saraikela

Jun 24 2023, 20:20

26 जून को नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन

सरायकेला : आगामी 26 जून 2023 सोमवार को ऑटो क्लस्टर स्थित सभागार में पूर्वान्ह 11:00 बजे वर्ल्ड ड्रग डे के अवसर पर नारको कोऑर्डिनेशन सेंटर एवं नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में आप सभी मीडिया बंधु सादर आमंत्रित हैं।

saraikela

Jun 24 2023, 19:38

कोल्हान : चाईबासा में चल रहा है अवैध नकली शराब बनाने का गोरख धंधा


चाईबासा:कोल्हान के चाईबासा और आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब बनाने का गोरख धंधा जोरों से चल रहा है। उत्पाद विभाग को मिली सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने एक वाहन से नकली शराब बनाने के लिए ले जाए जा रही बोतल ।

 अलग-अलग कंपनी के ढक्कन और शराब की कंपनी के लेबल बरामद किए हैं ।

मद उत्पाद विभाग पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वही पत्रकारों से बात करते हुए मद उत्पाद विभाग के थाना अधीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि बीते कई दिनों से चाईबासा और आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब बनाई जा रही है इसको लेकर छापेमारी की जा रही थी वही उन्हें सूचना मिली कि आज शनिवार को एक गाड़ी में बोतल ढक्कन और लेबल लेकर ले जाया जा रहा है।

 उसे सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए कमरहातू के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने एक गाड़ी के चालक सह चालक और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।

 यह लोग नकली शराब बनाने के लिए बॉटल लेबल और ढक्कन लेकर एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई कर रहे थे ताकि नकली शराब बनाकर बाजार में इसकी बिक्री की जा सके।

saraikela

Jun 24 2023, 10:57

सरायकेला : टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक में हुआ टक्कर, कार चालक घायल, भेजा गया अस्पताल स्थिति गंभीर।

सरायकेला : जिले के टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर रामेश्वरम फ्लैट के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जहां होंडा अमेज गाड़ी संख्या Jh05CQ/9536 सड़क पर खड़ी ट्रक संख्या Jh01AD/1445 से पीछे से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक को गंभीर चोट लगी है . चालक की पहचान 38 वर्षीय श्यामलाल महतो के रूप में हुई जो टाटा स्टील में कार्यरत है .वह कदमा में रहता है और अपने पैतृक घर बड़काटांड़ से वापस कदमा जमशेदपुर जा रहा था.

 इसी बीच गाड़ी चलाते हुए सामने खड़े ट्रक को देखकर उसका नियंत्रण अचानक खो गया और वह सीधे जाकर ट्रक से टकरा गया. 

स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को बुलाकर चालक को उचित उपचार के लिए TMH अस्पताल भेजा गया है प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है.

saraikela

Jun 23 2023, 21:32

महामहिम राष्ट्रपति से 18 जुलाई 2023 को भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सराईकेला उपायुक्त होंगे सम्मानित


सरायकेला : महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा आगामी 18 जुलाई 2023 को सरायकेला खरसावां जिले के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल को विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण भी पहुंच चुका है। यह सम्मान भू अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मार्डनाइजेशन करने पर दिया जा रहा है। 

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल को सम्मान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के बेहतर प्रदर्शन के लिए करेंगे।

ज्ञात हो कि भू अभिलेखों का बेहतर ढंग से डिजटलाइजेशन और मार्डनाइजेशन करने पर झारखंड के कुल 9 जिलो के उपायुक्त को सम्मानित किया जाना है जिसमें सरायकेला खरसावां जिला भी शामिल है। इस संबंध में आज विभागीय सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई।

saraikela

Jun 23 2023, 20:01

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई द्वारा आज डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान द्वारा कॉलेज लुपुंगड़ीह परिसर में आज डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

उस दौरान सभी कर्मचारियों ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया ।इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे।

 उन्होने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। इस सरकार में वे वित्तमन्त्री बने। इसी समय वे सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए और हिन्दू महासभा में सम्मिलित हुए।

