चुनार सीओ उमाकांत दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना करते हुए, नर कंकाल को जांच हेतु ले गए। इस संबंध में शक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्र ने बताया कि पुलिया के पास सदाबहार में एक कंकाल मिला है। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच उपरांत पता चलेगा कि नर कंकाल किसका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

*फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर वाहनों से कर रहा था अवैध वसूली, चढ़ा पुलिस के हत्थे*


मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के इंडियन पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात वाहनों से फर्जी जिला खनन अधिकारी मिर्जापुर बनकर अवैध वसूली करने वाला मध्यप्रदेश निवासी एक व्यक्ति और उसका सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के पास ले गयी। बुधवार रात थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मिथिलेश पांडेय, कांस्टेबल कृष्ण कुमार पाण्डेय प्रमोद कुमार यादव वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति हनुमना मिर्जापुर बार्डर पर इंडियन पैट्रोल पंप से कुछ दूरी पर फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर मध्य प्रदेश से मिर्जापुर की तरफ जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने दोनों व्यक्तियों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ लिया।

वाहनों से फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपित सुधांशु रंजन द्विवेदी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के भाठी गांव का निवासी है वहीं उसका सहयोगी आशीष जायसवाल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना बड़कुड़ा कस्बा का निवासी है। पकड़े गए फर्जी जिला खनन अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी के पास जिला खनन अधिकारी व जिलाधीश कार्यालय तथा प्रशासन अपर जिला मजिस्ट्रेट का मोबाइल नंबर व दो हजार रुपए तथा दो आधार कार्ड जिसपर अलग-अलग पता लिखा था पाया गया।फर्जी जिला खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर अपने सहयोगी के साथ हनुमना बार्डर पर कूटरचित परिचय पत्र के साथ अवैध वसूली कर रहा था। आरोपित फर्जी जिला खनन अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि एटा जनपद में माइंस इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त था वहां पैसों के लालच में अवैध वसूली करता था जिसके कारण मुझे वर्ष 2021 में निलंबित कर दिया गया था उसके बाद लखनऊ मुख्यालय द्वारा मुझे प्रयागराज जिले के खनन कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

सहयोगी आशीष जायसवाल ने पुलिस को बताया कि की सुधांशु रंजन द्विवेदी के साथ माइंस विभाग का सहयोगी बनकर अवैध वसूली किया हूं। पकड़े गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध मध्य प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी जिला खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर वसूली करने वाले व्यक्ति तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

*जुलाई माह में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 17 से 31 जुलाई तक घर घर दस्तक देंगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम*


मिर्जापुर- जिले में जुलाई माह भर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा जिसमें दस विभागों के सहयोग से संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता के साथ साथ उनके रोकथाम के प्रयास किये जाएंगे। सत्रह जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा भी मनाया जाएगा जिसमें आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर बुखार व टीबी के संभावित रोगियों को ढूंढेंगी। पहली बार पखवाड़े के दौरान फाइलेरिया और कुष्ठ के रोगियों की स्क्रिनिंग की भी जिम्मेवारी टीम को दी गयी है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में विवेकानन्द सभागार में बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में तैयारियों की समीक्षा के साथ तय हुआ कि एक जुलाई को अभियान का शुभारम्भ नगर विधायक द्वारा सीएमओ कार्यालय से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति सतर्क है। संक्रामक रोगों की समय से पहचान और इलाज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े की अहम भूमिका होगी। इस कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल आयोजन के लिए 10 विभागों की मदद ली जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर गुलाब वर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक पखवाड़े के इस चरण को भी पूर्व चरणों की भाति बेहतर ढंग से चलाया जायेगा। इस मुहिम में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

किसकी क्या होगी जिम्मेदारी

माह भर के अभियान में शिक्षा विभाग विद्यालय में संचारी रोगों के बारे में बच्चों को आसान भाषा में समझाएगा। साथ ही पोस्टर, वाद विवाद व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं से उन्हें जागरूक करेगा। बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से डायरिया, दस्त और बुखार के रोगियों को त्वरित उपचार दिलवाया जाएगा। आशा कार्यकर्ता ओआरएस का पैकेट व क्लोरीन की टैबलेट वितरित करेगा। इसी प्रकार नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायती राज विभाग नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के उपाय, शुद्ध पेय जल का प्रयोग, मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित करने के साथ क्षेत्रों में फागिंग एवं हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां एवं संवेदीकरण करेगा। पशुपालन विभाग पशुओं के बाड़ों की साफ सफाई, कचरा निस्तारण तथा मच्छर रोधी जाली के प्रयोग के लिए पशुपालकों को जागरूक करेगा। कृषि एवं सिंचाई विभाग मच्छर रोधी पौधों के बीजों वितरण करेगा।

