एशिया कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका, राहुल के बाद अब यह स्टार खिलाड़ी एशिया कप से हुआ बाहर!

डेस्क: भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे कई प्रमुख टूर्नामेंट खेलने हैं। अभी दोनों टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी हुआ है। पर खबरें यह हैं कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होनी है तो वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए चिंताएं थोड़ा बढ़ गई हैं। ऋषभ पंत जहां एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं और अभी इस साल उनकी वापसी मुश्किल भी लग रही है, तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय है। जसप्रीत बुमराह जहां वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं तो राहुल और अय्यर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

शनिवार को कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केएल राहुल एशिया कप से भी बाहर रह सकते हैं। वहीं अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर का भी एशिया कप तक फिट होने मुश्किल है। यह दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। राहुल आईपीएल 2023 के बाद से बाहर हैं तो अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे। वह पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर की कप्तानी की थी।

कौन लेगा राहुल और अय्यर की जगह?

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे एशिया कप में वनडे मैच खेलेगी। यानी यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इसके बाद टीम को वेस्टइंडीज में ही पांच टी20 और फिर आयरलैंड के खिलाफ एक छोटी टी20 सीरीज खेलनी है। फिर होगी एशिया कप की शुरुआत जो वनडे वर्ल्ड कप का रिहर्सल होगा। इस टूर्नामेंट में अगर राहुल और अय्यर नहीं खेलते हैं तो सूर्या और सैमसन को ही उनकी जगह मौका दिया जाएगा।

 बशर्ते इन दोनों को वेस्टइंडीज सीरीज में खुद को साबित करना होगा। वहीं यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ भी इस दौरे पर वनडे टीम के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं। हालांकि, गायकवाड़ वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं और वह भी एशिया कप पर नजरें टिकाए होंगे।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मिले पीएम मोदी, मुलाकात पर टिकीं सबकी निगाहें

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे हैं और यात्रा के दूसरे दिन पीएम ने काहिरा के अल हकीम मस्जिद गए। ये पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा है और साथ ही 1997 के बाद किसी भारतीय पीएम की यह मिस्र की पहली राजकीय यात्रा है। शनिवार को मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी अल-करीम मस्जिद गए थे।

पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से की मुलाकात, 

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया... 'ऑर्डर ऑफ द नाइल', मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है।

पीएम मोदी और अल-सिसी की मुलाकात पर टिकीं निगाहें

पश्चिमी एशिया और अफ्रीका में अपने रिश्तों को नए सिरे से मजबूत करने में जुटी भारत सरकार के लिए पीएम मोदी की मिस्र की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि जनवरी, 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी जब भारत आए थे, तब दोनों देशों ने एक-दूसरे को रणनीतिक साझेदार घोषित किया था। इसके बाद अब पीएम मोदी की राष्ट्रपति अल सिसी से मुलाकात अहम मानी जा रही है और दोनों की मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर बीजेपी मना रही 'काला दिवस', कांग्रेस पर प्रहार का बड़ा प्लान

डेस्क: 1975 में आज ही के दिन देश में इमरजेंसी की घोषणा की गई थी। इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज 'काला दिवस' मना रही है। बीजेपी पूरे देश के अंदर सभी जिलों और सभी लोकसभा क्षेत्रों में बड़े सम्मेलन कर रही है। इन सभी सम्मेलन में आपातकाल के पीड़ितों की आपबीती (जिस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया) बताई जाएगी। पीड़ितों को क्रांतिकारी के रूप में सम्मानित भी किया जाएगा।

"1984 में सिखों का कत्लेआम मचाया"

इसे लेकर बीजेपी का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी को आपातकाल के बारे में इतनी जानकारी नहीं है, तो यह सम्मेलन इसलिए किए जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को यह बताया जाए कि ये वही कांग्रेस है, जो देश के बाहर जाकर कह रही है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है, लेकिन इन्होंने ही कत्लेआम मचाकर देश का बंटवारा किया और 1984 में सिखों का कत्लेआम मचाया। वहीं, सम्मेलनों में जो पीड़ित नहीं आ पाएंगे उनके घर बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे और जिन पीड़ितों का स्वर्गवास हो गया है उनके परिवारजनों को बुलाकर उनका सम्मान किया जाएगा। 

