*गिरफ्तार 12 लोगों को भेजा गया जेल, गांव में फोर्स तैनात*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।शहर कोतवाली क्षेत्र के मूंसीलाटपुर गांव में दूसरे दिन भी तनाव को देखते हुए जवानों को तैनात किया गया है। उधर पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले 12 गिरफ्तार लोगों को जेल रवाना किया गया।

इसके साथ ही वीडियो के जरिए अन्य शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों द्वारा गांव में लगातार चक्रमण की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि उक्त गांव में 13 बीघा तालाब की जमीन है‌। जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। मामले को लेकर दलित व राय पक्ष में महीनों से तनातनी चला आ रहा है।

इस बीच आरोप था कि रात की दलितों ने तालाब की जमीन पर संविधान शिल्पी की प्रतिमा बिना अनुमति के ही रख दिया। जानकारी पर पहुंचे अफसरों व पुलिस के जवानों ने जब समझाने का प्रयास किया तो महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। दो जवानों को चोटें आई थी।

उसके बाद भारी फोर्स के साथ गांव में एसडीएम भदोही, सीओ भदोही,नायब तहसीलदार , हल्का लेखपाल व प्रभावी निरीक्षक भदोही पहुंचे थे। किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराने के बाद प्रतिमा को वहां पर हटाकर कोतवाली लाया गया था। दूसरे पक्ष ने पुलिस पर घरों में घुस महिलाओं की पिटाई तक करने का आरोप मढ़ा था।

*ड्रोन कैमरे से होगी मेले की निगरानी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। धार्मिक स्थल के ऐतिहासिक लव कुश जन्म उत्सव मेला धीरे-धीरे शबाब की ओर बढ़ने लगा है। मेले में भीड़भाड़ के साथ बड़ी संख्या में दुकानें सजनें लगी हैं।

जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 27 को मेले के आखिरी दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सीतामढ़ी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है।

मेले के इतिहास में पहली बार होगा जब मेले में बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है।

गंगा नदी में एक प्लाटून यानी 25 जल पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसी तरह सैकड़ों की संख्या में सिविल पुलिस, महिला पुलिस, जल पुलिस एवं सादे वर्दी में पुलिस के जवान मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी।

सीतामढ़ी पुलिस चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि गंगा में किसी भी तरह का हादसा ना हो इसके लिए इंजन चलित तीन नौकाओं के साथ एक कंपनी जल पुलिस की तैनाती की गई है। एसआई अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में बम डिस्पोजल टीम एक डॉग के साथ मेले में तैनात कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे से मेले की निगहबानी की जाएगी।

हर गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

सीतामढ़ी। मेले में हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हाई रेंज के 5 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीतामढ़ी और मेले की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सादे वर्दी में जवान और महिला पुलिस एक हर गतिविधियों पर नजर रखेगी।

*किसानों की खेतों में लहलहाएंगे गेंदा के फूल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में इस साल गेंदा के फलों से किसानों के खेत लहलहाएंगे। जिले में इस साल 10 हेक्टेयर में गेंदा फूल की खेती की जानी है। इसके लिए किसानों को 40 फीसदी अनुदान भी प्राप्त होगा। उद्यान विभाग प्रथम आवक-प्रथम पावक की तर्ज पर किसानों को इस योजना का लाभ देगा। जिले में गेंदा फूल की खेती करने के लिए किसानों के पास अधिकतम एक हेक्टेयर और न्यूनतम 16 बिस्वा जमीन होना अनिवार्य है।

जनपद में बड़े पैमाने पर धान-गेंहू की खेती होती है, लेकिन अब धीरे-धीरे किसानों में परंपरागत खेती से कुछ अलग हटकर कार्य किया जा रहा है। जिसमें सब्जियों की खेती के साथ-साथ बागवानी को लेकर भी उत्साहित हैं। किसानों की बेहतर उपज से उनकी आमदनी में भी इजाफा होता है।