पिछले अभियान के परिणाम

नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले अभियान के दौरान जिले में 1562 रैली निकाली गयीं। 1584 घरों का विजिट कर लोगों को जागरूक किया गया । पंचायती राज विभाग के माध्यम से 809 ग्रामों में प्रभात फेरी निकाली गई और झाड़ियों की कटाई व सफाई की गई। इसके साथ 121 हैण्डपम्पों की सफाई के साथ ही साथ 5879 शौचालयों का निर्माण किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा 12375 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया और अति कुपोषित 32 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र पर भर्ती कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर 1186 बैठक के आयोजन के साथ ही साथ 2041 मातृ बैठक का आयोजन भी किया गया। ग्राम प्रधाम के माध्यम 1381 ग्रामवासियों का संवेदीकरण किया गया। जिले में 1721 विद्यालयों में रैली भी निकाली गयी।

घर घर होगी दस्तक

जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर संजय द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 17 जुलाई से 31 जुलाई संयुक्त रूप से दस्तक पखवाड़ा मनाएगा। इसमें इसके लिए 2058 आशा व आंगनबाड़ी की टीम गठित की गई है। यह टीम घर घर जाकर पांच प्रकार के मरीजों से सम्बन्धित सूचनाएं इकट्ठा करेगी। पहला बुखार के रोगी, दूसरा कोविड के लक्षण वाले रोगी, तीसरा टीबी के लक्षण वाले रोगी, चौथा कुपोषित बच्चे व पांचवां जिन घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया जाए ऐसे घरों की सूचना। साथ ही पहली बार यह टीम कुष्ठ और फाइलेरिया के संभावित रोगियों को भी खोजेंगी।

*मिर्जापुर के पटेहरा के सेंटर मोड़ पर दो बाइक नहर में गिरी, तीन की मौत, एक का ट्रामा सेंटर में भर्ती*


मिर्जापुर। संतनगरथाना अंतर्गत पटेहरा में सेंटर मोड़ पर दो बॉइक अनियंत्रित होकर मड़िहान ब्रांच में चली जिससे तीन की मौत एक रेफर किया गया।मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द निवासी राजू धरकार के लड़के विकास की शादी थाना सन्तनगर के पटेहरा कला अमरेश धरकार के यहां गई थी। बारात में राजू के पड़ोसी 20 वर्षीय मनीष व चचेरा भाई 21 वर्षीय छोटू उर्फ रामबाबू व फुफेरा भाई राजापुर बलुहवा निवासी 21वर्षीय प्रमोद कुमार बुधवार शाम को पटेहरा बारात में शामिल होने के लिए बॉइक से निकले थे।

राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिहार निवासी 40 वर्षीय जानकी भी इसी बारात में गया था रात 12 बजे एक बॉइक पर मनीष प्रमोद व रामबाबू बारात से घर के लिए निकले कुछ ही दूर जाने के बाद बनकी रजवाहा के सेंटर मोड़ पर बॉइक अनियंत्रित होकर मड़िहान ब्रांच में चली गई। सभी सवार नहर से 12 फिट ऊपर उछाल मार कर नहर के पार खेत में चले गए ।थाना संतनगर की पुलिस तीनों को पीएचसी पटेहरा लेकर पहुंचे ही थे कि उसी बारात से घर को लौट रहे दूसरी बॉइक भी नियंत्रण खोकर उसी जगह नहर में दस फिट नीचे चली गई । पुलिस तत्काल बॉइकर जानकी को लेकर पीएचसी पटेहरा पहुंचे। जहां देखते ही डाक्टर भानू प्रताप ने मनीष व रामबाबू को मृत घोषित करते हुए प्रमोद व जानकी को मण्डलीय अस्पताल एम्बुलेंश से रेफर किया जहा रास्ते मे प्रमोद की भी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक में जानकी का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

तीन मौत एक साथ होने की खबर आग की तरह फैल गई सभी मृतक के स्वजनों का रो रो बुराहाल हो गया। सभी शव हाउस भेजे गए थाना प्रभारी सन्तनगर अरबिंद कुमार सरोज ने बताया कि तीनों शव को पीएम हाउस भेज दिया गया है ।मृतक मनीष दो भाइयों में बड़ा था मा सीता देवी का रो रो बुरा हाल हो गया,मृतक रामबाबू दो भाइयों में छोटा था मा जड़ावती का रो रो बुरा हाल है ,मृतक प्रमोद तीन भाइयों में बीच का भाई था मा गुलजारी देवी का रो रो बुराहाल हो गया है।

*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कारीडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ, प्रथम तल, द्वितीय तल सहित अन्य प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्य कारीडोर निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुये कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने मलबे को हटाने का निर्देश नगर पालिका को दिया। उन्होंने कहा कि वर्षा के पूर्व मलबों को हटा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम उपस्थित रहें।

*प्राकृतिक लोंहदी नदी का होगा जीर्णोद्धार ,डीएम ने फावड़ा चलाकर व मंत्रोच्चार के साथ किया शुभारम्भ*


मिर्जापुर। ग्राम पंचायत बरकछा खुर्द के अटारी बार्डर के पास से भोकवा नाला से निकली हुयी प्राकृतिक लोेंहदी नदी का जीर्णोद्धार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रारम्भ किया गया। 

