*630 केवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के पुलिस चौकी के सामने लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी के कारण जल गया। स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी ठीक करने की कवायद की गई जो सफल भी रही लेकिन ओवरलोड के कारण दोबारा फूंक उठा। इससे मोहल्ले में तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है।
नगर में राजमार्ग,सदर महाल व खड्हपट्टी महाल में बिजली की आपूर्ति करने वाला पुलिस चौकी के सामने लगा 630 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया। पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर से एक फेस से की आपूर्ति बंद हो गई थीबुधवार की देर रात गड़बड़ी ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन तकनीकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। मामले में विभाग के कर्मचारी तीन दिनों से अनवरत समस्या के निस्तारण का प्रयास कर रहे थे।
बहरहाल मामले में विद्युत कर्मियों के अनुसार ट्रांसफार्मर के जल जाने के बात सामने आई। उक्त ट्रांसफार्मर से ही पालिका के दो ट्यूबवेल भी जुड़े हैं। जिससे कई मोहल्ले मेंपेजयल की भी समस्या बनी हुई है। वहीं इस भीषण गर्मी में विद्युत की समस्या को लेकर मोहल्लेवासी परेशान हैं। चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता से मिलकर मोहल्ले के लोगों समाधान की मांग की है। साथ ही खड़हट्टी मोहाल के लिए एक 400 केवीए की ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही है।
Jun 24 2023, 12:43