मुस्लिम लीग की राजनीति से बंगाल का वातावरण दूषित हो रहा था। वहाँ साम्प्रदायिक विभाजन की नौबत आ रही थी।

 साम्प्रदायिक लोगों को ब्रिटिश सरकार प्रोत्साहित कर रही थी। ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्होंने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया कि बंगाल के हिन्दुओं की उपेक्षा न हो। अपनी विशिष्ट रणनीति से उन्होंने बंगाल के विभाजन के मुस्लिम लीग के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। 

1942 में ब्रिटिश सरकार ने विभिन्न राजनैतिक दलों के छोटे-बड़े सभी नेताओं को जेलों में डाल दिया।

डॉ॰ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन सम्बन्धी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों से थी। वे मानते थे कि आधारभूत सत्य यह है कि हम सब एक हैं। हममें कोई अन्तर नहीं है। 

हम सब एक ही रक्त के हैं। एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। परन्तु उनके इन विचारों को अन्य राजनैतिक दल के तत्कालीन नेताओं ने अन्यथा रूप से प्रचारित-प्रसारित किया। बावजूद इसके लोगों के दिलों में उनके प्रति अथाह प्यार और समर्थन बढ़ता गया। अगस्त, 1946 में मुस्लिम लीग ने जंग की राह पकड़ ली और कलकत्ता में भयंकर बर्बरतापूर्वक अमानवीय मारकाट हुई। उस समय कांग्रेस का नेतृत्व सामूहिक रूप से आतंकित था।संस्थान में मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , बिमल ओझा ,हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, , गोराब महतो, आदि मौजूद थे।

saraikela

Jun 23 2023, 19:20

, ,सरायकेला-समाहरणालय परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन,फरियादियों के कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट हुआ निराकरण


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

 इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, स्थापना समिति सम्बन्धित, आपूर्ति विभाग सम्बन्धित, आपसी बटवारा, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले समेत विभन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया। 

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में राजनगर प्रखंड से दिव्यांग लाभुक श्री विजय रजक, यदुनाथ साहू एवं किशन मुखी पहुंच उपायुक्त को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कल्याणकारी योजनाओं के लाभ एवं आवास योजना का लाभ प्रदान करने संबंधित आवेदन दिए। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्रदान करने, इन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा आवश्यकतानुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से लाभान्वित करने के निदेश दिए।

saraikela

Jun 23 2023, 18:55

परम्परा के अनुसार ग्राम देवता व बाबा तिल्ला का ग्रामीणों ने किया पूजा

सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखण्ड के तिल्ला पंचायत के तिल्ला गांव में अम्बुवाची के सुअवसर पर प्राचीन कालीन परंपरा के साथ आज ग्राम देवता , श्री श्री बाबा तिल्ला पाठ एवं बाबा धर्म पाठ का पुजा अर्चना किया गया। 

ग्रामीण पुजारी (लाया ) द्वारा ईस बर्ष अच्छी पानी और धान की फसल उत्पादन हो जिसको देखते हुए। ग्राम देवता से ग्रामीणों ओर पुजारी ने मन्नत मांगे गए ।

 बड़े धूमधाम के साथ ग्राम देवता की पूजा अर्चना किया गया।इस अवसर पुजारी के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Jun 23 2023, 17:19

ओलंपिक दिवस पर जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का किया गया आयोजन


सरायकेला :-अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में विभिन्न खेल संगठनों द्वारा ओलंपिक रेस का आयोजन किया गया। यह रैली इंडोर स्टेडियम से निकली और सरायकेला के विभिन्न मार्गो से गुजरकर बिरसा स्टेडियम सरायकेला पहुंची। 

इससे पूर्व रैली का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने किया। रन फॉर ओलिंपिक के नाम से आयोजित इस रेस का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जिले के खेल प्रतिभाओं को ओलंपिक के लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। वहीं समापन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा की सरायकेला- खरसावां जिले की खेल प्रतिभाएं अपनी पहचान और राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने के परम लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी।

 उन्होंने सभी खेल संगठनों को एक मंच पर पाकर उसकी सराहना की और एवं जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

saraikela

Jun 23 2023, 10:36

सरायकेला : धू-धू कर जला इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम सारी गाड़ीया जलकर स्वाहा।


