*गिरफ्तार 12 लोगों को भेजा गया जेल, गांव में फोर्स तैनात*
भदोही।शहर कोतवाली क्षेत्र के मूंसीलाटपुर गांव में दूसरे दिन भी तनाव को देखते हुए जवानों को तैनात किया गया है। उधर पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 12 गिरफ्तार लोगों को जेल रवाना किया गया।
इसके साथ ही वीडियो के जरिए अन्य शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों द्वारा गांव में लगातार चक्रमण की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि उक्त गांव में 13 बीघा तालाब की जमीन है। जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। मामले को लेकर दलित व राय पक्ष में महीनों से तनातनी चला आ रहा है।
इस बीच आरोप था कि रात की दलितों ने तालाब की जमीन पर संविधान शिल्पी की प्रतिमा बिना अनुमति के ही रख दिया। जानकारी पर पहुंचे अफसरों व पुलिस के जवानों ने जब समझाने का प्रयास किया तो महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। दो जवानों को चोटें आई थी।
उसके बाद भारी फोर्स के साथ गांव में एसडीएम भदोही, सीओ भदोही,नायब तहसीलदार , हल्का लेखपाल व प्रभावी निरीक्षक भदोही पहुंचे थे। किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराने के बाद प्रतिमा को वहां पर हटाकर कोतवाली लाया गया था। दूसरे पक्ष ने पुलिस पर घरों में घुस महिलाओं की पिटाई तक करने का आरोप मढ़ा था।
Jun 26 2023, 13:30