आपातकाल पर विपक्षी नेता चुप: बीजेपी

बीजेपी हर राज्य में 'काला दिवस' मना रही है, क्योंकि पार्टी का मानना है कि विपक्ष के नेता सत्ता के लालच में इतने व्याकुल है कि कांग्रेस के काले कृत्य का जिक्र नहीं कर पा रहे हैं। बीजेपी जनता को विपक्षी नेताओं (कांग्रेस से अलग) के आपातकाल पर चुप्पी के बारे में भी बताएगी। बीजेपी ने आपातकाल पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जो जन-जन तक पहुंचाएगी। पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से 'काला दिवस' मनाया जाएगा।

मिस्र दौरे के दूसरे दिन काहिरा की अल हाकिम मस्जिद पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति अल-सिसी के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं। पीएम मोदी शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे हैं। ये पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा है और साथ ही 1997 के बाद किसी भारतीय पीएम की यह मिस्र की पहली राजकीय यात्रा है। शनिवार को मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे और अल-करीम मस्जिद भी जाएंगे।

पीएम मोदी और अल-सिसी की मुलाकात पर टिकीं निगाहें

पश्चिमी एशिया और अफ्रीका में अपने रिश्तों को नए सिरे से मजबूत करने में जुटी भारत सरकार के लिए पीएम मोदी की मिस्र की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि जनवरी, 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी जब भारत आए थे, तब दोनों देशों ने एक-दूसरे को रणनीतिक साझेदार घोषित किया था। इसके बाद अब पीएम मोदी की राष्ट्रपति अल सिसी से मुलाकात अहम मानी जा रही है और दोनों की मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। 

अरिंदम बागची ने किया ट्वीट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल भुगतान मंच, दवा तथा लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पीएम मिस्र के सबसे बड़े मुफ्ती डा शाकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से भी मिले। वह प्रवासी भारतीयों और बोहरा समुदाय के लोगों से भी मिले।

नरेंद्र मोदी ने काहिरा में दो युवा प्रमुख योग प्रशिक्षकों, रीम जाबक और नाडा एडेल के साथ गर्मजोशी से बातचीत की। पीएम ने योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की और उन्हें भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र में योग के प्रति भारी उत्साह की जानकारी दी।

अल-करीम मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी

रविवार को पीएम का पहले अल-करीम मस्जिद जाने का कार्यक्रम है और उसके बाद वह हेलियोपोलिस जाएंगे जहां प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सिपाहियों के स्मारक पर श्रद्धासुमन चढ़ाएंगे। इसके बाद उनकी राष्ट्रपति अल-सिसी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

मोदी की इस यात्रा के बाद सितंबर, 2023 में अल-सिसी के फिर से भारत आने की संभावना है। भारत ने जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के लिए मिस्र को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया है।

पटना में हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक को असदुद्दीन ओवैसी ने बताया मुस्लिम विरोधी, उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को बीजेपी के प


पटना में 23 जून को हुई विपक्षी एकता की बैठक को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विपक्षी एकता की बैठक को अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है। गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि बैठक में मुसलमानों को बेइज्जत किया गया है।

अल्पसंख्यक विरोधी है विपक्षी एकता- AIMIM

अख्तरुल ईमान ने कहा कि इस बैठक में न मुसलमान, न सिक्ख और न ही ईसाइयों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। वहीं बैठक में शामिल हुए नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को बीजेपी के पिटे हुए मोहरे करार दिए। और कहा कि ये मुसलमानों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। विपक्षी एकता के लोग भाजपा मुक्त की जगह अल्पसंख्यक मुक्त की राजनीति रहे हैं। 

