*मौसम में बदलाव सेहत पर भारी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बीते दो दिनों से मौसम के उतार- चढ़ाव का असर लोगों को सेहत पर भी पड़ने लगा है। अस्पतालों में पहले जैसी भीड़ तो नहीं दिख रही, लेकिन जो मरीज पहुंच रहें हैं। उनमें ज्यादातर बुखार, सर्दी और उल्टी - दस्त से पीड़ित हैं।
चिकित्साल्य में मरीजों का दबाव कम होने के बाद भी विभागीय लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। कहीं सेंटर से चिकित्सक गायब रहते हैं तो कहीं मरीजों को एक्स-रे अल्ट्रासाउंड के लिए आठ- आठ किमी चक्कर लगाना पड़ रहा है। शनिवार को जिले की तीन प्रमुख चिकित्सालयों में लगभग 1108 मरीजों की ओपीडी हुई।
जिले बीते दो-तीन सप्ताह की भीषण गर्मी के बाद दो दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है। शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे बदलते मौसम के बीच उसम बढ़ी है। ऐसे में लोगों अपच की शिकायत के साथ - साथ उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत मिल रही है। शनिवार को तीन चिकित्सालय में मिलाकर 1108 मरीजों को ओपीडी हुई।
Jun 24 2023, 12:48