*मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

भदोही। रिलायंस ट्रेंड्स यूपी बोर्ड, सीबीआई बोर्ड, हाईस्कूल, और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जनों से अधिक होनहार छात्राओं को मेडल पहना व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता व विशिष्ट अतिथि नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत माल्यार्पण किया गया।‌

मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किए। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने मेधावियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। कहा‌ कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। मेहनत हमेशा रंग लाती है। संघर्ष जितना कठिन होगा। मंजिल उतनी ही आसानी होगी।

नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और लगातार मेहनत करने की सलाह दी। रिलायंस मैनेजर विकास उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीएल पाल ने किया। इस दौरान प्रमुख रुप से गौतम, राजेन्द्र,आरपी सिंह, आलोक, अनिल, समेत कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

*संचालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा, जांच तेज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर के लिप्पन चौराहे पर रिफिलिंग की दुकान में विस्फोट के मामले में आखिरकार शुक्रवार को संचालक शमशेर खां के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृत युवक के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की।

जांच आगे बढ़ने पर मुकदमे की धाराएं बढ़ाई जाएगी।बृहस्पतिवार को दोपहर में लिप्पन चौराहे पर शमशेर खां की आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नाइट्रोजन गैस की दुकान में विस्फोट हो गया था। जिसमें जलालपुर निवासी असगर अली का 24 वर्षीय पुत्र शेरू की मौत हो गई। पहले दिन तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस शांत रही, लेकिन शनिवार को युवक के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 304ए के तहत संचालक शमशेर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि संचालक पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी शुरूआती जांच के आधार पर केस दर्ज किया गया है। दूसरे विभागों की जांच रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जा सकेगी।भदोही में सिलेंडर फटने की घटना से एक बार फिर से जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा है। जिस दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, उसका लाइसेंस 2008 में ही समाप्त हो गया। उसके बाद से अबतक लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया गया।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया। जिससे यह हादसा हुआ और एक की मौत हो गई। अग्निशमन से लेकर श्रम विभाग के अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व भी भदोही नगर, चौरी और गोपीगंज में सिलेंडर फटने की घटनाएं हो चुकी है।

*इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट इंम्प्रूवमेंट - कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा 15 जुलाई को आठ बजे सुबह से लेकर सवा 11 बजे दिन तक चलेगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे से लेकर सवा पांच बजे शाम तक होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि परीक्षा केंद्र विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ज्ञानपुर को बनाया गया है। कहा कि परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट इन से प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

*मौसम में बदलाव सेहत पर भारी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में बीते दो दिनों से मौसम के उतार- चढ़ाव का असर लोगों को सेहत पर भी पड़ने लगा है। अस्पतालों में पहले जैसी भीड़ तो नहीं दिख रही, लेकिन जो मरीज पहुंच रहें हैं। उनमें ज्यादातर बुखार, सर्दी और उल्टी - दस्त से पीड़ित हैं।

चिकित्साल्य में मरीजों का दबाव कम होने के बाद भी विभागीय लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। कहीं सेंटर से चिकित्सक गायब रहते हैं तो कहीं मरीजों को एक्स-रे अल्ट्रासाउंड के लिए आठ- आठ किमी चक्कर लगाना पड़ रहा है। शनिवार को जिले की तीन प्रमुख चिकित्सालयों में लगभग 1108 मरीजों की ओपीडी हुई।

जिले बीते दो-तीन सप्ताह की भीषण गर्मी के बाद दो दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे बदलते मौसम के बीच उसम बढ़ी है। ऐसे में लोगों अपच की शिकायत के साथ - साथ उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत मिल रही है। शनिवार को तीन चिकित्सालय में मिलाकर 1108 मरीजों को ओपीडी हुई।

*630 केवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के पुलिस चौकी के सामने लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के कारण जल गया। स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी ठीक करने की कवायद की गई जो सफल भी रही लेकिन ओवरलोड के कारण दोबारा फूंक उठा। इससे मोहल्ले में तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है।

नगर में राजमार्ग,सदर महाल व खड्हपट्टी महाल में बिजली की आपूर्ति करने वाला पुलिस चौकी के सामने लगा 630 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया। पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर से एक फेस से की आपूर्ति बंद हो गई थीबुधवार की देर रात गड़बड़ी ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन तकनीकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। मामले में विभाग के कर्मचारी तीन दिनों से अनवरत समस्या के निस्तारण का प्रयास कर रहे थे।

बहरहाल मामले में विद्युत कर्मियों के अनुसार ट्रांसफार्मर के जल जाने के बात सामने आई। उक्त ट्रांसफार्मर से ही पालिका के दो ट्यूबवेल भी जुड़े हैं। जिससे क‌ई मोहल्ले मेंपेजयल की भी समस्या बनी हुई है। वहीं इस भीषण गर्मी में विद्युत की समस्या को लेकर मोहल्लेवासी परेशान हैं। चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता से मिलकर मोहल्ले के लोगों समाधान की मांग की‌ है। साथ ही खड़हट्टी मोहाल के लिए एक 400 केवीए की ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही है।

