Katihar

Jun 25 2023, 14:56

खाना बनाने के दौरान लगी आग से तीन घर जलकर राख, लाखों की संपित्त का हुआ नुकसान

कटिहार : जिले मे खाना बनाने के क्रम में लगी आग से तीन घर जलकर राख हो गए। इस घटना मे लाखों के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।

प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनिया कोठी शिव मंदिर गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि खाना बनाने के क्रम में चूल्हा से निकलने वाले चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते ही देखते भोला मंडल, नंदलाल मंडल और श्याम साह के घर जलकर राख हो गया। 

जिससे लाखों के नुकसान की उम्मीद जताया जा रहे हैं, पीड़ित परिवार के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 24 2023, 13:46

अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल के टक्कर में दो की मौत

कटिहार के कुरसेला थानाक्षेत्र अंतर्गत समेली प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 31 सड़क पर दर्दनाक हादसा , जहां अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल के टक्कर में दो की मौत हो गई है । कुर्सेला थानाक्षेत्र के समेली प्रखंड मुख्यालय चौक के सामने हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है

 की आंगनबाड़ी सेविका मीटिंग में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रही थी इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे महिला और मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई । 

जबकि एक घायल है, कुर्सेला थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Katihar

Jun 22 2023, 11:42

मिस्टर पेसिफिक यूनिवर्स टाइटल जीतने के बाद पहली बार अपने ननिहाल कटिहार पहुंचे, नील आर्यन, हुआ भव्य़ स्वागत

कटिहार : बिहार के नील आर्यन ठाकुर मिस्टर पेसिफिक यूनिवर्स टाइटल जीतने के बाद पहली बार अपने ननिहाल कटिहार पहुंचने पर उनका भव्य अभिनंदन हुआ। 

मूल रूप से सहरसा जिला के रहने वाले नील का स्वागत कटिहार के एक होटल में उनके परिवार के लोगों के द्वारा एक पार्टी का आयोजन किया गया। जहां शहर के गणमान्य लोगों के बीच बिहार के इस लाल ने अपना उपलब्धि को साझा किया।

2022 में रूबरू मिस्टर इंडिया के खिताब जीतने के बाद 31 मई 2023 को पेरू के इलो शहर में बीस देशों के प्रतिभागियों के बीच नील ने भारत के नाम का परचम लहराते हुए मिस्टर पेसिफिक का खिताब पर कब्जा जमाया।  

आगे बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरो के तौर पर भविष्य आजमाने के सवाल पर नील कहते हैं उन्हें अगर किसी भी भाषा में अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे कंटेंट की फिल्म मिले तो निश्चित उस पर काम करेंगे। 

वहीं पॉलिटिक्स में भविष्य तलाशने के सवाल पर नील कहते हैं पॉलिटिक्स के लिए उनके पास केवल ना शब्द है। उधर नील के इस उपलब्धि पर उनके परिवार के लोगों के साथ साथ कटिहार के लोग भी बेहद उत्साहित है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 21 2023, 18:25

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर की मौजूदगी में बड़ी संख्या में महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

कटिहार : जिले में आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर की मौजूदगी में राजेंद्र आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 500 महिला कांग्रेस के साथ जुड़कर आने वाले दिनों में घर-घर तक कांग्रेस को मजबूत करने की बात कहीं। 

पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर इस अवसर पर बेहद उत्साहित दिखें और उन्होंने कहा यह कटिहार कांग्रेस के लिए सुखद है। 

साथी ही उन्होंने पटना में आयोजित महागठबंधन के बैठक से पहले कुछ आपसी मतभेद के चर्चा के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर कुछ विषय पर महागठबंधन के अलग-अलग विचार है। इन सभी बिंदुओं को दूर करने के लिए पटना में महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। 

 इस बैठक के बाद किस जिला में कौन पार्टी चुनाव लड़ेगा यह तय होने के सवाल पर उन्होंने कहा फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है। अभी सिर्फ मुद्दों के आधार पर एकजुट होने की बात है। सीट पॉलिटिक्स की चर्चा बाद में किया जाएगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 21 2023, 09:25

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वती योग सेंटर के महिला मंडली द्वारा विशेष शिविर का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया भाग

कटिहार : आज नौवां विश्व योग दिवस है। पूरे विश्व के साथ देश के सभी राज्यों में योग दिवस मनाया जा रहा है।

इधर कटिहार में भी स्वती योग सेंटर द्वारा ओटी पारा महिला मंडली के तरफ से रेलवे मैदान में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

बताते चलें खासकर रेलवे कर्मियों के परिवार की महिलाये साल भर इसी योग केंद्र में योग करती है, शारीरिक रूप से फिट रहकर ही अपने परिवार को और समाज को बेहतर किया जा सकता है, इसी सोच के साथ योगा प्रशिक्षक स्वाति झा से महिलाएं योगा के प्रशिक्षण लेते है,इस के तहत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशेष आयोजन हुआ। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 20 2023, 19:30