अब इसी दिशा में उद्यान विभाग किसानों को प्रोत्साहित भी कर रहा है। जिला उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि इस साल 10 हेक्टेयर में गेंदा फूल की खेती करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए किसानों का चयन प्रक्रिया शुरु किया जा रहा है, जो किसान गेंदा फूल की खेती करने के लिए इच्छुक है। ऐसे किसान पहले सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करा लें। इसके बाद उसकी एक प्रति उद्यान विभाग में जमा कर दें।

सत्यापन होने के बाद किसानों को प्रथम आवक-प्रथम पावक के तर्ज पर योजना का लाभ मिलेगा। इसकी खेती किसान अधिकतम एक हेक्टेयर और न्यूनतम 16 बिस्वा में कर सकते हैं। लागत का 40 फीसदी अनुदान के रूप में किसान को सीधे डीबीटी किया जाएगा, यानि सब्सिडी का पैसा सीधे किसानों के खाता में पहुंचेगा।

*खत्म हुआ इंतजार, झूमकर आया मानसून,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल समेत देशभर में मूसलाधार बारिश, दिल्ली एनसीआर में 80 मिमी तक गिरा पानी*


नितेश श्रीवास्तव

उत्तर पश्चिम भारत समेत लगभग समूचे देश में तेज हवा और गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई और उसम भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

मानसून के प्रभाव से दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर असम और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में कहीं तेज तो कहीं अत्यधिक तेज बारिश हुई। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले और मुंबई में दो सप्ताह की देरी से मानसून ने दस्तक दी। दिल्ली में सामान्य तौर पर 27 जून और मुंबई में 11 जून को मानसून पहुंचता है।

तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून

आईएमडी ने एक बयान में कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के शेष भागों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात के कुछ हिस्सों राजस्थान,हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और लद्दाख में भी रविवार से सोमवार तक दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले दो दिन में पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में मानसून के पहुंचने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है।

सामान्य मानसून के बढ़े आसार

मौसम विभाग ने कहा कि अल नीनो के प्रभाव के बावजूद इस साल देश में सामान्य मानसून के आसार हैं। क्योंकि 52 फीसदी जोत की जमीन सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भर है। बारिश पर निर्भर खेती से 40 फीसदी अन्न का उत्पादन होता है,जो खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए बेहद जरूरी है।

होती रहेगी बारिश

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,व हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज भी बारिश होगी।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 28 जून तक जारी रहेगी बारिश

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी

*मानसून सक्रिय पूरे उत्तर प्रदेश में होगी बारिश*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।दक्षिण पश्चिमी मानसून ने पूरे उत्तर भारत को अपने दायरे में ले लिया है। मौसम विभाग ने आज फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, जालौन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की।

अगले 24 घंटों में बारिश की संभावनामौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के बांदा, फतेहपुर, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर,महोबा झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

इसी तरह चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, म‌ऊ, बलिया देवरिया, गोरखपुर,संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर,श्रीवस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकरनगर अलीगढ़, शामिल, पीलीभीत में गरज - चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने होने के आसार हैं।मानसून एक जुलाई तक समेत देश को कवर कर लेता है। मौसम ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी राजस्थान के इलाके को छोड़कर बाकी स्थानों पर 28 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

*मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

भदोही। रिलायंस ट्रेंड्स यूपी बोर्ड, सीबीआई बोर्ड, हाईस्कूल, और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जनों से अधिक होनहार छात्राओं को मेडल पहना व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता व विशिष्ट अतिथि नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत माल्यार्पण किया गया।‌

मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किए। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने मेधावियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। कहा‌ कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। मेहनत हमेशा रंग लाती है। संघर्ष जितना कठिन होगा। मंजिल उतनी ही आसानी होगी।

नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और लगातार मेहनत करने की सलाह दी। रिलायंस मैनेजर विकास उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल ने किया। इस दौरान प्रमुख रुप से गौतम, राजेन्द्र,आरपी सिंह, आलोक, अनिल, समेत कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

*संचालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा, जांच तेज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर के लिप्पन चौराहे पर रिफिलिंग की दुकान में विस्फोट के मामले में आखिरकार शुक्रवार को संचालक शमशेर खां के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृत युवक के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की।