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने नदी में पूजन अर्चन व मनरेगा मजदूरो के साथ फावड़ा चलाकर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया। 11 ग्राम पंचायतो यथा छीतपुर, नकहरा, सिरसी बघेल, सिरसी गहरवार, चन्दईपुर, लोंहदी खुर्द, लोहंदी कला, गोपालपुर, राजापुर, बसही व कंतित से होते हुये यह नदी लगभग 18.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुये गंगा नदी में जाकर मिलती हैं। नदी का प्राकृतिक जल स्रोत भोकवा नाला के अतिरिक्त विकास खण्ड के सामने पाताल तोड़ कूप व लोहंदी महावीर के पास 11 तख्वा पुल के पास स्थित कूप से अनवरत पानी भारी मात्रा में निकलते हुये नदी में जल स्रोत बनाये रखने की अहम भूमिका थी, परन्तु जल स्तर नीचे चले जाने के कारण प्राकृतिक रूप से जल स्रोत कम होने के फलस्वरूप नदी में पाट, झाड़ी आदि होने जाने के कारण नदी के पानी का बहाव नही हो पा रहा था। 

कतिपय ग्राम वासियों व विभिन्न सूत्रो से जिलाधिकारी को इस नदी के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर जल स्रोत को बनाये रखने एवं नदी की साफ सफाई के लिये जिलाधिकारी द्वारा इस नदी के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया गया तत्पश्चात जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा, पंचम राज्य वित्त, श्रमदान व जन प्रतिनधियों आदि के सहयोग से लांेहदी नदी के विस्तार व पूर्व में स्थित प्राकृतिक जल से स्वच्छ बनाये रखने हेतु जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारम्भ किया गया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा व पंचम राज्य वित्त के तहत कार्य से कराया जायेगा। जिसमें लगभग रू0 01.25 करोड़ व्यय होने की सम्भावना हैं। जिसमें 46600 मानव दिवस का उपयोग करते हुये 40 दिन में कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा। इस लोंहदी नदी के पुनर्जीवित करने का कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वाधान में सभी ग्रामीणों के द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि सीमित संशाधनों के होते हुये भी ऐसे कार्यक्रमो को चिहिन्त करके कराया जायेगा। 

उन्होने कहा कि हमे उम्मीद है लोग ऐसे जुड़ते रहे और अपने संशाधनों से भी श्रमदान करते हुये छोटी-छोटी नदियों को पुर्नजीवित करने का कार्य करें। इसके पूर्व भी कर्णावती नदी को जीर्णोद्धार कराया गया था जिससे उस क्षेत्र के लोगो को लाभ मिल रहा हैं। उन्होने कहा कि हमारे आने वाले पीढ़ी व बच्चों के कल के लिये बहुत आवश्यक हैं कि नदियों को पुर्नजीवित रखें। उन्होने कहा कि नदियों के जीर्णोद्धार का कार्य पुण्य का भी काम हैं। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी सिटी, ब्लाक प्रमुख सिटी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

*सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने से कच्चे मकान में लगी आग*


ड्रमंडगंज/ मिर्जापुर। थानांतर्गत बेलन बरौंधा चौकी क्षेत्र के ददरी गांव में बुधवार की सुबह बजे गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रसोई गैस लीक होने से कच्चे मकान में आग लग गई। जिससे उनके मकान में रखा करीब एक लाख रुपए मूल्य का घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

 गांव वालों ने अथक परिश्रम कर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। ददरी गांव निवासी रामराज सिंह के बड़े पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह की पत्नी बुधवार की सुबह अपने कच्चे मकान के रसोईघर में गैस चूल्हा पर चाय पका रही थीं। उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने के कारण उनके रसोईघर में आग लग गई। देखते ही देखते कृष्ण बहादुर सिंह के घर में लगी आग ने उनके घर से सटे छोटे भाई शिवबहादुर सिंह के कच्चे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

 उसके बाद घर में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद कृष्ण बहादुर सिंह ने शोर मचाया तो गांव के लोग बाल्टी डिब्बा लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। कुंआ और हैंडपंप से पानी लेने में हो रही देरी के कारण एक पड़ोसी का सबमर्सिबल पंप चलाकर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया गया तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। उधर घर में लगी आग को बुझाते समय शिवबहादुर सिंह तथा उनके पुत्र अमित सिंह व सुमित सिंह भी झुलस गए।

 तीनों लोगों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज कराया जा रहा। सूचना देने के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी।

*औषधि निरीक्षक ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण*


मिर्ज़ापुर। शासन के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने जनपद में संचालित कई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने सभी स्टोर संचालकों को हिदायत दी कि जन औषधि केंद्र बीपीपीआई व औषधि प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप ही संचालित किए जाए बताते चले की शासन द्वारा प्रदेश भर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की जांच, निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने का फरमान जारी किया गया था ।

उसी क्रम में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मंडलीय अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र के साथ ही घुरहुपट्टी, रतनगंज में चल रहे अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। औषधि निरीक्षक ने केंद्र संचालकों को निर्देश दिया की यदि किसी केंद्र पर जेनरिक अथवा बीपीपीआई द्वारा अधिकृत दवाओं के अलावा अन्य दवा पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।