कटिहार में आज आयशा मोटर्स के द्वारा हीरो की नई बाइक पैशन प्लस को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया लॉन्च

कटिहार : शहर में आज आयशा मोटर्स के द्वारा हीरो की नई मोटरबाइक पैशन प्लस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद तथा कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुई नई मोटरबाइक पैशन प्लस का प्रमोशन लांच किया।  

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि BS-6 की नई टेक्नोलॉजी से बनी पैशन प्लस आम लोगों को काफी पंसद आएगी। उन्होंने कहा कि यह आमलोगों के बजट में भी आएगा। 

वहीं कम्पनी के मुख्य प्रबंधक शक्तिवर्धन ने कहा कि इस नई टेक्नोलॉजी की मोटर बाइक के आने से खासकर मध्यमवर्गीय लोगों को काफी फायदा होगा जिनके आय के स्रोत कम है । ऐसे ही लोगों को देखते हुए इस मोटरबाइक को बाजार में उतारा गया है। निश्चित तौर पर हीरो की इस बाइक के बाजार में आने से कम्पनी को भी काफी फायदा होगा और इसकी बिक्री में भी तेजी आएगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 20 2023, 16:57

कटिहार रेल पुलिस ने एनजीपी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया भारी मात्रा में अफीम

कटिहार : जिले में अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई है। अफीम की यह खेफ एनजीपी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार रेल पुलिस ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर बरामद किया है।

रेल एसपी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि ट्रेन में मादक पदार्थ के खेप लाया जा रहा है।

उक्त सूचना पर कटिहार स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही जब तलाशी लिया गया तो नशे की खेप को बरामद किया गया है। D-2 बोगी में एक बैग में लगभग 18 किलो 150 ग्राम के इस खेप को रखा गया था। जिसे रेल पुलिस ने बरामद किया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 20 2023, 16:54

बरमसिया जगन्नाथ मंदिर कमेटी द्वारा निकाला गया भव्य रथ यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कटिहार : जिले के बरमसिया जगन्नाथ मंदिर कमेटी द्वारा भव्य रथ यात्रा निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

कटिहार शहर के बरमसिया मोहल्ले में जगन्नाथ मंदिर स्थित है और वर्षों से इस मंदिर से जगन्नाथ मंदिर से उड़ीसा पुरी के तर्ज पर रथ यात्रा निकालने की परंपरा है। 

इसी परंपरा को निर्वाह करते हुए कटिहार जगन्नाथ मंदिर कमेटी द्वारा रथ यात्रा निकाला गया है। जहां भगवान जगन्नाथ अपने भाई और बहन के साथ शहर भ्रमण के निकले हैं। बड़ी संख्या में लोग इस रथ यात्रा के साथ सड़कों पर है।  

पूरे शहर में इसे लेकर भक्ति का भव्य नजारा है। प्रशासनिक स्तर पर भी तमाम व्यवस्था किया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 20 2023, 15:43

महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने एमजी रोड का फीता काटकर किया जनता को समर्पित

कटिहार : नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे कटिहार शहर के महत्वपूर्ण सड़क एमजी रोड का निर्माण कार्य समाप्त होने पर महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने इस सड़क का फीता काटा जिसके बाद इस सड़क को आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया है।

बताते चलें कि कई दिनों तक एमजी रोड में बनाए जा रहे सड़क का कार्य चल रहा था करोड़ों की लागत से बनाए गए सड़क के बन जाने से शहर वासियों को बरसात के मौसम में जल जमाव से निजात मिलेगा साथ ही यह मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के साथ है ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य से शहर की रौनक बढ़ेगी और वासियों को आवागमन में किसी भी तरह की अब कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र वासियों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है। जिसको लोगों के लिए आज से खोल दिया गया है ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

वहीं विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बताया कि अभी यह सड़क का पूर्ण रूप से उद्घाटन नहीं किया गया है। सड़क में अभी भी बहुत कार्य बची हुई है जिसको पूर्ण कर उन्हें भव्य रुप से इस शहर को सजाया जाएगा और लोगों के लिए यह मुख्य सड़क को समर्पित किया जाएगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 20 2023, 11:15

*युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कटिहार, कही यह बात* कटिहार : युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव कटिहार पहुंचे। जहां उन्होने पार्ट

बैठक के बाद राजेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना से जुड़े सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए युवा राजद संकल्पित है।  

कटिहार में भी इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि समाज के आखिरी व्यक्ति तक जाति जनगणना से जुड़े समाज को क्या लाभ मिलेगा इस बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके।

कटिहार से श्याम