जांच आगे बढ़ने पर मुकदमे की धाराएं बढ़ाई जाएगी।बृहस्पतिवार को दोपहर में लिप्पन चौराहे पर शमशेर खां की आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नाइट्रोजन गैस की दुकान में विस्फोट हो गया था। जिसमें जलालपुर निवासी असगर अली का 24 वर्षीय पुत्र शेरू की मौत हो गई। पहले दिन तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस शांत रही, लेकिन शनिवार को युवक के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 304ए के तहत संचालक शमशेर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि संचालक पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी शुरूआती जांच के आधार पर केस दर्ज किया गया है। दूसरे विभागों की जांच रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जा सकेगी।भदोही में सिलेंडर फटने की घटना से एक बार फिर से जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा है। जिस दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, उसका लाइसेंस 2008 में ही समाप्त हो गया। उसके बाद से अबतक लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया गया।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया। जिससे यह हादसा हुआ और एक की मौत हो गई। अग्निशमन से लेकर श्रम विभाग के अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व भी भदोही नगर, चौरी और गोपीगंज में सिलेंडर फटने की घटनाएं हो चुकी है।

*इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा 15 जुलाई को आठ बजे सुबह से लेकर सवा 11 बजे दिन तक चलेगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे से लेकर सवा पांच बजे शाम तक होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि परीक्षा केंद्र विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ज्ञानपुर को बनाया गया है। कहा कि परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट इन से प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

*मौसम में बदलाव सेहत पर भारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बीते दो दिनों से मौसम के उतार- चढ़ाव का असर लोगों को सेहत पर भी पड़ने लगा है। अस्पतालों में पहले जैसी भीड़ तो नहीं दिख रही, लेकिन जो मरीज पहुंच रहें हैं। उनमें ज्यादातर बुखार, सर्दी और उल्टी - दस्त से पीड़ित हैं।

चिकित्साल्य में मरीजों का दबाव कम होने के बाद भी विभागीय लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। कहीं सेंटर से चिकित्सक गायब रहते हैं तो कहीं मरीजों को एक्स-रे अल्ट्रासाउंड के लिए आठ- आठ किमी चक्कर लगाना पड़ रहा है। शनिवार को जिले की तीन प्रमुख चिकित्सालयों में लगभग 1108 मरीजों की ओपीडी हुई।

जिले बीते दो-तीन सप्ताह की भीषण गर्मी के बाद दो दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे बदलते मौसम के बीच उसम बढ़ी है। ऐसे में लोगों अपच की शिकायत के साथ - साथ उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत मिल रही है। शनिवार को तीन चिकित्सालय में मिलाकर 1108 मरीजों को ओपीडी हुई।

*630 केवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के पुलिस चौकी के सामने लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के कारण जल गया। स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी ठीक करने की कवायद की गई जो सफल भी रही लेकिन ओवरलोड के कारण दोबारा फूंक उठा। इससे मोहल्ले में तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है।

नगर में राजमार्ग,सदर महाल व खड्हपट्टी महाल में बिजली की आपूर्ति करने वाला पुलिस चौकी के सामने लगा 630 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया। पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर से एक फेस से की आपूर्ति बंद हो गई थीबुधवार की देर रात गड़बड़ी ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन तकनीकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। मामले में विभाग के कर्मचारी तीन दिनों से अनवरत समस्या के निस्तारण का प्रयास कर रहे थे।

बहरहाल मामले में विद्युत कर्मियों के अनुसार ट्रांसफार्मर के जल जाने के बात सामने आई। उक्त ट्रांसफार्मर से ही पालिका के दो ट्यूबवेल भी जुड़े हैं। जिससे क‌ई मोहल्ले मेंपेजयल की भी समस्या बनी हुई है। वहीं इस भीषण गर्मी में विद्युत की समस्या को लेकर मोहल्लेवासी परेशान हैं। चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता से मिलकर मोहल्ले के लोगों समाधान की मांग की‌ है। साथ ही खड़हट्टी मोहाल के लिए एक 400 केवीए की ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही है।