सरायकेला :- जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदु गाछ के समीप स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो के शोरूम में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरे शोरूम को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। जिससे शोरूम में रखे सारे वाहन जलकर राख हो गए। 

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग काफी भयावह बनी हुई है।

फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

saraikela

Jun 22 2023, 19:58

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऐ आजसू ने मनाया स्थापना दिवस,मिशन 2024 को लेकर की शंखनाद

सरायकेला : आजसू ने इस बार ऐतिहासिक रूप से स्थापना दिवस मनाया, जिसकी चर्चा पूरे राज्य में हो रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एक साथ ईचागढ़ विधानसभा के चारों प्रखंड में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर आजसू ने मिशन 2024 की शंखनाद कर दी।

इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के जनता की सेवा करना तथा राजनीतिक नेतृत्व तैयार करना मेरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ मेरा जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है। यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा, पर्यावरण संरक्षण और राजनीतिक नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हरेलाल महतो ने कहा आजसू के स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज, पर्यावरण संरक्षण और राजनीतिक नेतृत्व विकास का संकल्प लिया गया और इसी आधार पर कार्यक्रम किए गए।

स्थापना दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय में मेगा स्वास्थ्य शिविर तथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आजसू नेताओं तथा कार्यकर्ताओं सर्वप्रथम आजसू संस्थापक शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य शिविर में 563 मरीजों का स्वास्थ्य जांच हुआ तथा मरीजों को दवा वितरण किया गया। वहीं, 76 लोगों का नेत्र जांच हुआ। जबकि, रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, लक्ष्मीकांत महतो, माधव सिंह मुंडा, दिलीप प्रमाणिक, नंदन कुंज पात्र, सुसेन महतो, बृहस्पति महतो, रामप्रसाद महतो, शंकर मंडल, रुम्पा मंडल, कालू अंसारी, भूषण महतो पीयूष दत्ता, सौभिक हालदार आदि मौजूद थे।

स्थापना दिवस के अवसर पर नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित पार्टी कार्यालय में एच एल एम निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ हुआ। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ आजसू नेताओं ने शिक्षित समाज निर्माण करने को लेकर चर्चा की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, ग्रामप्रधान बैद्यनाथ महतो, भगीरथ दास, अमूल्य महतो, दिगम्बर सिंह, दुर्योधन गोप, सुलोचना प्रमाणिक, रमापति महतो, आलोक कुमार, महेश्वर कुमार, बादल महतो, अंजय महतो आदि मौजूद थे।

पर्यावरण संरक्षण उद्देश्य से आजसू पार्टी की ओर से कुकडू प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित शहीद अजित महतो - धनंजय महतो के स्मृति में दो पौधरोपण किया गया। केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद अजित - धनंजय महतो को माल्यार्पण किया। वहीं, हरेलाल महतो ने शहीद के प्रतिमा के समक्ष दो छायादार पौधा लगाया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सुनील महतो, गोरा चांद सिंह मुंडा, बादल महतो, बिष्णु महतो, धनंजय कुमार, रामभजन कुमार, निवास महतो, गौरांग महतो, महेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

उधर, ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद गांव से हर घर आजसू का झंडा लगाने का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ पिलीद गांव का भ्रमण किया और घर - घर आजसू का झंडा फहराया। इस अवसर पर पिलीद गांव में संकल्प सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि 35 साल से स्थानीय नेतृत्व को अवसर नहीं मिला है, जिसके कारण ईचागढ़ विधानसभा एक पिछड़े क्षेत्र की गिनती में आया है। वर्तमान समय में क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो रहा है जो कि दुर्भाग्य की बात है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, गुरुपद सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, दुर्योधन गोप, योगेंद्र महतो, गुरुचरण महतो, शिवचरण महतो, निर्मल गोराई, तपन उरांव, दामोदर सिंह मुंडा, तुलसी महतो, मनोरंजन ठाकुर, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, श्रीकांत महतो, अनाथ महतो, अजित प्रमाणिक, देबू गोराई,जीतू राम महतो आदि मौजूद थे।