*दो से तीन में झमाझम बारिश के आसार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।महीनों से गर्मी व हीटवेव की मार झेल रहे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद में मानसून की एंट्री आज यानी 24 जून शनिवार को हो रही है। इसके कारण आगामी दो से तीन दिनों तक हल्की से लेकर झमाझम बारिश कालीन नगरी में होंगी। मौसम विभाग ने राहत भरी खबर शुक्रवार की शाम को जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून 23 जून को झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी उत्तर में प्रवेश कर गया है। जिसके कारण सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बलिया, में बारिश की उम्मीदें हैं। जनपद में शनिवार को मानसून प्रवेश करेगा। दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होगी।

*उत्तर प्रदेश में मानसून 27 तक बारिश का रहेगा सिलसिला*

नितेश श्रीवास्तव

दक्षिणी पश्चिमी मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय चक्र से पांच दिन की लेटलतीफी के साथ आखिरकार बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में पहुंच गया। पिछले साल प्रदेश में एक जुलाई को मानसून पहुंचा था। गोरखपुर सहित आसपास के इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। वैसे राज्य में गोरखपुर के दाखिल होने की सामान्य तारीख 18 जून है।

बृहस्पतिवार को मानसून की ट्रफ लाइन रत्नागिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, सिद्धार्थनगर होकर गुजर रही थी। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में मानसून लखनऊ और आसपास के इलाकों में पहुंच जाएगा। शनिवार को तो हल्की बारिश है।‌ मगर उसके बाद रविवार और सोमवार को दिन सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों में सामान्य से भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आगे बढ़ रहा है।मौसम विभाग ने बताया कि मानसून 23 जून को झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी उत्तर में प्रवेश कर गया है। जिसके कारण सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बलिया, में बारिश की उम्मीदें हैं। जनपद में शनिवार को मानसून प्रवेश करेगा। दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होगी।

*शनिवार तक पूरे प्रदेश में मानसूनी झमाझम के आसार*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

बिहार के कुछ दिनों से ठिठके दक्षिण पश्चिमी मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले 48 घंटों ( शनिवार तक) इसके पूरे प्रदेश में प्रवेश कर जाने की संभावना जताई है। केंद्र वैज्ञानिकों अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, व पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों को भिगोते हुए बिहार में आगे बढ़ा है।

आज से दो दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

प्रदेश में आगामी 28 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

*स्टीमर न चलने से मोटरबोट संचालक वसूल रहे मनमाना किराया*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। रामपुर और धनतुलसी-डेंगुरपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुलों के टूटते ही लोगों को गंगा पार आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गंगा के जल स्तर में कमी और टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने से नि:शुल्क स्टीमरों का संचालन नहीं हो सका है। ऐसे में यात्री मोटरबोट के सहारे पार हो रहे हैं। यात्रियों का आरोप है कि मोटरबोट संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।रामपुर और धनतुलसी गंगा घाट पर हर साल हजारों रुपये खर्च कर पीडब्ल्यूडी की ओर से पीपा पुल का निर्माण होता है।

मानसून सीजन को देखते हुए गंगा दशहरा के बाद पुलों को तोड़कर आवागमन बाधित कर दिया जाता है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से ही यात्रियों की सहूलियत के लिए नि:शुल्क स्टीमर का संचालन कराया जाता है। हालांकि इस बार अब तक स्टीमर का संचालन नहीं हो सका है। विभाग के अनुसार गंगा का जलस्तर कम होने के कारण स्टीमर के संचालन में कठिनाई आ रही है। वहीं विभाग की ओर से स्टीमर संचालन के लिए ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। स्टीमर संचालित न होने का फायदा मोटर बोट संचालक उठा रहे हैं।

यात्रियों का आरोप है कि गंगा पार कराने के लिए मोटरबोट संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। रामपुर घाट पर पहुंचे मनोज, सूबेदार, रंगबहादुर ने बताया कि वह प्रतिदिन गंगा पार कर हाईवे पहुंचते हैं। मोटर बोट संचालक आर-पार कराने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ऐतराज जताने पर पार उतारने से मना कर देते हैं।

सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अंशू मिश्रा ने कहा कि जल स्तर कम होने से स्टीमर संचालन में समस्या हो रही है। इसके चलते चार मोटर बोट की व्यवस्था की गई है। स्टीमर संचालन के लिए ई-टेडरिंग की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरा होते ही स्टीमर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मोटर बोट संचालकों के सवाल पर कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।

*मंगलसूत्र-झुमका झपट कर भागे बाइक सवार*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर-बड़ागांव सीमावर्ती मार्ग पर बाइक सवार उचक्के बृहस्पतिवार को मायके जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र और कान से झुमका झपट कर फरार हो गए। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। शकुंतला पांडेय निवासी सरसरा-बरसठी जौनपुर ने आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार को भतीजे साहिल के साथ बाइक से मायका बड़ागांव जा रही थीं।

सीमावर्ती मार्ग नथईपुर-बड़ागांव मार्ग पर पहुंची थीं। उसी समय एक बाइक पर सवार तीन उचक्के मंगलसूत्र, झुमका झपट कर भागने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक उचक्के काफी दूर निकल गये थे। शोरगुल मचाने पर जुटे ग्रामीणों को आपबीती सुनाई। तब कुछ लोगों ने उचक्कों का पीछा किया, लेकिन असफल रहे। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि मामले में तीन अज्ञात बाइक सवारों को नामजद किया गया है।