*ड्रोन कैमरे से होगी मेले की निगरानी*
भदोही। धार्मिक स्थल के ऐतिहासिक लव कुश जन्म उत्सव मेला धीरे-धीरे शबाब की ओर बढ़ने लगा है। मेले में भीड़भाड़ के साथ बड़ी संख्या में दुकानें सजनें लगी हैं।
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 27 को मेले के आखिरी दिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सीतामढ़ी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है।
मेले के इतिहास में पहली बार होगा जब मेले में बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है।
गंगा नदी में एक प्लाटून यानी 25 जल पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसी तरह सैकड़ों की संख्या में सिविल पुलिस, महिला पुलिस, जल पुलिस एवं सादे वर्दी में पुलिस के जवान मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी।
सीतामढ़ी पुलिस चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि गंगा में किसी भी तरह का हादसा ना हो इसके लिए इंजन चलित तीन नौकाओं के साथ एक कंपनी जल पुलिस की तैनाती की गई है। एसआई अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में बम डिस्पोजल टीम एक डॉग के साथ मेले में तैनात कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे से मेले की निगहबानी की जाएगी।
हर गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
सीतामढ़ी। मेले में हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हाई रेंज के 5 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीतामढ़ी और मेले की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सादे वर्दी में जवान और महिला पुलिस एक हर गतिविधियों पर नजर रखेगी।
Jun 26 2023, 12:21