विपक्षी एकता स्वार्थी लोगों की जमात

उन्होने कहा कि विपक्षी एकता स्वार्थी लोगों की जमात है। ये देश के मुद्दों पर लड़ने वाला गठबंधन नहीं है। विपक्षी एकता को आधा-अधूबरा काम बताया, जिसमें कई लोगों को नजरअंदाज किया गया। बैठक में मुस्लिम प्रतिनिधियों को पूछा तक नहीं गया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में AIMIM किशनगंज से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में राज्य में अन्य जगहों से भी चुनाव लड़ने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

आदिवासी सम्मेलन में बोले तेजप्रताप, विपक्षी एकता की बैठक सफल, 2024 में बीजेपी की नहीं गलेगी दाल, शिमला में बैठक के पूर्व भाजपा अपनाएगी नए हथकंडे

बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार को आरजेडी के आदिवासी सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक सफल रही है। जिसका संदेश आम लोगों तक पहुंचा है। अब बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है। 2024 में बीजेपी पूरी तरह उखड़ जाएगी। 

बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है। विरोधी दल कहते है कि बिहार में काम नहीं हुआ। जबकि महागठबंधन की सरकार में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार का काम विरोधियों को नजर नहीं आता है। विपक्षी एकता की अगली बैठक शिमला में बैठक होने वाली है, ऐसे में बीजेपी के लोग नए हथकंडे अपनाएंगे। जांच एजेंसियों का डर दिखाएंगे, सीबीआई और ईडी से जांच करवाएंगे।

आदिवासियों संग बजाई ढोलक

राजद के आदिवासी सम्मेलन में तेज प्रताप अलग ही अंदाज में नजर आए। तेज प्रताप ने आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ ढोलक बजाई और नृत्य भी किया। उन्होने कहा कि आदिवासियों को एकजुट करना और पार्टी से जोड़ना ही इस सम्मेलनम का उद्देश्य है। तेज प्रताप ने आदिवासी कार्यकर्ताओं को जोहार कहकर संबोधित किया। बता दें करीब 23 साल बादराजद के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से आदिवासी सम्मेलन किया गया है।

वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने रूस की राजधानी मॉस्को की ओर अपनी कूच रोकी, बेलारूस के राष्ट्रपति ने की पहल

वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने रूस की राजधानी मॉस्को की ओर अपनी कूच रोक दी है। रसिया 24 न्यूज चैनल के मुताबिक, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको ने वैगनर आर्मी के चीफ से बात की।एलेक्सेंडर ने प्रिगोजिन के सामने मॉस्को की ओर बढ़ रहे लड़ाकों को रोकने का प्रस्ताव दिया, जिसे वैगनर आर्मी चीफ ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने एक ऑडियो मैसेज जारी कर इसकी जानकारी दी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री एस पेसकोव ने शनिवार को कहा कि विद्रोह करने वाली वैगनर आर्मी के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव में सड़कों को फिर से खोलना शुरू कर दिया गया। वैगनर लड़ाकों ने रोस्तोव ​​​​​​के मिलिट्री हेडक्वार्टर को खाली करना शुरू कर दिया है। वैगनर आर्मी ने इस पर कब्जा कर लिया था।

एपीएन न्यूज के मुताबिक, वैगनर आर्मी के चीफ ने अपने लड़ाकों को यूक्रेन के फील्ड शिविरों लौटने का आदेश दिया है। बेलारूस के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद हमने अपने लड़ाकों को वापस बुलाने का फैसला किया।

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, एक ड्राइवर घायल जबकि ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के ओंडा में रेल हादसा हो गया है जिसमें दो मालगाड़ियां टकरा गई हैं। इसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में एक ड्राइवर घायल हुआ है जबकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसा रविवार की सुबह हुआ है। जिसमें दो मालवाहक गाड़ियों के एक इंजन समेत 6 डिब्बे पटरी से उतर गए।

अहले सुबह बांकुड़ा के एम ओंडा स्टेशन की लूप लाइन पर बिष्णुपुर की ओर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान बांकुड़ा से विष्णुपुर जा रही एक और मालगाड़ी लूप लाइन में घुस गई। चलती मालगाड़ी खड़ी मालवाहक ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसकी गति तेज होने के कारण उसका इंजन दूसरी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। साथ ही कई डिब्बे मुड़े हुए भी हैं।

मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने ड्राइवरों को बचा लिया है।

 फिलहाल, रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दूसरी चलती माल गाड़ी ने खड़ी माल गाड़ी में टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि चलती मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो वो मौके पर पहुंचे।

28 से अधिक राज्यों में 27 जून तक जमकर बरसेंगे बादल हिमाचल में समय से पहले पहुंचा मानसून, दिल्ली में 27 तक आने की संभावना*

धीमी शुरुआत के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून की गति तेज हो गई है। केरल में एक हफ्ते देरी से दस्तक देने वाला मानसून अब तक 20 से अधिक राज्यों तक पहुंच गया है और इन राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके 28 जून तक जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मानसून समय से चार दिन पहले ही पहुंच गया है और दिल्ली में इसके 27 जून तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि पूरे पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को मानसून कवर कर चुका है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत 20 से अधिक राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। शेष भागों में अगले दो दिन के अंदर मानसून के पहुंचने की आईएमडी ने संभावना जताई है।

सामान्य बारिश की उम्मीद

आईएमडी ने पहले ही कहा है कि इस मानसूनी सत्र में सामान्य बारिश की उम्मीद है। पूर्व और पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिणी प्रायद्वीप में इस साल दीर्घकालिक औसत (एलपीए) (87 सेंटीमीटर) के 94-106 फीसदी तक बारिश होने की उम्मीद है। एलपीए के 96-104% बारिश को सामान्य माना जाता है। 90 से 95 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से नीचे, 90 फीसदी से कम बरसात को कम की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, 105 से 110 फीसदी के बीच बरसात को सामान्य से अधिक और 110 फीसदी से ज्यादा को अत्यधिक बारिश माना जाता है।

अलनीनो के प्रभाव से हुई देरी

आईएमडी ने बताया कि कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग पूरे भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। विभाग ने बताया कि अल नीनो के प्रभाव से इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून के आने में जरूर हफ्ते भर की देरी हुई, लेकिन कुल मिलाकर मानसूनी बारिश पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

लू से राहत, पारा और गिरेगा : बारिश के चलते देश के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। आईएमडी ने कहा, अगले पांच दिनों में देश के अधिकतर भागों में लू से राहत मिलेगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट आएगी।

अगले पांच दिन देश में झमाझम बारिश

दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रभाव से अगले पांच दिन पूरे देश में झमाझम बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग के दौरान इस बार पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, समेत लगभग पूरे देश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी।

दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे पीएम मोदी, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

#pm_modi_egypt_visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की अपनी राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे हैं।काहिरा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मैडबौली ने की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया। इसके बाद पीएम मोदी ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया। बता दें कि पिछले 26 सालों में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला मिस्र दौरा है।

मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।''

मिस्र पहुंचने पर भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी ने अपने समकक्ष मुस्तफा मैडबोली को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''हवाईअड्डे पर मेरा विशेष स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। भारत-मिस्र के संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभान्वित करें।''

पीएम मोदी काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में वह ठहरे हैं। यहां भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और बातचीत की। इस मौके पर 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे सुनाई दिए।

पीएम नरेन्द्र मोदी का ये दौरा भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।दरअसल, भारत अमेरिका के साथ डिफेंस टेक्नोलॉजी में भागीदारी करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही साथ वह ऐसे मार्केट की तलाश कर रहा है, जहां अपने रक्षा उपकरणों को बेचा जा सके। भारत का मकसद है कि वह अपने रक्षा उद्योग को ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर सके। भारत-मिस्र नौसैनिक सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।

दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास को भी बढ़ावा देने पर बातचीत हो सकती है। हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने मिस्र के चीफ ऑफ ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल अहमद एफ खलीफा से दिल्ली में मुलाकात भी की थी, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के पारस्परिक हित के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।