*मानसून सक्रिय पूरे उत्तर प्रदेश में होगी बारिश*
भदोही।दक्षिण पश्चिमी मानसून ने पूरे उत्तर भारत को अपने दायरे में ले लिया है। मौसम विभाग ने आज फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, जालौन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की।
अगले 24 घंटों में बारिश की संभावनामौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के बांदा, फतेहपुर, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर,महोबा झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया देवरिया, गोरखपुर,संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर,श्रीवस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकरनगर अलीगढ़, शामिल, पीलीभीत में गरज - चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने होने के आसार हैं।मानसून एक जुलाई तक समेत देश को कवर कर लेता है। मौसम ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी राजस्थान के इलाके को छोड़कर बाकी स्थानों पर 28 जून तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।
Jun 26 2023, 11:49