*खत्म हुआ इंतजार, झूमकर आया मानसून,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल समेत देशभर में मूसलाधार बारिश, दिल्ली एनसीआर में 80 मिमी तक गिरा पानी*
उत्तर पश्चिम भारत समेत लगभग समूचे देश में तेज हवा और गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई और उसम भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
मानसून के प्रभाव से दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 24 घंटे के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर असम और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हुई है।
मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में कहीं तेज तो कहीं अत्यधिक तेज बारिश हुई। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले और मुंबई में दो सप्ताह की देरी से मानसून ने दस्तक दी। दिल्ली में सामान्य तौर पर 27 जून और मुंबई में 11 जून को मानसून पहुंचता है।
तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून
आईएमडी ने एक बयान में कहा है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के शेष भागों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात के कुछ हिस्सों राजस्थान,हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और लद्दाख में भी रविवार से सोमवार तक दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले दो दिन में पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में मानसून के पहुंचने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है।
सामान्य मानसून के बढ़े आसार
मौसम विभाग ने कहा कि अल नीनो के प्रभाव के बावजूद इस साल देश में सामान्य मानसून के आसार हैं। क्योंकि 52 फीसदी जोत की जमीन सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भर है। बारिश पर निर्भर खेती से 40 फीसदी अन्न का उत्पादन होता है,जो खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए बेहद जरूरी है।
होती रहेगी बारिश
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,व हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज भी बारिश होगी।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 28 जून तक जारी रहेगी बारिश
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी
Jun 26 2023, 11:50